advertisement
राजस्थान (Rajasthan) के कोटा (Kota) में मंगलवार सुबह 6 बजे से कलेक्टर ने धारा 144 लागू की जिस पर विवाद हो गया है. सोमवार को जारी इस आदेश में कहा गया है कि आने वाले दिनों में त्योहारों और वर्तमान में सिनेमाघरों में जारी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को लेकर सुरक्षा के लिहाज से धारा 144 लगू लगाना जरूरी है.
इसके बाद फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और बीजेपी नेताओं ने इसका जमकर विरोध किया.
आदेश में कहा गया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय रहते भीड़ के इकठ्ठे होने के साथ ही जुलूस और सभाओं पर पाबंदी लगाने की जरूरत है. कोटा के कार्यवाहक कलेक्टर राजकुमार सिंह ने जिले में 22 मार्च सुबह 6 बजे से 21 अप्रैल रात 12 बजे तक धारा 144 को लागू कर दिया है.
अपने लेटेस्ट ट्वीट में अग्निहोत्री ने लिखा, अगर थिएटर के चारों तरफ धारा 144 लागू है, तो लोग ग्रुप में कैसे जाएंगे? यह लोगों को डिसकरेज करने और फिल्म देखने में बाधा उत्पन्न करने की एक भयावह राजनीति है. मुझे उम्मीद है कि आप कानून और व्यवस्था के नियमों के इस दुरुपयोग के खिलाफ बोलेंगे.
राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने भी कलेक्टर के इस आदेश को लेकर आपत्ति जताई है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि फिल्म की प्रशंसा देश के कोने-कोने में हो रही है और सिनेमाहॉल में फिल्म देखने के लिए लोगों में उत्साह साफ देखा जा सकता है. उसे कोटा के नागरिक ना देख पाये, इस उद्देश्य से प्रशासन द्वारा धारा 144 लगाने का निर्णय दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार को आखिर डर किस बात का है?
वहीं जिले में धारा 144 लगाने के बाद खड़े हुए इस बवाल को देखते हुए कोटा जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है. धारा 144 लगाए जाने के संबंध में कोटा जिला प्रशासन ने अपनी सफाई में ट्वीट किया है.
जिला प्रशासन ने लिखा कि 21 मार्च को जारी धारा 144 को लेकर फिल्म को सिनेमा घरों मे या घरों में देखने पर किसी भी प्रकार की कोई मनाही नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)