ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘Rise’ वेब सीरीज रिव्यू: रोड ट्रिप तो है, पर रोमांच नहीं

विक्रांत मेसी और अतुल श्रीवास्तव की जोड़ी की वजह से आप इस सीरीज को देख सकते हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आप एक महंगी चीज लें, वो भी ईएमआई पर और सोचिए कि उसी दिन आपकी नौकरी चली जाए...क्या करेंगे? सोच कर ही डर लगता है न...हमारे हीरो के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. हीरो बोले तो Cheers चैनल की नई वेब सीरीज Rise का किरदार- श्रेय.

हां, तो कहानी है एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले 27-28 बरस के आज के लड़के की. जिसका सपना होता है एक ऐसी बाइक लेने का, जितने में आप आराम से एक AC कार ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले एपिसोड की कहानी इसी अंदाज में शुरू होती है. श्रेय नौकरी से निकाले जाने के बाद HR के ऑफिस में बैठा है और ऑफिस बॉय उसके हाथ में लड्डू थमा कर कहता है, ''श्रेय सर ने नई बाइक ली है, उसकी खुशी में लड्डू खाइए.''

विक्रांत मेसी और अतुल श्रीवास्तव की जोड़ी की वजह से आप  इस सीरीज को देख सकते हैं
विक्रांत मेसी इसमें श्रेय का किरदार निभा रहे हैं. ये कुछ महीने पहले आई फिल्म ‘लिपिस्टक अंडर माय बुर्का’ में भी नजर आए थे.

ये पूरी सीरीज 4 एपिसोड की है, लेकिन पहले एपिसोड से जो उम्मीदें बंधती है, वो आगे जाकर फीकी पड़ जाती है. श्रेय के पापा यानी एक्टर शिशिर शर्मा उसे सारी फिक्र छोड़ कर एक बार रोड ट्रिप पर जाने के लिए कहते हैं. लेकिन रोड ट्रिप का रोमांच, पूरी सीरीज से नदारद दिखता है.

विक्रांत मेसी और अतुल श्रीवास्तव की जोड़ी की वजह से आप  इस सीरीज को देख सकते हैं
शिशिर शर्मा और विक्रांत मेस्सी
(फोटो: Youtube/screengrab)
यूट्यूब चैनल Cheers पहले भी सुमित व्यास स्टारर एक शॉर्ट मूवी ‘Born Free’ ला चुका है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. कुछ वैसा ही मोटिवेशनल प्लॉट इस सीरीज में भी है, लेकिन कहानी अलग है.

श्रेय अकेले ही पुणे से गंगटोक तक की रोड ट्रिप पर निकल पड़ता है, मुंबई में उसका दोस्त उसे शर्मा जी के साथ फंसा देता है. शर्मा जी यानी टीवी एक्टर अतुल श्रीवास्तव, जिनको हम ‘Born Free’ में एक मजेदार अंदाज में देख चुके हैं. यहां भी श्रेय के साथ उनकी रोड ट्रिप कोलकाता तक जारी रहती है.

विक्रांत मेसी और अतुल श्रीवास्तव की जोड़ी की वजह से आप  इस सीरीज को देख सकते हैं
विक्रांत मेस्सी और अतुल श्रीवास्तव
(फोटो: Youtube/screengrab)

इस बीच 55 साल के फिल्मी शौकीन शर्मा जी की वजह से श्रेय को मार भी पड़ती है. श्रेय और शर्मा जी की जोड़ी की वजह से आप कुछ देर के लिए जरूर बंधे रहते हैं.

लेकिन कोलकाता में शर्मा जी काफी ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं और यहीं से श्रेय को जिंदगी का एक अलग नजरिया मिलता है. लेकिन वो कौन सा पल है, इसके लिए आपको सीरीज देखनी होगी.

विक्रांत मेसी और अतुल श्रीवास्तव की जोड़ी की वजह से आप  इस सीरीज को देख सकते हैं

श्रेय का सपना बाइक पर रोड ट्रिप का होता है. और बाइक भी 8 लाख की Ducati. जिसे सुनकर ही रोमांच भर जाता है, लेकिन राइटर संदीप बालान या तो ठीक से लिख नहीं पाए या स्क्रीन पर डायरेक्टर सुमित सक्सेना उसे उतार नहीं पाए. आखिरी एपिसोड में रोड पर सफर करने का सीन इतना लंबा खींचा गया है कि आपको कहीं थकान न महसूस होने लगे.

लेकिन कोलकाता के बाद जब श्रेय अकेले गंगटोक जाता है तो वहां के नजारे जरूर आपको आखिर में खुश कर सकते हैं.

ये सीरीज, सपनों को जीने की कहानी है, लेकिन बताया गया है कि सपने को जीने के लिए आपको किसी के सपोर्ट की जरूरत होती है. रोड ट्रिप जैसा एंडवेंचर तो इसमें नहीं है. पर शर्मा जी और श्रेय की जोड़ी को देखने के लिए आप बीच-बीच में फॉर्वर्ड करके ही सही पर एक बार तो ये सीरीज ही देख सकते हैं.

ये पूरी सीरीज आपको यूट्यूब पर Cheers के चैनल पर मिल जाएगी. इसके लिए आपको किसी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी.

यह भी पढ़ें: ‘बोस’ वेब सीरीज रिव्यू: एक कहानी जो अपना अंत खुद निगल गई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×