Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pathaan ने पहले दिन कमाई का तोड़ा रिकॉर्ड, KGF2 को पीछे छोड़ा, बने कई कीर्तिमान

Pathaan ने पहले दिन कमाई का तोड़ा रिकॉर्ड, KGF2 को पीछे छोड़ा, बने कई कीर्तिमान

Pathaan Box Office Collection: Deepika Padukone और John Abraham ने भी बनाया करियर का रिकॉर्ड

priya Sharma
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pathaan का पोस्टर फाड़ता कलिंगा सेना वर्कर. कमाई देख लगता है बॉयकॉट का शाहरुख को फायदा ही हुआ है.</p></div>
i

Pathaan का पोस्टर फाड़ता कलिंगा सेना वर्कर. कमाई देख लगता है बॉयकॉट का शाहरुख को फायदा ही हुआ है.

(फोटो: PTI)

advertisement

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ‘पठान’ ने ओपनिंग डे पर 55 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. जबकि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 106 करोड़ की कमाई कर डाली है.

मुंबई में थियेटर के अंदर शाहरुख का एक फैन

(फोटो: PTI)

फिल्म निर्माताओं ने कहा कि पठान ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की है, वहीं डब संस्करणों से दो करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय हुई है. यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) के अनुसार, फिल्म की पहले दिन की कुल आय 55 करोड़ रुपये रही जो उनके मुताबिक किसी हिंदी फिल्म की पहले दिन की सर्वाधिक कमाई है. वहीं फिल्म के ‘बेशरम रंग’ को लेकर विरोध का भी सामना करना पड़ा है, लेकिन चार साल के बाद बड़े पर्दें पर शाहरुख के लिए अच्छी वापसी मानी जा रही है. इससे पहले खान 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे.

पठान ने कई नये रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं. इनमें भारत में सबसे अधिक सिनेमाघरों में सर्वकालिक हिंदी रिलीज होने वाली फिल्म और गैर-अवकाश वाले दिन रिलीज होने वाली फिल्मों में पहले दिन सबसे अधिक कमाई की.
यशराज फिल्म्स

बता दें कि फिल्म पठान हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी रिलीज हुई है.

फिल्म निर्माण कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि, इस फिल्म की पहले दिन की कुल कमाई शाहरुख खान के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण जैसे अन्य कलाकारों, निर्देशक सिद्धार्थ आनंद और वाईआरएफ के करियर में भी सबसे अधिक है.

वहीं यशराज फिल्म्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय विधानी ने एक बयान में कहा कि, ये भारतीय सिनेमा के लिए ऐतिहासिक दिन है और हम ‘पठान’ के लिए दुनियाभर में बरस रहे प्यार और सराहना को देखकर अभिभूत हैं.

देश में जहां इस फिल्‍म ने 55 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, वहीं 65.96 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है. इस तरह इस फिल्‍म ने 'KGF: Chapter 2' के ओपनिंग डे पर 53.95 करोड़ रुपये की कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इतना ही नहीं, ओपनिंग डे पर 'पठान' ने वर्ल्‍डवाइड 106 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि बंपर एडवांस बुकिंग का 'पठान' को जमकर फायदा मिला है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'पठान'ने ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ का बिजनेस कर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है.

देश में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फर्स्ट डे.

(फोटोः क्विंट हिंदी)

तरण आदर्श ने ट्विट कर लिखा, 'पठान' ने रचा इतिहास, भारत में पहले दिन का सबसे बड़ा ओपनर हिंदी फिल्म पठान बनी. पहले दिन फिल्म पठान ने 55 करोड़ रुपये का कारोबार किया. उन्होंने आगे लिखा कि, KGF2 (हिंदी) ने पहले दिन 53.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. वॉर ने कुल 51.60 करोड़ रुपये और TOH (Thugs of Hindostan) ने कुल 50.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

दुनिया भर में 8,500 स्क्रीन पर रिलीज हुई फिल्म पठान

हालांकि फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन पठान ने केजीएफ 2 को टक्कर नहीं दे पाई है. दरअसल, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर केजीएफ 2 के हिंदी वर्जन का फर्स्ट डे कलेक्शन 150 करोड़ रुपये था और RRR ने 223 करोड़  की कमाई की थी. जबकि बाहुबली 2 ने 200 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं ओपनिंग डे पर 'पठान' ने वर्ल्‍डवाइड 106 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया है.

इसके अलावा,ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक,  फिल्म को लेकर दर्शकों की अधिक मांग को देखते हुए इसे 300 और सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. जिससे दुनिया भर में फिल्म की कुल स्क्रीन 8,500 हो गई.

निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की इस जासूसी एक्शन फिल्म में एक रॉ फील्ड ऑपरेटिव की कहानी है.

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की लिस्ट में चौथी फिल्म है पठान

25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी ये फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में चौथी फिल्म है. इससे पहले ऋतिक रोशन स्टारर 'वॉर' (2019), सलमान खान की 'एक था टाइगर' (2012) और 'टाइगर जिंदा है' (2017) फिल्में शामिल हैं.

सलमान खान के कैमियो ने फिल्म में लगाया चार चांद

ये फिल्म शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बहुप्रतिक्षित फिल्म है, जो फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है. शाहरुख खान इस फिल्म में एक्शन हीरो के रूप में नजर आ रहे हैं. उन्हें इस अवतार में देखकर फैंस भी काफी खुश हैं. 32 साल के करियर में पहली बार बादशाह शाहरुख खान ने इस तरह का एक्शन किया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य किरदार में हैं. इसके अलावा डिंपल कपाड़िया का भी फिल्म में अहम रोल है. इसके साथ ही सलमान खान के 10 मिनट के कैमियो ने फिल्म में चार चांद लगा दिया हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT