ADVERTISEMENTREMOVE AD

'Pathaan' का अहमदाबाद में विरोध,बजरंग दल की थियेटर मालिकों को धमकी,पोस्टर फाड़े

Pathaan Controversy: प्रदर्शनकारियों ने मॉल अथॉरिटी को दी धमकी, कहा कि उन्हें अपने थिएटर में फिल्म को रिलीज ना करें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद में बुधवार को फिल्म पठान के प्रमोशन के दौरान हंगामा हो गया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्यों ने वस्त्रपुर इलाके के अल्फा वन मॉल में हंगामा किया. इतना ही नहीं फिल्म 'पठान' के पोस्टर को फाड़ दिया गया. उन्होंने फिल्म को न रिलीज करने की धमकी भी दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदर्शनकारियों ने मॉल अथॉरिटी को धमकी दी है और कहा कि, उन्हें अपने थिएटर या मल्टीप्लेक्स में फिल्म को रिलीज करने से दूर रहना चाहिए. अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो वो और उग्र विरोध शुरू कर देंगे.

वहीं, विश्व हिंदू परिषद ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मॉल में नारेबाजी करते और पोस्टर फाड़ते हुए देखा जा सकता है. बता दें, 'पठान' के गाने पर विवाद के बाद वीएचपी ने धमकी दी थी कि वह गुजरात में कहीं भी फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं होने देगी.

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 12 दिसंबर को फिल्म का पहला गाना 'बेशर्म रंग' जारी किया गया था, जिसमें दीपिका पादुकोण की 'बिकिनी' के रंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गाना 'बेशर्म रंग' पर आपत्ति जताई थी और इसे भगवा रंग का अपमान बताया था.

नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि, पहले तो गाने में कॉस्ट्यूम्स आपत्तिजनक हैं. साफ दिख रहा है कि गाना गंदी मानसिकता के साथ शूट किया गया है. बता दें कि नरोत्तम मिश्रा का बयान गाना रिलीज के दो दिन बाद आया था.

इससे पहले मंगलवार को हिंदू जागरण मंच के सदस्यों ने मध्य प्रदेश के इंदौर में आईनॉक्स थिएटर में प्रदर्शन किया और थिएटर मालिकों से मांग की कि यहां फिल्म को रिलीज नहीं करें.

प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की और फिल्म पठान को रिलीज नहीं करने की मांग को लेकर थिएटर प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा.

फिल्म पठान रिलीज हुई तो उग्र विरोध होगा.आज हमने फिल्म रिलीज न होने को लेकर आईनॉक्स थिएटर के प्रबंधन को ज्ञापन दिया है.
 जगदीश खत्री, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष

बता दें कि सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म पठान 25 जनवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×