Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘दीपवीर’ की कोंकणी और सिंधी रीति रिवाज से हुई शादी, देखिए तस्वीरें

‘दीपवीर’ की कोंकणी और सिंधी रीति रिवाज से हुई शादी, देखिए तस्वीरें

रणवीर और दीपिका की शादी के सारे अपडेट्स

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Updated:
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह केमिस्ट्री जबर्दस्त है.
i
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह केमिस्ट्री जबर्दस्त है.
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

बॉलीवुड के दो सितारे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आधिकारिक रूप से पति पत्नी बन गए हैं. बुधवार को पहले कोंकणी रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई. इसके बाद गुरुवार को सिंधी रीति-रिवाज से भी शादी हुई.

इटली में शादी के बाद 21 नवंबर को बेंगलुरु और 28 नवंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल होंगे.

6 साल के रिश्ते के बाद एक दूजे के हुए दीपिका-रणवीर

14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज से दोनों शादी के बंधन में बंध गए

15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाज से भी हुई शादी

दीपिका-रणवीर की शादी से जुड़ी हर खबर के लिए यहां हमारे साथ जुड़े रहिए

दीपिका-रणवीर की शादी की तस्वीरें रिलीज

दीपिका-रणवीर की पहली तस्वीर कोंकणी रीति-रिवाज से हुई शादी की है और दूसरी सिंधी रीति-रिवाज से हुई शादी की है.

(फोटो: ट्विटर)
(फोटो: ट्विटर)

दीपिका-रणवीर की सिंधी रीति रिवाज से शादी पूरी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की सिंधी रीति रिवाज से शादी पूरी हो गई है. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने शादी की शपथ ली और फेरे लिए. दीपिका-रणवीर आधिकारिक रूप से पति-पत्नी बन गए हैं.

एक दिन पहले दोनों ने कोंकणी रीति रिवाज से शादी की थी. बस अब दोनों की शादी की तस्वीर सामने आने का इंतजार है.

सी-प्लेन से बारात लेकर पहुंचे रणवीर सिंह!

दूल्हा-दुल्हन वेडिंग वेन्यू पर पहुंचे

इंडिया टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका-रणदीप वेडिंग वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. सभी परिवार वाले पगड़ी पहनकर बैठे हैं. उन्होंने खुद को कैमरे से छिपाने के लिए छतरी लगा रखी है.

दीपवीर की सिंधी रीति-रिवाज से शादी की रस्में शुरू

दीपिका-रणवीर की सिंधी रीति रिवाज से शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. फिल्मफेयर ने शादी से पहले दीपिका और उनके परिवार की एक तस्वीर शेयर की है. देखिए-

Day 2: लाल गुलाबों से सजा मंडप, शाम 6 बजे जारी होगी तस्वीर

कल कोंकणी रस्मों से 5 घंटे से ज्यादा चली शादी के बाद आज दीपिका और रणवीर सिंधी रीति-रिवाजों से एक बार फिर शादी करेंगे. एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक आज विला देल बालबियानेलो के लोअर टेरेस में शादी की रस्म अदायगी होगी. पूरे लोअर टेरेस और मंडप को लाल गुलाबों से सजाया गया है. बता दें कि कल के समारोह में सफेद गुलाबों से डेकोरेशन किया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आज शाम 6 बजे शादी की ऑफिशियल तस्वीरों को जारी किया जाएगा.

दीपिका रणवीर की आज सिंधी रीति-रिवाज से होगी शादी

14 नवंबर को कोंकणी रिवाज से शादी होने के बाद आज दीपिका और रणवीर सिंधी रीति-रिवाज से शादी करेंगे.

दूल्हे राजा की सामने आई पहली तस्वीर

रणवीर सिंह की पहली तस्वीर सामने आई है. वाइट-गोल्डन शेरवानी पहने दूल्हे राजा की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है .

Day 1: मेहमानों की सामने आईं कुछ तस्वीरें

'DeepVeer' की एक झलक देखने का फैन्स कर रहे हैं इंतजार

दीपिका-रणवीर की शादी एकदम हटके और खास अंदाज में हुई है. ये बॉलीवुड की इस साल की सबसे बड़ी शादी है. लेकिन दीपवीर के फैन्स अब तक इन दोनों की शादी की एक भी झलक नहीं देख पाए हैं. फैन्स पहली तस्वीर आने का बेसब्री से इंतजार है.

हमारी लगातार इस पर नजर बनी हुई है. दीपिका-रणवीर की तस्वीर आते से हम अपडेट करेंगे.

करण जौहर ने दी कपल को बधाई

दीपिका-रणवीर की शादी की खबर आते ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर कपल को बधाइयां देना शुरू कर दी है. बॉलीवुड में सबसे पहले करण जौहर और निम्रत कौर ने ट्वीट करके दोनों को शुभकामनाएं दी.

DeepVeer Wedding Live: एक दूजे के हुए दीपिका-रणवीर

बॉलीवुड के दो सुपरस्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमो में पारंपरिक कोंकणी रीति रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस खबर की पुष्टि की है.

बता दें, दीपिका कर्नाटक की सारास्वत ब्राह्मण समुदाय से संबंध रखती हैं और उनकी मातृभाषा कोंकणी है. अब 15 नवंबर को रणवीर सिंह का परिवार सिंधी रीति -रिवाज से शादी की रस्में पूरी करेगा.

मेहमानों को फोटो खींचने की मनाही, लेकिन फिर भी सामने आएंगी तस्वीरें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी समारोह में किसी भी मेहमान को अपने साथ फोन रखने की इजाजत नहीं है, ताकि कहीं से भी शादी की फोटो लीक न हो. दीपिका और रणवीर ने अपने परिवार वालों और दोस्तों से गुजारिश की है कि वे उनकी कोई भी तस्वीर क्लिक न करें.

पिंकविला  की रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि अच्छी खबर ये है कि कपल ने मेहमानों से कहा है कि शादी की तस्वीरें वे खुद ही उनको मुहैया करवाएंगे. ये वो तस्वीरें होंगी, जो वहां मौजूद प्रोफेशनल फोटोग्राफर क्लिक करेंगे. इनमें से चुनिंदा तस्वीरों को दीपिका और रणवीर खुद अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को देंगे, जो वे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

शादी में शरीक होने शाहरुख खान, फराह खान इटली पहुंचेंगे

एएनआई के मुताबिक, शाहरुख खान, फराह खान और संजय लीला भंसाली के आज वेडिंग वेन्यू पहुंचने की उम्मीद है. वे बॉलीवुड बिरादरी के उन चुनिंदा लोगों में से हैं, जो शादी समारोह का हिस्सा होंगे. शादी की गेस्ट लिस्ट में ज्यादातर परिवार और करीबी दोस्त ही हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी और शेरवानी

दो दिन की इस ग्रैंड शादी के लिए दीपिका और रणवीर दोनों के परिधानों को डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है. आज दीपिका सफेद और गोल्डन कलर की पारंपरिक सिल्क साड़ी पहनेंगी, जबकि कल के समारोह में दीपिका लाल रंग के लहंगे में नजर आएंगी. वहीं रणवीर एक हैंडक्राफ्ट कढ़ाई वाली शेरवानी पहनेंगे. सब्यसाची खुद इस शादी समारोह में मौजूद हैं.

आज कोंकणी रीति-रिवाजों से होगी शादी, कल होगी सिंधी तरीके से

दीपिका और रणवीर एक बार नहीं, बल्कि दो बार शादी की रस्मों को पूरा करेंगे. यही वजह है कि उन्होंने अपनी शादी के लिए एक दिन नहीं बल्कि दो दिनों को चुना है, ताकि दोनों परिवारों के रीति-रिवाजों के मुताबिक शादी की रस्मों को पूरा किया जा सके. फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक आज दक्षिण भारतीय कोंकणी तरीके से शादी होगी, जबकि कल सिंधी तरीके से शादी होगी.

सिंगर हर्षदीप कौर ने शेयर की तस्वीर

दीपिका-रणवीर के संगीत कार्यक्रम में परफॉर्म करने जा रहीं प्लेबैक सिंगर हर्षदीप कौर ने अपनी तस्वीर शेयर की है.

DeepVeer Wedding Live: दीपिका-रणवीर ने एक-दूसरे को पहनाई अंगूठी

फूल मुड्डी समारोह के बाद दीपिका-रणवीर ने एक-दूसरे को अंगूठी पहना दी है. अब करीब आधे घंटे बाद संगीत का कार्यक्रम शुरू होगा.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौसम खराब होने की वजह से आखिरी समय पर वेडिंग प्लानर ने वेडिंग वेन्यू शिफ्ट कर दिया है. अभी प्रोग्राम खुले में हो रहा था, लेकिन अब बारिश के कारण विला के अंदर कहीं शिफ्ट किया जा रहा है.

DeepVeer Ki Shaadi: दीपिका-रणवीर ने कराया है बीमा

दीप‍िका और रणवीर ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी से पांच दिनों के लिए बीमा कराया है. इस बीमा के तहत शादी समारोह में आग, चोरी, विस्फोट, भूकंप, तूफान या किसी और तरह से होने वाले नुकसान को कवर किया गया है. इन पांच द‍िनों में किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई बीमा कंपनी करेगी.

बुधवार सुबह होगा मेहंदी कार्यक्रम

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 14 नवंबर की सुबह 11 बजे इटली में दीपिका-रणवीर का मेहंदी कार्यक्रम होगा. इस दौरान दोनों ‘कबीरा’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ गाने पर डांस कर सकते हैं .

मिलिए दीपिका-रणवीर की वेडिंग प्लानर वंदना से

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को खूबसूरत और यादगार बनाने का जिम्मा वंदना मोहन को दिया गया है, जो कि दीपिका-रणवीर की वेडिंग प्लानर हैं. वंदना ने अपने डेकोरेशन से कई शादियों को खूबसूरत बनाया है.

एक हफ्ते के लिए बुक किया गया है रिसॉर्ट

रणवीर-दीपिका जिस आलीशान रिसॉर्ट ‘विला डेल बालबियानेलो' में शादी कर रहे हैं उसमें 75 रूम हैं, जिसमें चार रेस्टोरेंट और बार शामिल हैं. एक कमरे कीमत 400 यूरो यानी 33 हजार रुपये है. इस हिसाब से दोनों 75 रूम की एक दिन की कीमत 24, लाख 75 हजार रुपये अदा कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक रणवीर-दीपिका ने इस रिसॉर्ट को एक हफ्ते के लिए बुक किया है.

फूलों से सज रहा है 'विला डेल बालबिआनेलो'

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका-रणवीर के वेडिंग वेन्यू 'विला डेल बालबिआनेलो' को फूलों से सजाने के लिए फ्लोरेंस से बारह फ्लावरिस्ट की टीम खास तौर पर लेक कोमो पहुंची है. जिस रिजॉर्ट में मेहमान ठहरे हैं, वो वेडिंग वेन्यू से करीब 45 मिनट की दूरी पर है. रिपोर्ट के मुताबिक मेहमान इन दोनों जगहों के बीच आवाजाही के लिए गोल्फ कार्ट का इस्तेमाल करेंगे. खबर है कि रणवीर 14 लोगों के बैठने की क्षमता वाले एक सीप्लेन से शादी में ग्रैंड एंट्री करेंगे. इसके अलावा दावत की जिम्मेदारी संभालने के लिए स्विट्जरलैंड से शेफ पहुंचेंगे.

मेहमानों से तोहफे नहीं दान देने की गुजारिश

कपल के एक करीबी सूत्र के हवाले से मिड डे में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि दीपिका और रणवीर ने शादी में आने वाले मेहमानों से तोहफे नहीं लाने की गुजारिश की है. उन्होंने अपनी गुजारिश में कहा है कि तोहफे देने की बजाय वे दीपिका के एनजीओ 'लिव लव लाफ' फाउंडेशन में दान करें. ये एनजीओ डिप्रेशन के बारे में जागरूकता बढ़ाने की दिशा में काम करता है. सूत्र ने बताया, "रणवीर और दीपिका दोनों इस मुहिम को लेकर बेहद संजीदा हैं और वे सभी मेहमानों को नेक काम में शामिल करना चाहते हैं."

दीपिका-रणवीर की शादी में हर्षदीप कौर का परफॉर्मेंस

दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह की शादी में प्लेबैक सिंगर हर्षदीप कौर परफॉर्म करने जा रहीं हैं. हर्षदीप ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि 'एक स्पेशल जगह और उससे भी ज्यादा स्पेशल फंक्शन की तैयारी' इस कैप्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हर्षदीप रणवीर और दीपिका की शादी को अपनी आवाज से खुशनुमा बनाने जा रहीं हैं.

हर्षदीप की म्यूजिशियन संजय दास, बॉबी पाठक और फिरोज खान के साथ ये तस्वीर भी इसी बात की गवाही दे रहें हैं कि ये म्यूजिशियन बैंड मिलकर दीपवीर की शादी में जलवा बिखेरेगा.

DeepVeer Wedding Live: आज दीपिका-रणवीर का संगीत

दीपिका और रणवीर की संगीत सेरेमनी आज होगी. इस समारोह में दोनों को रिश्तेदार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे.

ये है रिसेप्शन का कार्ड

(फोटो: Twitter) 

यहां होगी रणवीर-दीपिका की शादी

रणवीर और दीपिका की शादी इटली के मशहूर आइलैंड लेक कोमो में होने वाली है. इस जगह बॉलीवुड और हॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज की शादी हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Nov 2018,11:02 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT