Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Oscars 2022: रैपर 'द फ्रेश प्रिंस' से ऑस्कर विनर एक्टर तक- Will Smith की कहानी

Oscars 2022: रैपर 'द फ्रेश प्रिंस' से ऑस्कर विनर एक्टर तक- Will Smith की कहानी

Oscars 2022: Will Smith ने फिल्म किंग रिचर्ड में अपने किरदार के लिए जीता पहला ऑस्कर, पहले भी 2 बार हुए थे नॉमिनेट

आशुतोष कुमार सिंह
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Oscars 2022&nbsp;<a href="https://hindi.thequint.com/entertainment/oscars-2022-will-smith-won-the-best-actor-award-hit-punch-chris-rock">Will Smith</a>&nbsp;Profile Biography&nbsp;</p></div>
i

Oscars 2022 Will Smith Profile Biography 

(फोटो- altered by Quint)

advertisement

आखिरकार "मैन इन ब्लैक"- विल स्मिथ (Will Smith) ने अपना पहला ऑस्कर (Oscars 2022) जीत लिया है. विल स्मिथ ने रेनाल्डो मार्कस ग्रीन द्वारा डायरेक्टेड फिल्म किंग रिचर्ड में अपनी एक्टिंग के लिए लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में आयोजित 94th Academy Awards में यह अवॉर्ड जीता. हालांकि अवॉर्ड लेने से पहले ही विल स्मिथ ने तेजी से सुर्खियां तब बटोरी जब उन्होंने कॉमेडियन क्रिस रॉक को स्टेज पर ही थप्पड़ जड़ दिया.

क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की पत्नी पिंकेट स्मिथ के बालों को लेकर मजाक उड़ाया था. खैर लॉस एंजिल्स पुलिस डिपार्टमेंट (LAPD) ने कहा है कि विल स्मिथ क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए किसी भी कानूनी कार्यवाही का सामना नहीं करेंगे.

विल स्मिथ का यही अंदाज रहा है. चलिए आपको हम 4 ग्रैमी और अब ऑस्कर जीतने वाले इस सुपरस्टार की कहानी बताते हैं.

रैपर से एक्टर तक- विल स्मिथ का सफर

25 सितंबर, 1968 को जन्मे विलार्ड कैरोल "विल" स्मिथ, जूनियर एक एक्टर, एक कॉमेडियन, एक प्रोड्यूसर, एक रैपर और एक सॉन्गराइटर हैं. अरे!! आप अभी से थक गयें ? आगे सुनिए. स्मिथ का जन्म वेस्ट फिलाडेल्फिया में हुआ था. मां कैरोलिन ब्राइट फिलाडेल्फिया स्कूल बोर्ड में एडमिनिस्ट्रेटर थीं और पिता विलार्ड कैरोल स्मिथ सीनियर एक रेफ्रिजरेशन इंजीनियर थे. विल स्मिथ 13 साल के थे तब उनके माता-पिता अलग हो गए थे.

विल स्मिथ को टेलीविजन, फिल्म और म्यूजिक- तीनों फील्ड में सफलता मिली है. अप्रैल 2007 में, न्यूजवीक ने उन्हें "हॉलीवुड का सबसे पावरफुल एक्टर" कहा था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
1980 के दशक के आखिर में स्मिथ को 'द फ्रेश प्रिंस' नाम से एक रैपर के रूप में पहली बार पॉपुलैरिटी मिली. 1990 में उनका नाम सबकी जुबान पर तब चढ़ा जब उन्होंने फेमस टीवी सेरेज द फ्रेश प्रिंस ऑफ बेल-एयर में एक्टिंग की. यह शो NBC पर छह सीजन (1990-96) तक चला.

इस टीवी सीरीज के बाद विल स्मिथ ने फिल्मों में एंट्री मारी और एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर दिए. स्मिथ को पहला बड़ा रोल ड्रामा सिक्स डिग्रीज ऑफ सेपरेशन (1993) और एक्शन फिल्म बैड बॉयज (1995) में मिला था, जिसमें उन्होंने मार्टिन लॉरेंस के साथ एक्टिंग की थी.

स्मिथ एकमात्र ऐसे एक्टर हैं, जिनकी लगातार आठ फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 मिलियन डॉलर से अधिक की कमाई की थी , लगातार ग्यारह फिल्मों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर $150 मिलियन से अधिक की कमाई की और लगातार आठ फिल्मों ने घरेलू बॉक्स ऑफिस टैली में नंबर वन पर ओपन किया.

2005 में स्मिथ को 24 घंटे में तीन प्रीमियर में भाग लेने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया था.

विल स्मिथ ने अपने बेटे के साथ भी शानदार मूवीज कीं. स्मिथ और उनके बेटे जेडन 2006 में द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस और साइंस फिक्शन फिल्म आफ्टर अर्थ में बाप-बेटे के किरदार में दिखे जो 31 मई 2013 को रिलीज हुई थी. स्मिथ फॉर्च्यून मैगजीन की 40 साल से कम उम्र के चालीस सबसे अमीर अमेरिकियों की सूची- Richest 40 में लगातार नजर आये.

आज 28 मार्च को विल स्मिथ ने 53 साल की उम्र में अपने पहले ऑस्कर नॉमिनेशन के बीस साल बाद आखिरकार ऑस्कर जीत लिया है. उन्हें 'किंग रिचर्ड' के पहले 'अली' और 'द परस्यूट ऑफ हैप्पीनेस' के लिए नॉमिनेट किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT