Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Movie review  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देशभक्ति के प्लॉट पर एक बेजान फिल्म है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ 

देशभक्ति के प्लॉट पर एक बेजान फिल्म है ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ 

क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरेगी अमिताभ और आमिर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री? 

स्तुति घोष
मूवी रिव्यू
Updated:
क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी अमिताभ और आमिर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री? 
i
क्या दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी अमिताभ और आमिर की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री? 
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

समुद्री डाकुओं से भरे बड़े-बड़े जहाजों को बड़ी स्क्रीन पर इधर-उधर डोलते हुए देखकर हैरान-परेशान दर्शकों को ‘लाइफ जैकेट’ की जरूरत महसूस होती है.

असल में यह कहना गलत होगा. ट्रेलर में हमें सही चेतावनी दी गई थी कि फिल्म में कैसी-कैसी अजीबोगरीब चीजें देखने को मिल सकती हैं. अगर इस फिल्म में कुछ ऐसा है जो हमारे शक को यकीन में बदलती है, तो वो ये है कि- महज स्टाइल से कमजोर कहानी के कमी की भरपाई नहीं की जा सकती.

कमजोर कहानी ने दर्शकों की उम्मीद पर पानी फेरा

अमिताभ बच्चन और आमिर खान को पहली बार एक साथ देखने की चाहत बहुत से एडवांस बुकिंग करवा सकती है, बहुत से फैन्स को आकर्षित कर सकती है. लेकिन जब दर्शकों की भीड़ थियेटर में पहुंचती है, तो उसे एक अच्छी कहानी के साथ ऐसा कुछ चाहिए, जो उन्हें फिल्म के साथ बांधे रखे. इसे एक पीरियॉडिक ड्रामा में शॉर्ट्स पहने कैॉटरीना कैफ के आइटम डांस से हासिल नहीं किया जा सकता है.

फर्स्ट हाफ में किरदारों की ग्रांड एंट्री होती है. नैरेटर हमें रौनकपुर से रूबरू करवाता है. ये एक छोटी सी रियासत है, जो ब्रिटिश हुकूमत से जंग लड़ रही है. अमिताभ बच्चन 'आजादी', 'सपने' और 'भरोसे' की बातें करते हैं. यह एक रहस्यमय पॉजिटिव किरदार है और हमें रोमांचित करता है.

इसके बाद आमिर खान जल्द ही अपनी मुस्कान के साथ एंट्री करते हैं. उनकी आंखों में एक शरारती चमक है और जुबां पर डायलॉग - "मेरी फितरत में धोखा है." वो ब्रिटिशों के खिलाफ लड़ाई में मदद करने की पेशकश करता है. लिहाजा, हम जान जाते हैं कि यही वो अच्छा 'ठग' है.

ये भी पढ़ें - ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ ने तो लोगों को ठग लिया

कैटरीना कैफ को बनावटीपन से दूर रखा गया है. वो ‘सुरैया’ है जो खुशी से डांस करती है. कैटरीना बखूबी ‘चिकनी चमेली’ को दोहरा सकती थीं, और कोई भी शिकायत नहीं करता !  फातिमा सना शेख ने एक जबरदस्त फाइटर का किरदार निभाया हैं. उनकी एक्टिंग दमदार है.  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्क्रीन पर अमिताभ की मौजूदगी से ज्यादा खुशी नहीं

ईमानदारी से कहा जाए तो अमिताभ बच्चन की स्क्रीन पर मौजूदगी हमें ज्यादा खुश नहीं करती है. फिल्म आगे बढ़ने के साथ उनके किरदार को बर्दाश्त करना मुश्किल होता जाता है.

फिल्म का सेकंड हाफ एक के बाद एक कई एक्शन सीक्वेंस से भरपूर है.अचानक से फिरंगी की सोच बदल जाती है. खुदाबख्श बेबीसिटिंग के काम में वापस लग जाते हैं. जफीरा को कभी बड़ा होने की इजाजत नहीं दी जाती, और सुरैया का इस्तेमाल केवल ग्लैमर एलिमेंट लाने के मकसद से किया जाता है.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में इस्तेमाल हुए 3D ग्राफिक्स और स्पेशल इफेक्ट्स में ऐसा कुछ नयापन नहीं है, जिसे हमने पहले न देखा हो. क्रूर ब्रिटिश हुकूमत से लड़ने की कहानी किसी भावना को नहीं छू पाती.  

आकर्षक कॉस्ट्यूम्स में आमिर और अमिताभ को बड़ी स्क्रीन पर एक साथ देखने के अलावा, हमें कहानी के साथ खुद को जोड़े रखने की कोई खास वजह नजर नहीं आती. डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य ने आखिरी बार धूम 3 बनाई थी. लेकिन इस फिल्म में उन्होंने निराश किया. दर्शकों को विवेक से काम लेने की सलाह दी जाती है.

5 में से 1 क्विंट!

ये भी पढ़ें - ‘नमस्ते इंग्लैंड’ को दूर से नमस्ते, न कोई लॉजिक न अच्छा सिनेमा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Nov 2018,07:05 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT