मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Haiti violence: सड़कों पर पड़े शव, भुखमरी की स्थिति... लगातार हिंसा से क्यों जूझ रहा हैती?

Haiti violence: सड़कों पर पड़े शव, भुखमरी की स्थिति... लगातार हिंसा से क्यों जूझ रहा हैती?

Halti Violence Explained: हैती में जारी हिंसा के बीच 3 लाख से अधिक लोग अब तक पलायन कर चुके हैं.

क्विंट हिंदी
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Halti Violence Explained</p></div>
i

Halti Violence Explained

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Halti Violence Explained: कैरीबियन सागर में स्थित देश हैती की स्थिति बुरी तरह बिगड़ गई है. हथियारबंद गिरोहों के आतंक से देश संकट में आ गया है. हिंसा के कारण लगभग 3 लाख 62 हजार नागरिक अपने घरों से पलायन कर चुके हैं. रिपोर्टस के अनुसार, अब गिरोह ने शहरों पर कब्जा करना शुरू कर दिया है.

चलिए आपको बताते हैं कि हैती में क्या हो रहा है? हिंसा की क्या वजह है? वहां के प्रधानमंत्री ने देश क्यों छोड़ा? भारत और अमेरिका जैसे देश क्या कदम उठा रहे?

हैती में क्या हो रहा है?

हैती में पिछले कई दिनों से हिंसा जारी है और स्थिति गृह युद्ध जैसी बन गई है. हथियारबंद गिरोह के आंतक से नागरिक परेशान हैं और अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गये हैं. लोगों के सामने खाने, रहने के साथ रोजगार का भी संकट आ गया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में जारी हिंसा में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है और स्थिति इतना भयावह हो गई है कि शव सड़कों पर पड़े हुए हैं.

हैती की राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस में सोमवार (18 मार्च) को तड़के हथियारबंद गिरोह ने आसपास के इलाकों में ताबड़तोड़ हमले किए, जिसमें कम से कम एक दर्जन लोगों की मौत हो गई. हथियारबंदों ने लाबूले और थोमसिन इलाकों में घरों में लूटपाट की, जिसके चलते लोग वहां से भागने को मजबूर हो गये. हालांकि, कुछ लोगों ने रेडियो स्टेशनों के माध्यम से पुलिस से मदद की गुहार लगाई.

UNICEF के अनुसार, हैती में लंबे वक्त से जारी राजनीतिक और मानवीय संकट की वजह से राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस के कुछ क्षेत्रों में रिकॉर्ड भूख और खतरनाक कुपोषण के हालात बने हुए हैं. UNICEF की हैती प्रतिनिधी ब्रूनो मेस ने एक बयान में कहा, “बच्चों के लिए जीवन रक्षक सहायता की आपूर्ति का लूटना जल्द से जल्द बंद होना चाहिए.”

हैती में क्या हैं हालत?

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, हैती में कुपोषण और भुखमरी अपना विकराल रूप ले रही है. यूनीसेफ ने कहा कि हैती में नागरिकों को बुनियादी स्वास्थ्य देखभाल और पोषण नहीं मिल रहा है. ऐसे में भेजे जानी वाली मदद को लूटना और मुश्किलें पैदा कर सकता है. एजेंसी ने ये भी बताया कि 260 मानवीय मदद वाले कंटेनर सशस्त्र ग्रुप के कंट्रोल में हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हैती में हथियारबंद गिरोहों ने पिछले दिनों पुलिस स्टेशन को आग के हवाले कर दिया, एयरपोर्ट पर हमला किया और देश की 2 सबसे बड़ी जेलों को निशाना बनाया,

प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के इस्तीफे की मांग को लेकर शुरू हुए इस हिंसक हमले में अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हैती हिंसा की क्या वजह है?

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, पीएम को उखाड़ फेंकने के लिए एक गिरोह के नेता के दबाव के कारण हैती में हिंसा भड़की हैं. 2021 में हैती के अंतिम राष्ट्रपति की हत्या के बाद हेनरी के सत्ता में आने के बाद से, हिंसक गिरोहों ने अपने क्षेत्र का विस्तार किया है.

प्रधानमंत्री ने फरवरी की शुरुआत में पद छोड़ने का वादा किया था, लेकिन सुरक्षा की कमी का हवाला देते हुए उन्होंने इस प्रक्रिया में देरी की.

फरवरी के अंत में, UN ने कहा कि पांच देशों ने औपचारिक रूप से सैनिकों की प्रतिज्ञा की थी और मिशन के लिए फंड में 11 मिलियन डॉलर से भी कम जमा किया गया था.

संयुक्त राष्ट्र का अनुमान है कि गिरोहों के साथ संघर्ष में पिछले साल करीब 5,000 लोग मारे गए और लगभग 300,000 लोगों को उनके घरों से निकाल दिया गया.

बीबीसी के अनुसार, हैती में हिंसा की वजह सत्ता है. रिपोर्ट के अनुसार, हिंसा के पीछे जिमी ‘बारबीक्यू’ शॉलजे, जॉनसन आंद्रे उर्फ इजो और गाय फिलिप का हाथ है. ये लंबे समय से विद्रोह कर रहे हैं.

बीबीसी के अनुसार, जिमी (47) एक पूर्व पुलिस अधिकारी थे. वो उस गिरोहों की अगुवाई करते हैं, जिन्हें हैती में जी9 के नाम से जाना जाता है. जिमी, पूर्व प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के सबसे मुखर विरोधियों में से एक रहे हैं. जिमी तभी से एरियल हेनरी का इस्तीफा मांगते रहे थे, जब एरियल ने पीएम पद की शपथ ली थी.

जिमी पर 2018 के नरसंहार की अगुवाई करने का इल्जाम लगता रहा है. उस घटना में सैकड़ों लोगों को मार डाला गया था. यही नहीं, 2021 में वरेऊ के ईंधन टर्मिनल की नाकेबंदी के पीछे भी उनका हाथ था.

जी9 के हमलों की वजह से हैती में जरूरी सामानों की भयंकर किल्लत होती रही है.

बीबीसी के अनुसार, जॉनसन आंद्रे (26) उर्फ इजो हैती में काम करने वाले एक और गैंग लीडर हैं. इजो के बारे में कहा जाता है कि वो बारबीक्यू से भी ज्यादा शक्तिशाली हैं.

रोमां ले कोर ने बीबीसी को बताया कि इजो और बारबीक्यू के बीच सबसे बड़ा अंतर ये है कि इजो गैंग के बीच से ही उभरे हैं और इन दिनों वो विलाज डे डाय-5 सेगोन गैंग की अगुवाई करते हैं. दोनों ही अपराधी नेता चर्चा में रहना पसंद करते हैं.

UN के अनुसार, इजो का गिरोह रेप, अपहरण, ड्रग्स और हथियारों की तस्करी जैसे अपराधों में शामिल है. वो हैती के लोगों को मानवीय सहायता पहुंचाने में भी बाधाएं खड़ी करते रहते हैं.

गाय फिलिप (56) एक और पूर्व पुलिस अधिकारी हैं, जो विद्रोही हो गए हैं. फिलिप ने 2004 में तत्कालीन राष्ट्रपति बरट्रैंड एरिस्टाइड के खिलाफ तख्तापलट की अगुवाई में मदद की थी.

2016 में गाय फिलिप हैती में सीनेट का चुनाव जीते थे. लेकिन सीनेटर की शपथ दिलाए जाने के कुछ दिन पहले ही उन्हें ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार करके अमेरिका के हवाले कर दिया गया था.

गाय फिलिप ने माना था कि पुलिस अधिकारी रहते हुए उन्होंने अमेरिका जाने वाली ड्रग्स की खेप की सुरक्षा करने के बदले में रिश्वत ली थी.

अमरीका में अपनी सजा पूरी करने के बाद पिछले साल नवंबर में गाय फिलिप को दोबारा हैती भेज दिया गया था.

प्रधानमंत्री ने क्यों छोड़ा देश?

हैती में जारी हिंसा के बीच प्रधानमंत्री एरियल हेनरी इस्तीफा देकर देश छोड़कर भाग गये हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

मानव अधिकार संगठनों के अनुसार, कई क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर हत्या, किडनैपिंग और यौन उत्पीड़न जैसी घटनाएं हो रही हैं. बिजली और तेल की कमी के कारण कई अस्पाताल भी बंद हो चुके हैं.

भारत-अमेरिका ने क्या कहा?

हैती में जारी हिंसा के बीच कई दूतावासों ने अपने कर्मचारियों को वापस बुला लिया है. भारत के विदेश मंत्रालय ने पिछले शुक्रवार (15 मार्च) को कहा था कि वह हैती में से अपने 90 नागरिकों को निकालने पर विचार कर रहा है.

हैती में 75 से 90 भारतीय मौजूद हैं जिनमें से लगभग 60 ने ‘जरूरत पड़ने पर’ भारत लौटने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ रजिस्ट्रेशन कराया है. हम सभी को वहां से निकालने के लिए तैयार हैं.
रणधीर जायसवाल, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

जानकारी के अनुसार, हैती में भारत का दूतावास नहीं है और देश की स्थिति पर डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो स्थित भारतीय मिशन के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है.

वहीं, हैती में बिगड़ती स्थिति के मद्देनज अमेरिकी दूतावास ने जल्द से जल्द अपने नागरिकों को देश छोड़ने की सलाह दी थी. इसी कड़ी में रविवार (17 मार्च) को दूतावास ने नागरिकों को वापिस लाने के लिए सरकारी चार्टर विमान भेजा था, जिससे 30 से अधिक लोग वापस देश लौटे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT