advertisement
ने'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर 'पुष्पा: द राइज़' (Pushpa the rise) और एसएस राजामौली (SS Rajamouli) निर्देशित 'आरआरआर' (RRR) जैसी साउथ की मूवीज ने हाल में अपने हिंदी वर्जन के दम पर नॉर्थ इंडिया के दर्शकों को जमकर दीवाना बनाया है. यश (Yash), प्रभास (Prabhas), अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), महेश बाबू (Mahesh Babu), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), राम चरण (Ram Charan), नागार्जुन (Nagarjuna), रजनीकांत (Rajinikanth), मोहन लाल (Mohan Lal), विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) आदि जैसे कई साउथ सुपरस्टार्स ने अपने क्लास एक्ट, डायलॉग डिलीवरी और डांस के जरिए हिंदी दर्शकों के बीच अपना फैन बेस बना लिया है.
इस साल भी यह क्रम जारी रहेगा और ढेर सारी साउथ की मूवीज भारी कलेक्शन की आस में हिंदी में डब होकर आएंगी, और हिंदी के दर्शकों पर प्रभाव छोड़ने की कोशिश करेंगी. यदि कहा जाए कि साउथ की ये ढेर सारी फिल्में बॉलीवुड को डराने आ रही हैं, तो गलत नहीं होगा.
पवन कल्याण तेलुगू सुपरस्टार की फिल्म 'भीमला नायक' (Bheemla Nayak) जल्द हिंदी थिएटर्स में दस्तक देगी.
तमिल के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म 'ईटी' भी बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर देने जल्द आ सकती है. तमिल एक्टर विजय और पूजा हेगड़े की फिल्म 'बीस्ट' 22 अप्रैल को रिलीज होगी.
सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्य' (acharya) भी हिंदी में रिलीज के लिए लाइनअप है. इसमें राम चरण, काजल अग्रवाल, सोनू सूद और पूजा हेगड़े जैसे सितारे भी हैं.
कन्नड़ सिनेमा के महामानव किच्छा सुदीप इस साल अनूप भंडारी द्वारा लिखित और उनके ही निर्देशन में बनने वाली 'विक्रांत रोना' में दिखाई देंगे. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज भी अहम भूमिका निभाएंगी.
प्रभास, कृति सेनोन, सैफ अली खान स्टारर 'आदिपुरुष' के अगस्त 2022 से आगे किसी डेट पर रिलीज होने की चर्चा है. इसका बजट 400 करोड़ बताया जा रहा है. साउथ सुपरस्टार प्रभास आदिपुरुष में भगवान राम की भूमिका निभाएंगे.
मणिरत्नम निर्देशित 'पोनियन सेलवन वन' जिसे भारतीय सिनेमा की सबसे महंगी फिल्मों से एक माना जा रहा है, वह भी इस साल 30 सितंबर को हिंदी में रिलीज होने की तैयारी कर रही है.
प्रभास की आने वाली फिल्म 'सालार' में श्रुति हासन, जगपति बाबू भी हैं. यह दक्षिण भारतीय एक्शन थ्रिलर कन्नड़-तेलुगु भाषा की फिल्म है. इसे इस साल 5 भाषाओं कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, मलयालम और तमिल के डब संस्करणों के साथ रिलीज़ किया जाएगा.
पवन कल्याण, निधि अग्रवाल, अर्जुन रामपाल, जैकलीन फर्नांडीज जैसे सितारों से लदी फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' जल्द आ सकती है. इस पीरियड-एक्शन एडवेंचर में पावर स्टार पवन कल्याण अपनी चिरपरिचित स्टाइल में दिखेंगे.
कथित तौर पर सुनने में आ रहा है कि पवन की एक और फिल्म जिसका नाम भीस है भी 2022 में ही कभी सिनेमाघरों में उतरेगी.
तीन बार के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता ममूटी जल्द ही तेलुगु भाषा की जासूसी थ्रिलर फिल्म 'एजेंट' में दिखाई देंगे, वह एक अन्य बड़े स्टार अखिल अक्किनेनी के साथ अभिनय करेंगे. प्रोडक्शन कंपनी एके एंटरटेनमेंट्स, सुरेंद्र 2 सिनेमाज के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म की रिलीज डेट 12 अगस्त 2022 रखी गई है.
फिल्म ने पहले ही काफी प्रचार किया है क्योंकि विभिन्न सिनेमाघरों के दो सितारे एक साथ दिखाई देंगे.
2021 की डॉक्टर में नजर आई जोड़ी, शिवकार्तिकेयन और प्रियंका अरुल मोहन की सफल जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर इस साल 'डॉन' में साथ दिखेगी. सिबी चक्रवर्ती के निर्देशक में बनी इस फिल्म में एस.जे. सूर्या, समुथिरकानी, सूरी और बाला सरवनन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे.
कोरताला शिवा निर्देशित 300 करोड़ रुपये के बजट वाली एक फिल्म जिसका टाइटल अभी डिसाइड नहीं है, वह अगले साल 2023 में आ सकती है. इसमें आरआरआर फेम जूनियर एनटीआर काम करेंगे. अस्थायी तौर पर फिल्म का शीर्षक अभी 'एनटीआर 30' कहा जा रहा है
इस साल की शुरुआत से साउथ सिनेमा की लहर लाने वाली 'द राइज ऑफ पुष्पा' का पार्ट टू भी साल के अंत में हिंदी जोन के थिएटर्स में आ जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)