मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gyanvapi:SC से लेकर वाराणसी कोर्ट में क्या हुआ? क्या है विवाद की जड़? यहां समझें

Gyanvapi:SC से लेकर वाराणसी कोर्ट में क्या हुआ? क्या है विवाद की जड़? यहां समझें

ज्ञानवापी मामले में शुक्रवार, 20 मई को दोपहर 3 बजे सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई होगी

क्विंट हिंदी
कुंजी
Updated:
<div class="paragraphs"><p>ज्ञानवापी मस्जिद केस</p></div>
i

ज्ञानवापी मस्जिद केस

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

ज्ञानवापी मस्जिद मामले (Gyanvapi Masjid Case) में गुरुवार को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) और वाराणसी कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को किसी तरह का आदेश न सुनाने के निर्देश दिए हैं. वहीं स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 12 पन्ने का दूसरी सर्वे रिपोर्ट वाराणसी कोर्ट में पेश कर दी है. यह सर्वे 14 से 16 मई के बीच किया गया था.

एक तरफ ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) से जुड़ा मामला कोर्ट में चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोगों के मन भी इससे जुड़े कई सवाल हैं. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से लेकर वाराणसी कोर्ट तक में क्या-क्या हुआ? क्या है हिंदू पक्ष का दावा? मामले में मुस्लिम पक्ष ने क्या कहा? और क्या है विवाद की वजह? चलिए सिलसिलेवार ढंग से जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.

सुप्रीम कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Masjid Case) पर सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई हुई. SC ने निचली अदालत को किसी तरह का आदेश न सुनाने के निर्देश दिए हैं. इससे पहले, हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कोर्ट से कल सुनवाई का अनुरोध किया. जबकि यूपी के वकील तुषार मेहता ने जल्द से जल्द सुनवाई का अनुरोध किया.

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि "हम कल सुन सकते हैं, लेकिन कल पहले ही 50 मामले लगे हैं. मुझे अपने साथी जजों से बात करने दीजिए. इसके बाद कोर्ट ने कल मामले पर सुनवाई का फैसला लिया है."

इस मामले की सुनवाई कल यानि शुक्रवार, 20 मई को दोपहर 3 बजे तीन जजों की बेंच करेगी.

वाराणसी कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे (Gyanvapi Mosque survey) के बाद स्पेशल कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 12 पन्ने का दूसरा सर्वे रिपोर्ट (survey report) पेश कर दिया है. ये सर्वे 14 से 16 मई के बीच किया गया था. इससे पहले, पूर्व कमिश्न अजय मिश्रा ने कोर्ट में 2 पन्ने की सर्वे रिपोर्ट पेश करते हुए हिन्दू देवी-देवताओं की आकृतियां मिलने का दावा किया था. पहला सर्वे 6 और 7 मई को ज्ञानव्यापी मस्जिद में किया गया था.

वहीं ज्ञानवापी मस्जिद सर्वेक्षण रिपोर्ट पर सहायक न्यायालय आयुक्त अजय प्रताप सिंह ने कहा कि, कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट पेश कर दी गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है हिंदू पक्ष का दावा?

16 मई को हिंदू पक्ष ने ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में शिवलिंग (Shivling) मिलने का दावा किया था. हिंदू पक्ष की तरफ से वादी लक्ष्मी देवी के पति सोहनलाल आर्य ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि "बाबा मिल गए है".

हिंदू पक्ष के वकील मदन मोहन यादव ने दावा किया था कि पानी हटते ही विशाल शिवलिंग सामने प्रकट हुआ. दावा है कि नंदी की मूर्ति के ठीक सामने मिले शिवलिंग है.

शिवलिंग मिलने के दावे के बाद कोर्ट ने उस जगह को सील करने का आदेश जारी किया था. इसके साथ ही कोर्ट ने उस जगह की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सीआरपीएफ को दी थी.

मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के दावे पर क्या कहा ?

वहीं मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष के दावों को सिरे से खारिज कर दिया था. अंजुमन इंतजामिया कमेटी (Anjuman Intezamia Committee) के संयुक्त सचिव एसएम यासीन ने कहा कि हिंदू पक्ष जिसे शिवलिंग कह रहा है, वह वास्तव में फव्वारे का टुकड़ा है.

मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता अभय नाथ यादव ने कहा था कि सबकी अपनी-अपनी दलीलें हैं, उसके लिए कोई किसी को रोका नहीं जा सकता है.

क्या है पूरा विवाद ?

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर (Shri Kashi Vishwanath Temple) और ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) परिसर को लेकर 5 महिलाओं ने श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा अर्चना के लिए अदालत में वाद प्रस्तुत किया था. जिसके बाद अदालत ने अधिवक्ता कमिश्नर बहाल कर हकीकत जानने के लिए सर्वे और वीडियोग्राफी का आदेश दिया था. उसके बाद ये केस सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 19 May 2022,08:16 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT