ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉमेडियन से यूक्रेन के राष्ट्रपति बने जेलेंस्की का रूस के सामने हौसला तारीफ लायक

Russia attack Ukraine: कॉमेडियन से यूक्रेन के दबंग राष्ट्रपति तक, कैसा रहा राष्ट्रपति जेलेंस्की का सफर

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूक्रेन में अगर आपने 2017 में किसी से पूछा होता कि वोल्दिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) कौन हैं, तो उन सबने एक सुर में कहा होता- “हमारे वक्त का सबसे मशहूर टेलीविजन कॉमेडियन”. 5 साल बाद कहानी अलग है. वोलोदीमीर जेलेंस्की आज रूस के राष्ट्रपति हैं. रूस ने यूक्रेन पर पूरी ताकत से हमला (Russia Attack Ukraine) कर दिया है और जेलेंस्की बिना किसी पश्चिमी शक्तियों के सैन्य मदद के बीच उसका डटकर सामना कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुक्रवार, 25 फरवरी की देर रात राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने नागरिकों को आश्वासन दिया कि वो देश छोड़ कर भागे नहीं हैं. उन्होंने कहा कि “मैं दूसरों के साथ सरकारी क्वार्टर में हूं. दुश्मनों ने मुझे टारगेट नंबर वन और मेरे परिवार को टारगेट नंबर टू बनाया है”.

AP न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने जब उन्हें यूक्रेन से बाहर निकलने में मदद की पेशकश की तो 44 वर्षीय जेलेंस्की ने कहा कि मुझे लड़ने के लिए हथियार चाहिए, भागने के लिए हेलीकॉप्टर नहीं.”

हमारे सामने अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का उदाहरण है. जब तालिबान काबुल के पास पहुंचा तो वहां के राष्ट्रपति अशरफ घनी देश छोड़ कर भाग गए. लेकिन जब रूसी सेना आज यूक्रेन की राजधानी पर बम बरसा रही है, उस समय वोल्दिमीर जेलेंस्की अपने देश को छोड़ कर भाग नहीं रहे बल्कि अपने नागरिकों के साथ खड़े हैं. कॉमेडियन से दबंग राष्ट्रपति तक- आखिर कैसा रहा वोल्दिमीर जेलेंस्की का सफर, हम आपको बताते हैं.

कॉमेडियन, जिसने सत्ता पर किया व्यंग

वोल्दिमीर जेलेंस्की का जन्म जनवरी 1978 में दक्षिणी यूक्रेन के शहर Kryvyi Rih में हुआ था, जो तब सोवियत यूनियन का एक औद्योगिक शहर था. जेलेंस्की के मां-बाप यहूदी थे और उन्होंने Kryvyi Rih के ही स्कूल में पढ़ाई की. 1995 में जेलेंस्की ने Kryvyi Rih Economic Institute में एडमिशन लिया और 2000 में लॉ की डिग्री के साथ ग्रेजुएट हुए.

लेकिन परफॉर्मिंग आर्ट में अत्यधिक रुचि ने उन्हें कॉमेडी एक्ट की ओर मोड़ दिया और उन्होंने “सर्वेंट ऑफ द पीपल” नाम के टीवी शो में हिस्ट्री टीचर का किरदार अदा किया. यह शो 2015 से 2019 तक प्रसारित हुआ था.

यह शो, यूक्रेन के भ्रष्टाचार पर व्यंग्य करता था और यूक्रेन के एक सच्चे लोकतांत्रिक देश बनने की लालसा को स्क्रीन पर उतरता था. कुछ ही समय में यह यूक्रेनी लोगों के बीच हिट शो बन गया, जो सोवियत रूस के अलग होने के बाद यूक्रेन में एक उथल-पुथल देख रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब एक कॉमेडियन बना राष्ट्रपति

2019 में जेलेंस्की ने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी. कथित तौर पर उन्हें यूक्रेन के सबसे अमीर और सबसे भ्रष्ट बिजनेसमैन और नेता इगोर कोलोमोइस्की का समर्थन था. बड़ा उलटफेर करते हुए जेलेस्की ने मौजूदा राष्ट्रपति पोरोशेंको को बुरी तरह हराया और 73.2 प्रतिशत वोटों पर कब्जा करते हुए एकतरफा जीत हासिल की.

20 मई 2019 को जेलेंस्की ने यूक्रेन के छठे राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. कई लोगों को लगा की जेलेंस्की कोलोमोइस्की के कठपुतली होंगे लेकिन उन्होंने इसे गलत सिद्ध कर दिया.

संकट के बीच देश का नेतृत्व

पूर्वी यूक्रेन में हाइब्रिड युद्ध छिड़ा और जेलेंस्की ने रूस के साथ राजनयिक बातचीत का प्रयास करते हुए संघर्ष को खत्म करने की मांग की. नए राष्ट्रपति जेलेंस्की को एक नई बाधा का सामना तब करना पड़ा जब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 2019 में पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी-नियंत्रित क्षेत्रों में रहने वाले यूक्रेनी नागरिकों को रूसी पासपोर्ट जारी करने की पेशकश कर दी.

रूस से बिना डरे इस युवा राष्ट्रपति ने जवाब देते हुए उन सभी को यूक्रेन की नागरिकता की पेशकश की जो "सत्तावादी या भ्रष्ट शासन से पीड़ित" हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूरोपीय यूनियन और नाटो सैन्य गठबंधन में यूक्रेन की सदस्यता के लिए जोर दिया. जेलेंस्की जुलाई 2019 में एक विवाद में तब फंस गए थे, जब तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उनसे फोन कॉल के दौरान "एक एहसान" करने के लिए कहा था.

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन के नेता से सैन्य सहायता के बदले में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच करने को कहा था. एक व्हिसल ब्लोअर ने फोन कॉल को बाहर ला दिया लेकिन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने किसी भी तरह के लाभ के बदले काम के आरोप से इनकार किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×