दिवाली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. आमिर खान, कटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को लोगों ने खास पसंद नहीं किया है. फिल्म 8 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई.
इस फिल्म के शुरुआती रिव्यू बहुत ही खराब सुनाई पड़ रहे हैं. ये फिल्म विजय कृष्ण आचार्य ने डायरेक्ट की है.
ये रहे कुछ ट्विटर के रिएक्शन
‘फिल्म देखने के बाद बड़ी निराशा हुई: फिल्म क्रिटिक’
सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ा
TOH मेरे लिए यादगार सफर: आमिर
बॉलीवुड स्टार आमिर खान का कहना है कि 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के साथ जो भी हो वह उससे संतुष्ट होंगे क्योंकि उन्हें लगता है कि टीम ने फिल्म में अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और इसमें काम करना मजेदार रहा. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' इस गुरुवार को रिलीज हुई है. उन्होंने कहा, "हमने बहुत प्यार और प्रयास से फिल्म बनाई है और हमें आशा है कि आपको मजा आएगा"
यह संदेश बुधवार देर रात सोशल मीडिया पर एक लंबे चौड़े पोस्ट का हिस्सा है, जिसमें आमिर ने अभिनेताओं, निर्माताओं, निर्देशक और तकनीकी कर्मचारियों समेत पूरी टीम का आभार जताया. आमिर ने कहा, "यह फिल्म एक ऐसा सफर था, जो मेरे लिए बहुत ही विशेष और यादगार रहा. आप सभी ने बहुत ही बढ़िया काम किया है और मैं इस टीम का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं."
अभिनेता ने कहा, "हमें कुछ नहीं पता कि फिल्म कितनी सफल साबित होगी, लेकिन फिल्म के भाग्य को अलग रखते हुए मैं इन दो वर्षो के लिए सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं. मुझे लगता है कि सभी संतुष्ट होंगे क्योंकि हमने हमारा सर्वश्रेष्ठ दिया है." 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में आमिर पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ कार्य कर रहे हैं. फिल्म में कटरीना कैफ के अलावा फातिमा सना शेख भी मुख्य भूमिका में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)