advertisement
लंबे इंतजार और बहुत से विवादों के बाद नेटफ्लिक्स (Netflix) ने 'बैड बॉय बिलियनियर्स' (Bad Boy Billionaires) शो 5 अक्टूबर 2020 को रिलीज कर दिया. कैसे बड़ी-बड़ी इमारतों में टाई-कोट, सूट-बूट पहनकर आम लोगों को लूटने का कारोबार चलता है, बेशुमार पैसे के पीछे के काले सच की कहानी बताने आई है ये डॉक्यूमेंट्री.
इस सीरीज के निर्माता फ्रांसिस लॉन्गहर्स्ट और रेवा शर्मा हैं. नेटफ्लिक्स के इस शो में 3 एपिसोड हैं
ये डॉक्युसीरीज 3 घंटे की है, चूंकि ये वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, इसलिए अगर आपने उस जमाने में इन केस की न्यूज को अच्छे से फॉलो किया होगा तो शायद ये शो आपके उतने काम का नहीं है. लेकिन अगर आप इन केस के बारे में ज्यादा नहीं जानते, तब ये शो आपको काफी कुछ सिखाएगा. इस शो के हर एपिसोड का निर्देशन अलग-अलग निर्देशक ने किया है. जाहिर है फ्रॉड या धोखाधड़ी के रास्ते अलग हो सकते हैं, लेकिन कहानी एक सी लगती है- ‘विश्वास से विश्वासघात तक.’
लेकिन आप को कुछ ऐसे फुटेज देखने को मिलेंगे जो आपको इन तीनों की जिंदगी को काफी करीब से दिखाएंगे. डॉक्यूसीरीज की सबसे खास बात यही है.
ये कहानी है तीन ‘ठगों’ की जिन्होंने हमारे देश और नागरिकों को ठगा.
तीनों ही कहानियों में शुरुआत में ऐसा लगता है जैसे आप किसी नेगेटिव हीरो की कहानी देख रहे हैं. लेकिन इस शो को जो खास बनाता है वो है इस शो में आए एक्सपर्ट्स, जिसमें पत्रकार, दोस्त, सहकर्मी, लेखक और इनके फ्रॉड का भंडा फोड़ने वाले शामिल हैं. जब आप धोखाधड़ी करने वालों के करीबियों से और उनपर शुरू से नजर बनाए रखने वालों से उनकी कहानी और किस्से सुनते हैं तो इसकी विश्वसनीयता बढ़ जाती है.
"Bad Boy Billionaires" कई सवाल खड़े करती है, जैसे विजय माल्या देश छोड़ने में कामयाब कैसे रहा?, नीरव मोदी भंडा फूटने के कुछ दिनों पहले ही देश से बाहर कैसे चला गया? क्या आपने देश की मीडिया से ऐसे ही सवाल नहीं सुने?
लेकिन सबसे जरूरी और अहम सवाल खड़ा होता है भारत के बैंकिंग सिस्टम पर. विजय माल्या और नीरव मोदी की कहानी दो अलग दशकों की कहानी है जिसका भांडा लगभग एक ही दशक में फूटा. लेकिन इसमें सबसे ज्यादा चिंता वाली बात है कि कैसे दोनों ही भगोड़े बैंकों को लूटने में कामयाब रहे.
विजय माल्या, नीरव मोदी और सुब्रत रॉय ऐसे नामों में से हैं जो काफी फेमस थे और पकड़े गए. शो में दावा किया गया है कि ये सिर्फ घोटालों की पहली परत भर है, देश में ऐसे कई घोटाले हैं जो इनसे काफी बड़े हैं और जिनका पता अब तक लगाया नहीं जा सका है.
बदकिस्मती से ऐसे लोगों की वजह से अब हर आदमी के मन में ये खयाल जरूर रहता है कि अगर कोई आदमी बड़ा और सफल हुआ है तो जरूर इसमें धोखाधड़ी हुई होगी.
ये शो उन्हें जरूर देखना चाहिए जो विजय माल्या, नीरव मोदी और सुब्रत रॉय के बारे में सुन चुके हैं लेकिन उनकी कहानी के बारे में ज्यादा नहीं जानते, लेकिन अगर आपने इन तीनों के बारे में न्यूज में देखा है तो आपको इस शो को देखना न देखना बराबर सी बात है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)