Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सतीश कौशिक के निधन पर अनुपम-'दोस्ती पर अचानक पूर्णविराम',नड्डा बोले-गहरा दुख

सतीश कौशिक के निधन पर अनुपम-'दोस्ती पर अचानक पूर्णविराम',नड्डा बोले-गहरा दुख

Satish Kaushik Passes Away बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा- विश्वास नहीं होता कि आप चले गए.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
<div class="paragraphs"><p>सतीश कौशिक के निधन पर बॉलीवुड में शोक</p></div>
i

सतीश कौशिक के निधन पर बॉलीवुड में शोक

फोटो: ट्विटर)

advertisement

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक (Satish Kaushik) के निधन पूरे देश में शोक का माहौल है, सोशल मीडिया पर तमाम लोग उनको श्रद्धांजलि दे रहे हैं. तमाम बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने उनके साथ काम किया है, उनको याद करते हुए शोक जता रहे हैं. कंगना रनौत ने सतीश कौशिक के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा है-

इस भयानक खबर से आज जागी, वह मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक सफल अभिनेता और निर्देशक, सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत दयालु और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में निर्देशित करना बहुत अच्छा लगा. उनकी कमी खलेगी, ओम शांति

बता दें कि सतीश कौशिक कंगना की फिल्म इमरजेंसी में राजनेता जगजीवन राम की भूमिका निभाने वाले थे, इस फिल्म में अभिनेत्री कंगना रनौत पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं.

बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने शोक जताते हुए लिखा- विश्वास नहीं होता कि आप चले गए.आपकी हंसी अब भी मेरे कानों में गूंजती है. एक दयालु और उदार सह-अभिनेता होने के लिए धन्यवाद, एक मूक शिक्षक होने के लिए धन्यवाद. आपको हमेशा याद रखेंगे, आपकी विरासत हमारे दिलों में जीवित रहेगी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वहीं सतीश कौशिक के खास दोस्त अनुपम खेर ने अपने पोस्ट में लिखा है-

जानता हू “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! Life will NEVER be the same without you SATISH ! ओम् शांति!

एक्टर मनोज जोशी ने अपनी पोस्ट में लिखा- अपने सबसे प्रिय मित्रों में से एक सतीश कौशिक के दुखद निधन पर मैं स्तब्ध और दुखी हूं.

नवाजुद्दीन सिद्दिकी ने शोक जताते हुए लिखा-बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के साथ एक अद्भुत अभिनेता, एक अद्भुत निर्देशक, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के एक सम्मानित पूर्व छात्र. हमें बहुत जल्दी छोड़ गए

गृहमंत्री अमित शाह ने भी सतीश कौशिक के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया है.

सतीश कौशिक के निधन पर शोक जाहिर करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें भारतीय सिनेमा का सच्चा प्रतीक बताया है.

अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. वह भारतीय सिनेमा के एक सच्चे प्रतीक थे और उन्हें उनकी असाधारण प्रतिभा और फिल्म उद्योग में योगदान के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं। ओम शांति.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT