Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Oscars 2023: ऑस्कर नॉमिनेशन आज, RRR पर नजर, रेस में 'छेल्लो शो'

Oscars 2023: ऑस्कर नॉमिनेशन आज, RRR पर नजर, रेस में 'छेल्लो शो'

Oscars 2023 nominations: भारत की तरफ से All That Breathes और The Elephant Whisperers को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Oscars 2023: ऑस्कर नॉमिनेशन में RRR पर टिकी निगाहें, रेस में 'छेल्लो शो'</p></div>
i

Oscars 2023: ऑस्कर नॉमिनेशन में RRR पर टिकी निगाहें, रेस में 'छेल्लो शो'

(फोटो: क्विंट)

advertisement

ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) के नॉमिनेशंस का ऐलान मंगलवार, 24 जनवरी को होगा. 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में भारत की अच्छी हिस्सेदारी है. नॉमिनेशन के लिए 4 भारतीय फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. जिसमें एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की 'RRR', गुजराती फिल्म 'छेलो शो' (द लास्ट फिल्म शो), शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री फीचर 'ऑल दैट ब्रीद्स, और नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स शामिल' है.

गोल्डन ग्लोब के ऑस्कर की होड़ में RRR

भारत की तरफ से 'RRR' का 'नाटू नाटू' (Naatu-Naatu Song) गाना शॉर्ट लिस्ट किया गया है. 'नाटू नाटू' गाने के अलावा 'RRR' के लिए अभी ऑस्कर में कुछ कैटिगरी ओपन हैं. अभी भी चांस हैं कि RRR को बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर में नॉमिनेशन मिल सकता है.

80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में RRR के 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिक डॉयरेक्टर एम एम कीरावनी ने इस गाने को कंपोज किया है. चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने गाने को अपनी आवाज दी है.

नॉमिनेशन की दौड़ में ये फिल्में भी

RRR के अलावा नॉमिनेशन के लिए शौनक सेन की डॉक्युमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीद्स' और नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट विस्परर्स' को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है. वहीं विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा' को ऑस्कर की रिमाइंडर लिस्ट में जगह मिली है. हालांकि, ये फिल्में नॉमिनेट होती हैं या नहीं इसका फैसला मंगलवार शाम को हो जाएगा.

इन सबके साथ 'द फेबेलमैन्स', 'एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस', 'टॉप गन मेवरिक', 'द बंशीज ऑफ इनिशरिन', 'एल्विस', 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर', 'आफ्टरसन', 'ग्लास अनियन: ए नाइव्स आउट मिस्ट्री' जैसी फिल्में फेवरेट मानी जा रही हैं.

कब और कहां देखें ऑस्कर नॉमिनेशन?

भारतीय समय के मुताबिक, ऑस्कर नॉमिनेशन का ऐलान शाम 7 बजे से किया जाएगा. दर्शक Oscar.com, Oscar.org पर नॉमिनेशन देख सकते हैं. इसके अलावा अकेडमी के आधिकारिक डिजिटल प्लेटफॉर्म यानी यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. वहीं इन नॉमिनेशन्स को हुलु टीवी और abc.com पर भी देखा जा सकेगा. एलीसन विलियम्स और रिज अहमद ऑस्कर नॉमिनेशन कार्यक्रम को होस्ट करेंगे.

बता दें कि 13 मार्च 2023 को ऑस्कर समारोह का आयोजन होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT