advertisement
हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया के शो सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन रिलीज हुआ. इस सीजन से जहां वेब सीरीज के दीवाने खुश हो गए, वहीं एक शख्स की रातों की नींद उड़ गई. शारजाह में रहने वाले इस शख्स की परेशानियां इसलिए बढ़ गईं, क्योंकि इसका फोन नंबर शो में कुछ सेकेंड्स के लिए दिखाया गया. तब से इस शख्स के पास कॉल्स की बाढ़ आ गई है.
केरल के रहने वाले Kunhabdulla CM यूएई में एक तेल कंपनी में काम करते हैं. गल्फ न्यूज के मुताबिक, 'सेक्रेड गेम्स' के दूसरे सीजन में उनका फोन नंबर पहले एपिसोड में गैंगस्टर सुलेमान इसा के फोन नंबर के रूप में दिखाया गया है. इसके बाद से, उन्हें दुनियाभर से फोन आ रहे हैं.
Kunhabdulla ने बताया कि उन्हें रविवार, 18 अगस्त को कम से कम 30 कॉल्स आईं. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें फोन कर के इसा के बारे में पूछ रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'मैं टेलीफोन ऑपरेटर के ऑफिस में इसे रिपोर्ट कराने भी गया. मैं बस किसी तरह इस नंबर को बंद करना चाहता हूं. मैं किसी मुसीबत में नहीं पड़ना चाहता. इसा कौन है? मेरा उससे कुछ लेना-देना नहीं है.'
Kunhabdulla को डर है कि इस कारण उन्हें एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया जा सकता है और गलत पहचान की गलतफहमी हो सकती है.
गल्फ न्यूज की खबर के बाद, नेटफ्लिक्स ने इस गलती के लिए माफी मांगी है और सबटाइटल्स से इस फोन नंबर को हटा दिया है.
इससे पहले दिल्ली का रहने वाला एक शख्स भी ऐसी ही मुसीबत में पड़ गया था. दिल्ली के रहने एक शख्स का फोन नंबर दिलजीत दोसांझ और कृति सैनन की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' में आया था. फिल्म में सनी लियोनी इसे अपना नंबर बताती हैं. इसके बाद उस शख्स के बाद काफी फोन आने लगे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)