Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'Naatu Naatu' की हिंदुस्तान से लेकर जापान तक धूम, वीडियो और मीम्स वायरल

'Naatu Naatu' की हिंदुस्तान से लेकर जापान तक धूम, वीडियो और मीम्स वायरल

Naatu Naatu: RRR की गोल्डन ग्लोब्स जीत को लोग खास अंदाज में कर से रहे सेलिब्रेट

क्‍व‍िंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>लॉरेल और हार्डी  नाटू-नाटू सॉन्ग पर डांस स्टेप वायरल.</p></div>
i

लॉरेल और हार्डी नाटू-नाटू सॉन्ग पर डांस स्टेप वायरल.

(फोटोःअलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

तेलुगु फिल्म ‘आरआरआर’ (RRR) के लिए 10 जनवरी का दिन बेहद खास रहा. फिल्म के नाटू-नाटू सॉन्ग ने 80वें गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड 2023 में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल की. तबसे 'नाटू नाटू' का सोशल मीडिया पर खूब चल रहा है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक खुशियां मनाई जा रही हैं. यहां तक, उत्तर प्रदेश पुलिस से लेकर आम आदमी पार्टी तक अनोखे अंदाज में बधाईयां दे रहे हैं, जो वायरल हो रहा है. इस गाने परतमाम रील्स भी बन रहे हैं.

बता दें कि इन दिनों अमेरिकी कॉमेडियन स्टेन लॉरेल और ओलिवर हार्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में स्टेन लॉरेल और ओलिवर हार्डी के डांस स्टेप्स को नाटू-नाटू सॉन्ग के साथ एंबेड किया गया है जो काफी धांसू है. वहीं इस वीडियो को देख लोग काफी तारीफ कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने ‘आरआरआर’ की ऐतिहासिक जीत के बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो नाटू-नाटू सॉन्ग पर डांस कर रहे हैं. बता दें कि टाइगर श्रॉफ ने गुरुवार को ये डांस वीडियो शेयर किया. वीडियो में टाइगर ने पैंट्स के साथ स्लीवलेस ब्लैक टी-शर्ट पहनी है. वीडियो में वो नाटू-नाटू सॉन्ग के हुक स्टेप्स को करते नजर आ रहे हैं.

इतना ही नहीं ‘नाटू-नाटू पर मां बेटे की जोड़ी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है जो इंस्टाग्राम lohi_ravi नाम के हैंडल पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में दोनों ने ‘नाटू-नाटू’ पर एक साथ कमाल का डांस किया. इस वीडियो को देख लोग खूब ताारीफ कर रहे हैं. अब तक वीडियो को 82,930 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मेयो नाम का एक जापानी यूट्यूबर फिल्म के 'नातू नातू' नाचो-नाचोः सॉन्ग पर डांस करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूट्यूबर ने कैप्शन में लिखा है, 'रामचरण और एसएस राजमौली के साथ इंटरव्यू के बाद, हम जापान में आरआरआर की रिलीज के लिए काफी एक्साइटेड हो गए और घर वापस जाते समय एक और वीडियो बनाया.'

इस बीच 'नाटू नाटू' गाने को गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिलने पर टीम 'आरआरआर' को उत्तर प्रदेश पुलिस का बधाई संदेश वायरल हो रहा है. ये संदेश लोगों को 'सड़क सुरक्षा के सुनहरे वैश्विक नियमों' (गोल्डन ग्लोब रूल्स) की भी याद दिला रहा है. यूपी पुलिस ने ट्विटर पर एक क्रिएटिव पोस्ट के RRR को परिभाषित किया - 'सड़क पर लाल बत्ती का सम्मान करें' (रेस्पेकट द रेड लाइट ऑन दे रोड).

इतना ही नहीं RRR पोस्टर के साथ यूपी पुलिस ने अपने कैप्शन में गोल्डन ग्लोब विजेता गीत 'नाटू नाटू' का भी इस्तेमाल किया है. कैप्शन में लिखा - 'द नॉमिनेशन गोल्डन ग्लोब रूस ऑफ रोडसेफ्टी. नाटू-कभी रेड लाइट स्किप करें. नाटू- कभी ट्रिपलिंग करें. नाटू- कभी ड्रंक ड्राइव करें. नाटू, कभी ट्रैफिक रूल तोड़े.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इधर,आम आदमी पार्टी का भी बधाई संदेश चर्चा का विषय बन हुआ है और अब तक 60368 लाइक्स भी मिल चुके हैं. इस बधााई संदेश में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवााल और पंजाब के सीएम भगवंत मान 'नाटू-नाटू' पर डांस करते नजर आ रहे है.

बता दें कि फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू को तैयार करने में 19 महीने लगे थे. गाने की शूटिंग यूक्रेन के कीव में की गई थी. यूक्रेन के वोल्दिमीर जेलेंस्की के महल के बाहर इस गाने की शूटिंग हुई थी. इस गाने को साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक डॉयरेक्टर एम एम कीरावनी (MM Keeravani) ने कंपोज किया है और इसे चंद्रबोस ने लिखा है. जबकि राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव (Natu Natu song singer) ने गाने को अपनी आवाज दी है. वहीं फिल्म का ये गाना रिलीज होते ही काफी पॉपुलर हो गया था. 

वहीं फिल्म 'आरआरआर' 24 मार्च, 2022 को रिलीज हुई थी. इसमें जूनियर एनटीआर ने कोमाराम भीम और राम चरण ने अल्लूरी सीताराम राजू का किरदार निभाया था. इसके अलावा आलिया भट्ट और अजय देवगन भी नजर आए थे. बता दें कि 'आरआरआर' ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में अपना डंका बजाया और बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT