सेलेब्रिटीज का हर इवेंट बहुत खास होता है और अगर बात आपके फेवरेट सितारों की शादी की हो, तो फैंस की एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं होता. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इस महीने की 14, 15 तारीख को इटली के लेक कोमो के ‘विला डेल बालबियानेलो’ में शादी करने जा रहे हैं. इन दोनों सितारों की शादी को खूबसूरत और यादगार बनाने का जिम्मा वंदना मोहन को दिया गया है, जो कि दीपिका- रणवीर की वेडिंग प्लानर हैं. वंदना ने अपने डेकोरेशन से कई शादियों को खूबसूरत बनाया है. आइये जानते हैं कि आखिर वंदना मोहन हैं कौन?
वंदना के करियर की शुरुआत 29 साल की उम्र में ‘बैकस्टेज प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड से हुई थी और यहां से शुरुआत करके वंदना भारत की पहली इवेंट मैनेजर महिला बनी. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक लक्जरी ब्रांड जैसे चैनल, गुच्ची और फेरागामो जैसी कंपनियों के साथ काम किया.
यह भी पढ़ें: इटली में दीपिका और रणवीर की शादी की तैयारी, कल होगी शादी
आज वंदना देश की सबसे चर्चित शादी दीपिका-रणवीर की वेंडिग प्लान करने जा रहीं हैं. जानिए वंदना ने कारपोरेट इवेंट से लेकर सेलेब्रिटी वेडिंग प्लानर तक का सफर कैसे तय किया. 2003 में वंदना ने अपने क्लाइंट की बेटी की शादी प्लान की थी, जिसके बाद से उनकी वेडिंग डिजाइन कंपनी की शुरुआत की.
पॉलिटिकल साइंस की एक शानदार स्टूडेंट और यूनाइटेड नेशंस के लिए काम करने की तमन्ना रखने वाली वंदना देखते ही देखते भारत की टॉप मोस्ट वेडिंग प्लानर में शामिल हो गईं, जिन्होंने 500 से ज्यादा शादियां प्लान की. अब देखना ये है कि वंदना दीपिका और रणवीर की शादी में कौन सा जादू चलाती हैं.
यह भी पढ़ें: रणवीर-दीपिका की डेस्टिनेशन वेडिंग, इटली का लेक कोमो क्यों है खास?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)