दिसंबर में Netflix और प्राइम वीडियो पर मिलेगा ये धमाका

अगर आप वेब सीरीज, फिल्में और कॉमेडी शो ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो यहां जान लीजिए दिसंबर का शेड्यूल

सुरेश मैथ्यू
वेब सीरीज
Updated:
‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘ब्राइट’ के दृश्य
i
‘जब हैरी मेट सेजल’ और ‘ब्राइट’ के दृश्य
(फोटो कोलाज: The Quint)

advertisement

इस दिसंबर अगर आप ऑनलाइन वेब सीरीज, मूवी या कॉमेडी शो देखने का मन बना रहे हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो और Netflix के इन वीडियो पर नजर डालिए.

Netflix

Netflix Orignals: फिल्में

Bright: विल स्मिथ की ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. इसमें एक ऐसी दुनिया दिखाई गई है जिसमें आम इंसानों के साथ कुछ जादुई प्राणी भी मौजूद होते हैं. लॉस एंजेलिस के दो पुलिस ऑफिसर इसी दुनिया में निकल जाते हैं और फिर शुरू होता है रोमांच.

El Camino Christmas: एक आवारा, एक पियक्कड़, एक रिपोर्टर और एक अकेली मां... ये सभी एक अलग ही क्रिसमस का अनुभव करते हैं. इस फिल्म की स्ट्रीमिंग 8 दिसंबर को होगी.

Netflix Originals: कॉमेडी

  • Judd Apatow: The Return: क्या होगा अगर आपके सभी दोस्त आपको एक जैसी राय दें? जाहिर है इसक उलटा ही करेंगे. 12 दिसंबर को Judd Apatow आपके सामने पिछले 25 सालों में पहली बार आ रहे हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्में

  • जब हैरी मेट सेजल: इमतियाज अली की ये रोमेंटिक ड्रामा फिल्म इन दिनों स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में शाहरुख और अनुष्का लीड रोल में हैं.

बच्चों के लिए

  • Trollhunters 2: सदियों से अच्छाई और बुराई के लिए बीच जंग जारी है. कुछ ऐसी ही जंग की कहानी इन एपिसोड्स में है जो 15 दिसंबर से स्ट्रीम किए जाएंगे.

अमेजन प्राइम वीडियो

Original Web-Series

  • The Grand Tour Season 2: जर्मी क्लार्कसन, रिचर्ड हैमंड और जेम्स अपने दूसरे सीजन के साथ वापस लौट आए है. ये रोमांच आप 8 दिसंबर से देख सकते हैं.

The Marvelous Mrs Maisel: एक ऐसी महिला की कहानी जिसके पास सब कुछ है. एक अच्छा पति, दो बच्चे और अच्छा खासा अपार्टमेंट भी. लेकिन उसकी जिंदगी में अचानक ऐसा कुछ होता है कि सब बदल जाता है.

फिल्में

xXx: The Return of Xander Cage: जब ये फिल्म थियेटर पर आई तो सबको बेसब्री से इसका इंतजार था. दीपिका पादुकोण और विन डीजल की जोड़ी को सबने काफी पसंद किया था. ये दीपिका की हॉलीवुड में डेब्यू फिल्म थी.

  • The Big Sick: ये कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. जहां एक पाकिस्तान में जन्में कॉमेडियन कुमैल ननजियानी को एक स्टूडेंट एमिली गोर्डन से प्यार हो जाता है, लेकिन अपने अलग कल्चर की वजह से दोनों का प्यार अधर में अटक जाता है. अब आगे क्या होता है ये तो आप फिल्म देखकर ही जानिए.

Newton: राजकुमार राव के इस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक, जिसे साल के ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए भी भेजा गया था. फिल्म को दर्शनों और क्रिटीक से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 06 Dec 2017,08:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT