एक्टर राहुल बोस से 2 केले के लिए 442 रुपये लेने के मामले में चंडीगढ़ के जे डब्लू मैरियट होटल ने उनसे दो केलों के लिए 442 रुपए का ज्यादा चार्ज देने को कहा गया था. वीडियो के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद एक ट्विटर यूजर ने ताज होटल के नोट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें वह अपने गेस्ट को फ्रूट्स कॉम्पलीमेंट्री के तौर पर ऑफर करते हैं.
मुंबई के सांताक्रूज में ताज होटल के गेस्ट रुम्स में एक मैसेज, जो ट्विटर पर शेयर किया गया है, वह था, "हमें अपनी कॉम्पलीमेंट्स के साथ आपको ताजा सीजनल फल सर्व करके बहुत खुशी होगी. कृप्या अपनी रिक्वेस्ट डालने के लिए रुम डाइनिंग को कॉल करें."
ताज होटल ने फ्रेश फ्रूट फ्री में ऑफर किए, इसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.
वहां चंडीगढ़ में, जे डब्लू मैरियट होटल के राहुल बोस को केलों के लिए 442 रुपए चार्ज करने वाली कॉन्ट्रोवर्सी ने एक नया मोड़ ले लिया है. शुक्रवार को एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट ने होटल को दो केलों पर जीएसटी लगाने के बात पर एक नोटिस भेजा है. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डिपार्टमेंट होटल से जवाब मांग रहा है कि होटल ने कैसे उस चीज पर टैक्स लगाया है, जो टैक्स-फ्री है.
राहुल बोस की वीडियो नीचे देखें, जिसमें वह जे डब्लू मैरियट होटल के दो केलों के लिए 442 रुपए चार्ज करने पर हैरान हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)