ADVERTISEMENTREMOVE AD

Allu Arjun Birthday: अल्लू अर्जुन से 'अनजान' मैं कैसे बन गया स्टार का जबरा फैन

Happy Birthday Allu Arjun: उनकी शालीन, नम्रता, कल्चर से जुड़े अंदाज ने मेरा दिल छू लिया. वह बहुत हंबल दिखते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोएडा की आपाधापी वाली जिंदगी से थका-टूटा, दफ्तर से लौटते हुए मैं उस दिन मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियां चढ़ रहा था, जब वहीं रिक्शे के हैंडल पर चढ़कर स्टंट कर रहे एक नौ साल के बच्चे के मुंह से मैंने पहली बार वह डायलॉग सुना- 'पुष्पा नाम सुनके फ्लॉवर समझे क्या, फायर है मैं!', फुटपाथ के इस एक्टिंग स्कूल पर उसी बच्चे का साथ दे रहे एक अन्य किशोर के मुंह से इसके प्रत्युत्तर में एक और डायलॉग फूट पड़ा- ''पुष्पा... पुष्पराज, मैं झुकेगा नहीं''.

दो जुबानों से एक साथ एक ही नाम सुना... 'पुष्पा' (Pushpa), तो मन में याद रह गया.

अगले दिन दफ्तर में अपने सहयोगियों से इस नाम 'पुष्पा' के बारे में पूछा तो जवाब आया- 'अरे सर, आप तो एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट रहे हो, आपको नहीं पता 'पुष्पा' साउथ की जबरदस्त मूवी है, जिसके डबिंग वर्जन ने हिंदी बेल्ट में भी धूम मचा रखी है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दक्षिण की सिनेमा पर मैं अमूमन ध्यान नहीं देता, तो शायद इस ओर भी मेरा ध्यान नहीं गया. पूछा- 'हीरो, कौन है.'

जवाब मिला- 'अल्लू अर्जुन'

एंटरटेनमेंट जर्नलिज्म में कई बरस गुजार देने के कारण बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही साउथ सिनेमा के कई सारे सुपरस्टार्स के नाम से भी मैं परिचित हूं, सो अल्लू अर्जुन को भी जानता ही था.

बावजूद इसके मैंने कभी इस सांवले साउथ सुपरस्टार के बारे में गहराई से जानने की कोशिश नहीं की. उनके बारे में और उनकी पहले की कुछ फिल्मों के बारे सुन रखा था और थोड़ी बहुत जानकारी थी.

पर उनकी इस नई फिल्म 'पुष्पा' ने अपनी रिलीज के बाद तो पूरे देश ही नहीं दुनियाभर में अल्लू अर्जुन की ऐसी दीवानगी जगा दी कि मुझे अल्लू और उनकी जिंदगी के बारे में गहराई से जानने के लिए विवश होना ही पड़ा.

इसी बीच पुष्पा' की दीवानगी के तूफान में बहते हुए मैंने यह फिल्म भी देख डाली. अब क्या था, इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के बोलती आंखों से किए गए जबरदस्त अभिनय, उनके टपोरी टशन ने मुझे उनका फैन बना डाला. तो अब एक फिल्म क्रिटिक और बॉलीवुड जर्नलिस्ट के तौर पर नहीं बल्कि अल्लू अर्जुन के फैन के तौर पर मैंने उनकी जिंदगी के पन्ने पलटने शुरू किए. आज उनका जन्मदिन भी है, तो मुझे यह सही मौका लगा कि आपको बताया जाए कि एक फैन के तौर पर मैंने उस अल्लू के बारे में क्या जाना, जिसके बारे में पहले नाम के सिवाय मैं ज्यादा और कुछ जानता भी नहीं था.

पूरा परिवार सुपरस्टार्स से भरा पड़ा

जब मैंने अल्लू के बारे में पढ़ना शुरू किया तो इस बात को जानकर चौंक गया कि एक कॉमन मैन की तरह दिखने वाले इस हीरो का तो पूरा परिवार-रिश्तेदारी ही सुपरस्टार्स से भरा पड़ी है. अल्लू अर्जुन के पिता, अंकल्स, कजिन्स से लेकर फूफा तक इस परिवार में कई जाने माने एक्टर्स शामिल हैं.

मुझे पता लगा कि उनके दादा अल्लू रामलिंगय्या साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर थे. उनकी कॉमिक टाइमिंग पर आज भी कई लोग फिदा रहते हैं. कहीं-कहीं पर तो मैंने यह भी लिखा देखा कि उन्होंने एक हजार से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है, अब ईश्वर ही जाने यह कितना सच है.

अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं. वह प्रोड्यूसर हैं और दक्षिण की कई हिट फिल्में बना चुके हैं. अर्जुन के भाई अल्लू शिरीष ने 2013 में ‘गौरवम’ फिल्म से डेब्यू किया था और वह भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता हैं. अर्जुन के फूफा की तो बात ही क्या की जाए, वह तो साउथ फिल्मों में जीवित किंवदंती हैं, बच्चे-बच्चे की जुबां पर उनका नाम रहता है... चिरंजीवी. फूफा चिरंजीवी अल्लू अर्जुन की बुआ सुरेखा के पति हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिरंजीवी के बेटे RRR फेम राम चरण ने तो आज की युवा पीढ़ी में धूम मचा रखी है. वह अल्लू अर्जुन के कजिन हैं. अर्जुन के फूफा के भाई पवन कल्याण भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर चेहरा हैं.

अर्जुन के फूफा चिरंजीवी के पवन कल्याण के अलावा भी एक और भाई हैं, नागेंद्र बाबू. वह एक्टर और प्रोड्यूसर हैं. नागेंद्र बाबू के बेटे वरुण तेज भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर हैं. अल्लू अर्जुन की एक अन्य रिश्तेदार निहारिका कोनिडेला भी एक्टिंग फील्ड में 2016 से एक्टिव हैं. वह नागेंद्र बाबू की बेटी हैं. अर्जुन के फूफा चिरंजीवी की बहन विजय दुर्गा के दो बेटे साई धरम तेजा और वैष्णव तेजा भी साउथ इंडस्ट्री में एक्टिंग की फील्ड में तेजी से जगह बना रहे हैं.

अल्लू के इतने सारे एक्टर रिश्तेदारों के नाम पढ़कर मेरा दिमाग चकरा गया. उनके परिवार में स्टार्स-सुपरस्टार्स के नाम तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे थे, तो मुझे अपनी अल्लू रिसर्च को उनकी जिंदगी के अन्य पहलुओं की ओर मोड़ना पड़ा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लव लाइफ की फाइल खोली

अपनी इसी अल्लू रिसर्च के दौरान मुझे पता चला कि साउथ का यह सुपरस्टार जिसकी बेहद तगड़ी फीमेल फैन फॉलोइंग है. लड़कियां जिसके डांस और स्टाइल पर जान देने तैयार हैं, वह तो 11 साल पहले से शादी शुदा है और बेहद सुंदर, आकर्षक व सादगी पसंद लड़की का पति है. उनकी पत्नी का नाम स्नेहा रेड्डी है जो बिजनेस मैन केसी शेखर की बेटी हैं. इन दोनों के दो प्यारे बच्चे अयान और अरहा हैं.

अब मैंने इन दोनों की लव लाइफ की फाइल के पन्ने गहराई से खंगालने शुरू किए. इस दौरान मुझे पता चला कि फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू ने स्नेहा को दिल भी बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में ही दिया था. स्नेहा रेड्डी को देखते ही पहली नजर में अल्लू को प्यार हो गया था. ये देानों सबसे पहले यूएस में

एक शादी में मिले थे.

दोनों ने थोड़ी देर बात की, वहीं स्नेहा उनके दिल में बस गईं. बहुत दिनों तक सोच विचार के हिम्मत करके अल्लू स्नेहा को एक मैसेज भेज पाए. स्नेहा ने भी उन्हें रिप्लाई किया, इस तरह दोनों में बातें होना शुरू हुईं. बातें हुईं तो मुलाकातें भी होने लगीं. दोनों की ऐसे ही सीक्रेट डेटिंग से रिलेशनशिप आगे बढ़ने लगी.

एक दिन अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद ने उन्हें पकड़ लिया. माता-पिता इस रिश्ते को लेकर अकड़ गए. लेकिन अल्लू और स्नेहा के प्रेम को देख उन्हें इसे स्वीकारना पड़ा.

अब यहां एक पक्ष जैसे-तैसे माना तो दूसरा अकड़ गया. अल्लू के मिन्नत करने पर जब उनके पिता ने स्नेहा के पिता को अपने बेटे के लिए उनकी बेटी से रिश्ते का प्रपोजल दिया तो, स्नेहा के घरवालों ने उसे सिरे से नकार दिया. पर अल्लू और स्नेहा अपने प्रेम के आगे किसी की बात कहां मानने वाले थे. दोनों जब एक-दूसरे को छोड़ने के लिए तैयार नहीं दिखे तो, लड़की के परिवार वाले भी दोनों की शादी के लिए तैयार हो गए. एक क्लोज सेरेमनी में दोनों की सगाई हो गई, और साल 2011 के मार्च महीने में ग्रैंड फंक्शन में शादी भी हो गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आसमां सी ऊंची लग्जरियस लाइफ, पर पैर जमीन पर

अल्लू अर्जुन की जिंदगी के बारे में ज्यादा जाना तो पता चला कि वह कई सौ करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. Caknowledge.com में मुझे अल्लू अर्जुन की संपत्ति के कुछ सही आंकड़े मिले, जो लगभग 47 मिलियन यूएस डॉलर बताई है. अपने खुद के प्राइवेट जेट विमान से लेकर करोड़ों की कीमत वाली वैनिटी वैन उनके लिए मौजूद है, अभी तक उनके अभिमान रहित वर्ताव से कभी महसूस ही नहीं हुआ कि इस आलीशान जिंदगी का गुरूर कभी उनमें आया होगा.

गाड़ियों के शौकीन हैं तो उनके पास Hummer H2, रेंज रोवर वोग, जैगुआर XJL और वॉल्वो XC90 T8 Excellence जैसी शानदार गाड़ियों का कलेक्शन है. उनकी घड़ियाें के कलेक्शन की जानकारी मुझे Men SXP से मिली. जिसके अनुसार अल्लू कार्टियर सैंटोस 100 एक्सएल, हबलोट बैंग बैंग, स्टील कार्बन और रोलेक्स डेटोना स्टेनलेस स्टील जैसी महंगी घड़ियाें के मालिक हैं.

उनकी Falcon नाम की 7 करोड़ कीमत वाली वैनिटी वैन बेहद आलीशान है जिसमें सुख-सुविधा से जुड़ी हर चीजें मौजूद हैं. चूंकि अल्लू अर्जुन काे एक्टिंग की वजह से काफी समय वैनिटी वैन में बिताना पड़ता है तो इसे उनकी लग्जरी नहीं बल्कि जरूरत ही कहा जाएगा.

अल्लू अर्जुन का हैदराबाद में आलीशान व मॉर्डन आर्किटेक्चर वाला घर 'ब्लेसिंग' है, जो जुबली हिल्स के पास है. इसमें स्विमिंग पूल, जिम, प्लेइंग एरिया, गार्डन आदि सबकुछ है, No Broker India ने इसकी कीमत करीब 100 करोड़ रुपये आंकी है. इस घर की तस्वीरें वह सोशल मीडिया के जरिए यदा-कदा फैंस को दिखाते रहते हैं. फैंस यानी हम जैसे फैंस, क्योंकि अब मैं भी तो उनके फैंस में ही शुमार हो गया हूं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा है फिल्मी करियर...

उनके फिल्मी करियर के बारे में ज्यादा जानने के लिए जब मैंने उनकी फिल्मोग्राफी पर नजर दौड़ाई तो पता चला कि 1982 में अपने जन्म के तीन साल बाद ही अल्लू ने 1985 में महज तीन साल की उम्र में फिल्मों में डेब्यू कर लिया था.

कोडंडारामी रेड्डी द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'विजेता' में वह शिशु के तौर पर दिखे थे. अल्लू जिनका एक अन्य नाम बन्नी भी है, ने मुख्य भूमिका वाली पहली फिल्म ‘गंगोत्री’ 2003 में की थी, पर इससे पहले साल 2001 में वह ‘डैडी’ मूवी में एक छोटा सा रोल कर चुके थे.

अल्‍लू अर्जुन को सबसे बड़ी पहचान 'आर्या' मूवी से मिली. इस फ‍िल्‍म के लिए उन्‍हें फ‍िल्‍मफेयर बेस्‍ट एक्‍टर अवॉर्ड (तेलुगु) मिला था. इसके बाद उन्होंने एक बाद एक कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. अल्लू अर्जुन ने अभी तक 30 से ज्यादा फिल्मों में लीड एक्टर के रूप में रोल किया है.अब तक उन्हें 5 फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ और 2 नंदी अवार्ड्स भी मिले हैं. तमिलनाडु के अतिरिक्त केरल में भी उनकी जबर्दस्त फैन फालोविंग है, जहां उन्हें मल्लू अर्जुन के नाम से पुकारा जाने लगा है.

अल्लू की ज्यादातर हिट फिल्में हिंदी में डब की गई हैं. साउथ के मुख्य नाम के अलावा ये फिल्में हिंदी में अलग नाम से पेश की गई हैं.

Varudu – एक और रक्षक

Bunny – बनी द हीरो

Aarya – आर्या की प्रेम प्रतिज्ञा

Julayi – डेंजरस खिलाड़ी

Vedam – अंतिम फैसला

Parugu – वीरता द पॉवर

Desamuduru – एक ज्वालामुखी

Badrinath – संघर्ष और विजय

Happy – दम

Race Gurram – मैं हूं लकी द रेसर

Aarya2 – आर्या एक दीवाना

Pushpa : The Rise – पुष्पा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

उनकी पढाई और स्टार्टिंग लाइफ की बात करें तो उनकी शिक्षा सेंट पैट्रिक स्कूल और MSR College, हैदराबाद से हुई है. अल्लू अर्जुन ने बाद में BBA कोर्स से ग्रेजुएशन भी किया. उनकी रुचियों की बात करें तो उन्हें डांस व पढने का शौक है. अर्जुन की फेवरेट बुक ‘हू मूव्ड माय चीज’ है जिसके लेखक डॉ स्पेंसर जॉनसन हैं.

अल्लू अर्जुन की अन्य रुचियां एंटीक आइटम कलेक्शन, फोटो खींचना, पेंटिंग करना है. उनकी लाजवाब डांसिंग स्किल की वजह से उन्हें साउथ इंडियन माइकल जैक्सन कहा जाता है. फेसबुक पर अल्लू अर्जुन के 1.26 करोड़ फालोवर्स हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मोटिवेशनल और मीनिंगफुल इंसान

अल्लू के बारे में मेरा अध्ययन आगे बढ़ा ही जा रहा था. तब उनके बारे में एक आर्टिकल से पता चला कि वह मौके-मौके पर बेहद मोटिवेशनल और मीनिंगफुल बातें करते हैं.

उनके कई मौकों पर बोले गए कोट्स इस बात की बानगी हैं कि अल्लू केवल पुष्पा की तरह अकड़ वाले एक किरदार भर नहीं हैं, बल्कि जिंदगी केा समझने वाले बेहद संजीदा इंसान भी हैं. उनके कहे कुछ कोट्स पर नजर डालिए-

  • 'अगर हम दूसरों को कुछ पॉजिटिव देते हैं, तो यह जरूर हमारे पास पॉजिटिव रूप में ही वापस आएगा. निगेटिव देंगे तेा निगेटिव ही मिलेगा.'

  • 'अगर फिल्म हिट है, तो लोग कड़ी मेहनत के बारे में बात करेंगे, लेकिन फ्लॉप है तो वे नोटिस ही नहीं करेंगे, जबकि मेरे लिए दोनों समान हैं, क्योंकि मैं दोनों में अपनी बेस्ट कोशिश करता हूं.'

  • 'मैं खुद को उन लोगों से दूर रखता हूं जो दूसरों के बारे में बुरी बात करते हैं.'

  • 'हमें केवल अपने आप से प्रतिस्पर्धा करना चाहिए, मैं भी ऐसा ही करता हूं.'

  • 'सितारों तक पहुंच बनाएं, नशे तक नहीं.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंच की धूल सिर माथे

एक फैन के तौर पर अल्लू पर एक व्यापक लेख लिखने के लिए मैंने रात-रात भर जागकर उनके कई इंटरव्यूज भी देखे. उनके हर इंटरव्यू में उनकी शालीन, नम्रता, कल्चर से जुड़े अंदाज ने मेरा दिल छू लिया. बॉलीवुड के मुंबइया सितारों के कंपेरिजन में वह बहुत हंबल दिखते हैं. 'पुष्पा द राइज' के प्रमोशन के एक इवेंट में दिखता है कि अल्लू जब मंच पर चढ़ते हैं तो पहले मंच को सिर माथे लगाकर नमन करते हैं. क्या आजकल के बॉलीवुड सितारों को हमने इतना कृतज्ञ देखा है.

पुष्पा से जुड़े एक इवेंट के एक अन्य वीडियो में वे अपने से कहीं छोटी सह अभिनेत्री रश्मिका को बार-बार हाथ जोड़कर और झुककर प्रणाम करते दिख जाते हैं. फिल्मों की चकाचौंध के बीच भी उनका यह रूप सुकून देता है. वह साउथ के नामी एक्टर्स रजनीकांत, मोहनलाल, एनटीआर, चिरंजीवी, ममूटी, कमल हासन, व्यंकटेश की परंपरा केा बढ़ाते लगते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक फैन के तौर पर अल्लू अर्जुन के बारे में लिखते हुए मेरे मन में अल्लू अर्जुन की कई छवियां उभरीं. कभी वह अपनी टशन वाली अकड़ के कारण खुद को राजा-महाराजा समझने वाला इंसान लगता हैं. कभी अपने ही अंदाज में जीते हुए एक कंधा ऊंचा रखता है. कभी गर्दन पर हाथ फेरकर जोरदार डायलॉग बोलता है. जब पुलिस वाले उसे मार-मार कर हड्डियां तक तोड़ देते हैं, तब भी वह हंसता ही रहता है, क्योंकि 'वह पुष्पा है... पुष्पराज है... कभी झुकेगा नहीं'. जिस तरह से पुष्पा कभी झुकेगा नहीं, उसी तरह से सुपरस्टार अल्लू अर्जुन कभी थकेगा नहीं.

हैप्पी बर्थडे अल्लू अर्जुन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×