ADVERTISEMENTREMOVE AD

Pathaan Trailer: रोमांस के बाद एक्शन में शाहरुख-दीपिका, आई 'बैंग-बैंग' की याद

Pathaan के गाने 'बेशर्म रंग' में Deepika Padukone की नारंगी बिकिनी पर हिंदुवादी संगठन खूब बवाल कर रहे हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान करीब चार साल बाद बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार हैं. शाहरुख की अगली फिल्म Pathaan का टीजर रिलीज हो गया है. रोमांस को छोड़कर शाहरुख खान पहली बार ऐसा जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म के ट्रेलर में सिद्धार्थ आनंद की पुरानी फिल्मों की झलक दिख रही है. ट्रेलर देखकर आपको 'बैंग-बैंग' और 'वॉर' जैसी एक्शन फिल्मों की याद आएगी.

'पठान' में शाहरुख खान ने एक जवान का रोल प्ले किया है, जो दीपिका पादुकोण के साथ मिलकर भारत पर एक हमले को रोकने की कोशिश करते हैं. वहीं, जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं.

रिलीज से पहले ही विवादों में Pathaan

'पठान' फिल्म अपने पहले गाने के साथ ही विवादों में घिर गई है. फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में दीपिका पादुकोण की नारंगी बिकिनी पर हिंदुवादी और दक्षिणपंथी संगठन खूब बवाल कर रहे हैं. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी फिल्म के गाने का विरोध करते हुए ट्वीट किया था, "फिल्म पठान के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है."

सेंसर बोर्ड ने भी करीब 10 कट लगाने के बाद फिल्म को UA सर्टिफिकेट दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'रॉ' शब्द को 'हमारे' से बदल दिया गया था और 'लंगड़े-लूले' शब्द को हटाकर 'टूटे-फूटे' कर दिया गया था. वहीं, 'पीएमओ' शब्द को हटा दिया गया था और 'पीएम' शब्द को 13 अलग-अलग जगहों पर राष्ट्रपति या मंत्री के रूप में बदल दिया गया है.

Pathaan में फिर शाहरुख-दीपिका की जोड़ी

शाहरुख और दीपिका की जोड़ी चौथी बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. 'ओम शांति ओम' में शाहरुख के ऑपोजिट डेब्यू करने के बाद दीपिका ने उनके साथ 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में काम किया है. 'पठान' में जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी लीड रोल में हैं.

'पठान' को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' जैसी एक्शन फिल्में डायरेक्ट कर चुके हैं. फिल्म को यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. ये 25 जनवरी को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×