मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Donald Trump फिर ट्वीट करेंगे? एलन मस्क के ट्विटर में बदलेंगी ये 6 चीजें?

Donald Trump फिर ट्वीट करेंगे? एलन मस्क के ट्विटर में बदलेंगी ये 6 चीजें?

Twitter Deal पूरी होने के बाद एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल को कंपनी के निकाल दिया है- रिपोर्ट

मोहम्मद साक़िब मज़ीद
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Twitter पर एलन मस्क का मालिकाना हक होने के बाद साइट पर किस तरह के बदलाव आएंगे?</p></div>
i

Twitter पर एलन मस्क का मालिकाना हक होने के बाद साइट पर किस तरह के बदलाव आएंगे?

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

पिछले कई महीनों से चल रही ट्विटर डील पूरी हो चुकी है और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) ने आखिरकार ट्विटर पर अपना मालिकाना हक कायम कर लिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैंने ट्विटर इसलिए लिया क्योंकि सभ्यता के भविष्य के लिए एक सामान्य डिजिटल टाउन स्क्वायर होना जरूरी है, जहां हिंसा का सहारा लिए बिना, स्वस्थ तरीके से अलग-अलग विचारों पर डिबेट की जा सके. ऐसा माना जा रहा है कि एलन मस्क के ट्विटर पर अधिग्रहण के बाद कई नए फैसले होंगे और ट्विटर में कई तरह के बदलाव भी किए जा सकते हैं.

सीईओ पराग अग्रवाल की ट्विटर से छुट्टी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डील पूरी होने के बाद मस्क ने ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) के साथ-साथ कंपनी के कई बड़े अधिकारियों को नौकरी से निकाल दिया है. जो आशंका जताए गए बदलावों में से एक है.

 ट्विटर के कर्मचारियों का डर

एलन मस्क के द्वारा ट्विटर को खरीदने के बाद कुछ कर्मचारी विद्रोह भी कर सकते हैं. ट्विटर को अन्य सोशल मीडिया प्लेफॉर्म की तुलना में एक मुखर और प्रगतिशील साइट माना जाता है, जो खुली चर्चा को बढ़ावा देता है. रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर कर्मचारियों में इस बात को लेकर आशंका है कि एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद ट्रस्ट और सिक्योरिटी जैसे मुद्दे पीछे छूट जाएंगे. ऐसी स्थिति में कर्मचारी कहीं और नौकरी की तलाश कर सकते हैं.

New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक ट्विटर के कुछ कर्मचारियों ने एलन मस्क का नाम सुनकर पहले ही नौकरी छोड़ दी है. कई कर्मचारियों ने सीधे बोला है कि अगर एलन मस्क ने ट्विटर पर अधिग्रहण किया तो वो जॉब छोड़ देंगे.

इसके अलावा कुछ दिनों पहले वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार खबर आई थी कि एलन मस्क की ट्विटर में एंट्री के बाद बड़े पैमाने पर कंपनी के कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है.

वाशिंगटन पोस्ट ने इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट्स का हवाले से कहा था कि मस्क ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल सकते हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक मस्क ने अपने संभावित निवेशकों से कहा कि उन्होंने कंपनी के 7500 कर्मचारियों में से लगभग 75 फीसदी को नौकरी से निकालने की योजना बनाई है.

कर्मचारियों ने लिखा ओपन लेटर

ट्विटर के कर्मचारियों की ओर से एक खुला पत्र यानी ओपन लेटर सामने आया था, जिसमें कंपनी के 75 प्रतिशत कर्मचारियों को निकालने के मस्क के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई गई थी.

डोनाल्ड ट्रंप की हो सकती है वापसी

एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने से पहले अभिव्यक्ति की आजादी को बचाने का प्रयास करने की बात कही थी. उन्होंने यह भी कहा था कि अगर वो ट्विटर डील में सफल हो जाते हैं तो वो अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को फिर से एक्टिव किया जाएगा. डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर को 6 जनवरी के कैपिटल विद्रोह के बाद स्थाई तौर पर निलंबित कर दिया गया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अमेरिका के चुनावों पर होगा असर?

यह भी आशंका जताई गई है कि एलन मस्क के ट्विटर मालिक बन जाने के बाद राजनीतिक विज्ञापनों पर लगे प्रतिबंध में छूट मिलने के बाद अमेरिका के 2024 के चुनावों पर इसका असर देखने को मिल सकता है. इसको ट्विटर पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के तौर पर भी देखा जा सकता है. इस तरह से अगर ट्विटर अमेरिका के राजनीति में भूमिका निभाता है तो एलन मस्क 2024 के चुनाव में केंद्रीय ध्रुवीकरण करने वाले चेहरे के रूप में देखे जा सकते हैं.

इस तरह की तमाम वजहों को देखते हुए रिपब्लिकन समर्थक ये चाह रहे थे कि ट्विटर पर एलन मस्क का मालिकाना हक हो जाए लेकिन अभी यह कहना कठिन है कि इसके किस तरह के राजनीतिक नतीजो सामने आएंगे.

ट्विटर के कुछ फीचर्स बंद किए जा सकते हैं?

रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ट्विटर ब्लू के सब्सक्रिप्शन फीचर को खत्म करना चाहते हैं, जो यूजर्स को एड-फ्री आर्टिकल्स और ट्वीट्स के लिए अनडू के प्रीमियम फीचर देता है.

Twitter Blue एक मासिक सब्सक्रिप्शन फीचर है, जो ट्विटर यूजर्स को प्रीमियम फीचर्स के तहत खास तरह का एक्सेस देता है.

इसके अलावा ट्विटर के वो फीचर्ज भी बंद किए जा सकते हैं, जिनसे कंपनी रेवेन्यू नहीं होता है.

रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क ट्विटर को एडवर्टीजमेंट रेवेन्यू से दूर पैसे कमाने वाले अन्य मौकों की तरफ ट्विटर को लेकर जाएंगे. इसमें पेमेंट फीचर्स, डेटा लाइसेंसिंग एग्रीमेंट्स और न्यू सब्सक्रिप्शन प्रोडक्ट्स जैसी फीचर्स शामिल हैं.

निजी उद्देश्यों को पूरा करेंगे एलन मस्क?

ट्विटर पर मालिकाना हक हासिल करने के बाद यह कहा जा रहा है कि अब एलन मस्क दुनिया की और भी बड़ी हस्ती बन चुके हैं. गौर करने वाली बात ये है कि ट्विटर जैसी बड़ी सोशल मीडिया कंपनी का मालिक बनने के बाद एलन मस्क उस पर कुछ भी कर सकते हैं.

आशंका जताई जा रही है कि वो लोगों पर चुटकुले बना सकते हैं, अपने राजनीतिक दुश्मनों से बदला लेने की कोशिश कर सकते हैं और कंपनी को कैलिफोर्निया से बाहर कहीं और शिफ्ट करने के बारे में सोच सकते हैं.

इसके अलावा एलन मस्क ट्विटर का प्रयोग अपने निजी बिजनेस को प्रमोट करने के लिए भी कर सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT