Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘Sacred Games में दिखाया गया मेरा फोन नंबर, रात-दिन आ रहे हैं कॉल’

‘Sacred Games में दिखाया गया मेरा फोन नंबर, रात-दिन आ रहे हैं कॉल’

हाल ही में रिलीज हुआ है नेटफ्लिक्स इंडिया के ‘सेक्रेड गेम्स’ का दूसरा सीजन

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
नेटफ्लिक्स ने उड़ाई केरल के शख्स की नींद
i
नेटफ्लिक्स ने उड़ाई केरल के शख्स की नींद
(फोटो: नेटफ्लिक्स)

advertisement

हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया के शो सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन रिलीज हुआ. इस सीजन से जहां वेब सीरीज के दीवाने खुश हो गए, वहीं एक शख्स की रातों की नींद उड़ गई. शारजाह में रहने वाले इस शख्स की परेशानियां इसलिए बढ़ गईं, क्योंकि इसका फोन नंबर शो में कुछ सेकेंड्स के लिए दिखाया गया. तब से इस शख्स के पास कॉल्स की बाढ़ आ गई है.

केरल के रहने वाले Kunhabdulla CM यूएई में एक तेल कंपनी में काम करते हैं. गल्फ न्यूज के मुताबिक, 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में उनका फोन नंबर पहले एपिसोड में गैंगस्टर सुलेमान इसा के फोन नंबर के रूप में दिखाया गया है. इसके बाद से, उन्हें दुनियाभर से फोन आ रहे हैं.

‘मेरे पास पिछले तीन दिनों से भार, पाकिस्तान, नेपाल, यूएई और दुनियाभर से लगातार फोन आ रहे हैं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि हो क्या रहा है. फोन को बजते देखते ही मैं सिहर जाता हूं. मैं अपना नंबर कैंसल कराना चाहता हूं. मैं चाहता हूं कि ये समस्या जल्द खत्म हो जाए.’
Kunhabdulla ने गल्फ न्यूज को बताया

Kunhabdulla ने बताया कि उन्हें रविवार, 18 अगस्त को कम से कम 30 कॉल्स आईं. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें फोन कर के इसा के बारे में पूछ रहे हैं.

‘क्या सेक्रेड गेम्स? क्या वीडियो गेम है? मैं सुबह 8 बजे से शाम को 7 बजे तक काम करता हूं. मेरे पास इन चीजों के लिए समय नहीं है. ये ऐसी समस्या है जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही. मुझे डर है कि क्या मैं उन समस्याओं में उलझ गया हूं जो मैंने नहीं चुनी हैं.’
Kunhabdulla
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, 'मैं टेलीफोन ऑपरेटर के ऑफिस में इसे रिपोर्ट कराने भी गया. मैं बस किसी तरह इस नंबर को बंद करना चाहता हूं. मैं किसी मुसीबत में नहीं पड़ना चाहता. इसा कौन है? मेरा उससे कुछ लेना-देना नहीं है.'

Kunhabdulla को डर है कि इस कारण उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया जा सकता है और गलत पहचान की गलतफहमी हो सकती है.

‘इससे मेरी जिंदगी में इतनी परेशानियां आ गई हैं. मैं यहां काम करने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे नहीं पता क्या करना है.’
Kunhabdulla

नेटफ्लिक्स ने मांगी माफी

गल्फ न्यूज की खबर के बाद, नेटफ्लिक्स ने इस गलती के लिए माफी मांगी है और सबटाइटल्स से इस फोन नंबर को हटा दिया है.

इससे पहले दिल्ली का रहने वाला एक शख्स भी ऐसी ही मुसीबत में पड़ गया था. दिल्ली के रहने एक शख्स का फोन नंबर दिलजीत दोसांझ और कृति सैनन की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में आया था. फिल्म में सनी लियोनी इसे अपना नंबर बताती हैं. इसके बाद उस शख्स के बाद काफी फोन आने लगे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT