Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pathaan को मिलेगी बंपर ओपनिंग, विवादों के बीच 35 करोड़ से खुल सकता है खाता

Pathaan को मिलेगी बंपर ओपनिंग, विवादों के बीच 35 करोड़ से खुल सकता है खाता

Pathaan: 20 जनवरी से शुरू होगी पठान की एडवांस बुकिंग.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham</p></div>
i

Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, John Abraham

(फोटो: इंस्टाग्राम/YRF)

advertisement

फिल्म 'पठान' (Pathaan) को लेकर विवाद चरम पर है. आए दिन सोशल मीडिया पर बायकॉट 'पठान' ट्रेंड हो रहा है. लेकिन इन सबके बावजूद फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की ये फिल्म ओपनिंग डे पर बंपर कमाई कर सकती है. एनलिस्ट के अनुसार, ये फिल्म शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के करियर की बंपर ओपनर फिल्म साबित होगी. फिल्म पहले दिन 35 से 45 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है.

बता दें कि फिल्म 'पठान' की रिलीज में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. वहीं इसको लेकर विवाद भी चरम पर है, लेकिन इस बीच बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान अपनी एक्शन फिल्म पठान के साथ अपना जादू बिखेरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 

ट्रेड एनलिस्ट के अनुसार, ये फिल्म शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के करियर की बंपर ओपनर फिल्म साबित होगी. फिल्म पहले दिन 35 से 45 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है. एक्जीबिटर अक्षय राठी ने ईटाइम्स से बात करते हुए कहा कि, 'फिल्म 35 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग देने वाली है. जबकि दूसरे दिन यानि 26 जनवरी को ये कलेक्शन 45 करोड़ से भी ऊपर जा सकती है और फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट होगी.'

ट्रेड एनलिस्ट भी 'पठान' की कमाई को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि पहले वीकेंड ये फिल्म 100 करोड़ रुपये के पार पहुंचेगी और 5 दिनों में वर्ल्ड वाइड कमाई का आंकड़ा 300 करोड़ रुपये पार कर जाएगा.

प्रोड्यूसर और ट्रेड एनालिस्ट गिरीश जौहर के अनुसार, 'फिल्म बुधवार, 25 जनवरी को एक शानदार शुरुआत करने जा रही है और ये 35 से 37 करोड़ के बीच ओपनिंग देगी. उसके बाद, 26 जनवरी को छुट्टी है और आगे एक लंबा वीकेंड है. फिल्म ओवरसीज मार्केट सहित शानदार आंकड़े ला सकती है.'

रिलीज से पहले विदेशो में 5 करोड़ की कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो ओवरसीज की एडवांस बुकिंग से फिल्म 5 करोड़ से भी ऊपर की कमाई कर चुकी है. यूएसए, यूके, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और यूएई में फिल्म जबरदस्त रिकॉर्ड बना रही है. कुछ देशों में ये शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म साबित होगी.

यूएसए में जहां ओपनिंग के लिए 15 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. वहीं जर्मनी में फिल्म ने सिर्फ एडवांस बुकिंग से ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF 2 की लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है. अब तक अमेरिका में 22, 500 टिकट बिक चुके हैं. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में 3000 टिकटें बिकी हैं.

हालांकि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर फिल्म 'पठान' की एडवांस बुकिंग भारत में 20 जनवरी से शुरू होगी. रिलीज से 5 दिन पहले 'पठान' की टिकटों की एडवांस बुकिंग का फैसला मेकर्स की ओर से लिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बजरंग दल ने दी थी थियेटर मालिकों को धमकी

बता दें कि पिछले दिनों बजरंग दल ने अहमदाबाद के एक थिएटर में तोड़-फोड़ की थी. साथ ही गुजरात में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका  (Deepika) की फिल्म पठान को नहीं रिलीज करने की भी धमकी दी थी. इतना ही नहीं विश्व हिंदू परिषद ने भी सिनेमाघरों को चिट्ठी लिखकर पठान को अपने यहां रिलीज नहीं करने की भी धमकी दी थी.

गुजरात में सिनेमाघरों को मुहैया कराई जाएगी सिक्योरिटी

इस तरह के विवादों को देखते हुए गुजरात के Multiplex Association ने राज्य के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल (Bhupendrabhai Patel) और गृहमंत्री हर्ष सांगवी को चिट्ठी लिखकर सिक्योरिटी की मांग की थी. जिसके बाद गुजरात सरकार ने पठान को रिलीज करने वाले थिएटर्स को पुलिस प्रोटेक्शन देने की बात कही है. इसके अलावा देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी इस फिल्म को रिलीज करने के लिए अपनी तरफ से सिक्योरिटी मुहैया कराने की बात कही है. गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के सभी पुलिस स्टेशनों को लेटर लिखकर सिनेमाघरों को सिक्योरिटी मुहैया कराने की बात कही है.

पीएम मोदी ने फिल्मों को लेकर मंत्रियों को दी नसीहत

पीटीआई के अनुसार, पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों को फिल्म पर बयान न देने की साफ-साफ नसीहत दी है. 12 दिसंबर से शाहरुख खान की फिल्म पठान के गाने बेशरम रंग को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है. दरअसल, गाने में दीपिका पादुकोण की 'बिकिनी' के रंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया और कई लोगों ने उसपर आपत्ति जताई और फिल्म को बैन करने की मांग करने लगे, तो कई कार्यकर्ता बाजारों में घूम-घूमकर फिल्म को बायकॉट की मांग करते हुए नजर आए.

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी गाना 'बेशर्म रंग' पर आपत्ति जताई थी और इसे भगवा रंग का अपमान बताया था. जिसके बाद से बीजेपी पार्टी के कई नेता फिल्म के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे.

अब नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों से ये साफ तौर पर कह दिया है कि किसी भी तरह के विवादित बयान देनें से बचें. खासतौर पर किसी फिल्म के खिलाफ. पीटीआई के अनुसार, ये बात पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ एक मीटिंग के दौरान कही है.

पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि, आपके द्वारा दिए गए विवादित बयान से फिल्म के प्रोड्यूसर को काफी नुकसान हो रहा है. किसी भी तरह के विवादित बयान देने से बचना चाहिए, क्योंकि मीडिया उन बयान को दिखाती है, जिससे फिल्म के खिलाफ विरोध शुरू हो जाता है.

चार साल बाद बादशाह शाहरुख खान की पर्दे पर वापसी

बता दें कि फिल्म के टीजर रिलीज होने के बाद से ही फैंस ‘पठान’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, 'पठान' के जरिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पर्दे पर 4 साल बाद वापसी कर रहे हैं. साथ ही वो कई सालों के बाद एक्शन जॉनर में भी वापसी कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिका में हैं. जबकि फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने निर्देशित किया है और यश राज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया है.

250 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म को 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी जो हिंदी, तेलुगु और तमिल में भाषा में होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT