ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल : 2021 का वीडियो संदेशखाली की हालिया हिंसा से जोड़ वायरल

वीडियो पश्चिम बंगाल के केशपुर में 2021 की घटना का है, जब लोगों ने कुछ मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चलती कार पर हमला करते लोगों का एक वीडियो वायरल है, जिसे पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali) की हालिया घटना का बताया जा रहा है. वीडियो में कार के अंदर बैठी एक महिला एक पुरुष से बांग्ला में बात करती दिख रही है.

क्या है दावा?: दावा है कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल में महिला पत्रकार पर हुए हमले का है. वीडियो के साथ शेयर हो रहा कैप्शन है ''एक महिला मुख्यमंत्री के साथ भी, एक महिला पत्रकार का इस तरह से स्वागत किया जाता है".

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपोर्ट लिखे जाने तक इस पोस्ट को 52.3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां और यहां देखे जा सकते हैं.

सच क्या है?: यह वीडियो 2021 का है और इसमें दिख रही घटना पश्चिम बंगाल के केशपुर की है. वीडियो का संदेशखाली में हाल में हुई हिंसा से कोई संबंध नहीं है.

  • Zee24 Ghanta के पत्रकारों पर राज्य में विधानसभा चुनावों को कवर करते समय स्थानीय लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया था, वीडियो उसी घटना का है.

हमने ये सच कैसे पता लगाया ?: हमने वायरल वीडियो को कई कीफ़्रेम में बांटकर उनमें से कुछ को गूगल रिवर्स इमेज सर्च किया.

  • वायरल वीडियो पर हमें Zee24 GHANTA चैनल का लोगो भी दिखा.

  • रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यही वीडियो फेसबुक पर मिला, जो कि बांग्ला न्यूज चैनल ZEE24 GHANTA ने शेयर किया था. ये वीडियो चैनल ने 1 अप्रैल 2021 को अपलोड किया था.

  • हमने दोनों वीडियो के फ्रेम की तुलना की तो कई समानताएं मिलीं.

  • वीडियो को जिस कैप्शन के साथ अपलोड किया गया था, उसका हिंदी अनुवाद कुछ यूं होगा "केशपुर में Zee 24 घंटा की कार पर हमला, पत्रकार मैत्रेयी भट्टाचार्य रिपोर्टिंग करते समय प्रभावित हुईं.

  • अब यहां से अंदाजा लेकर जब हमने घटना से जुड़े कुछ और कीवर्ड सर्च किए, तो हमें इंडिया टुडे और ज़ी न्यूज़ की अप्रैल 2021 की रिपोर्ट्स भी मिलीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • इंडिया टुडे के मुताबिक, यह घटना केशपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के उम्मीदवार तन्मय घोष के वाहन पर हमला होने के तुरंत बाद हुई.

  • पुलिस ने घटना को लेकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

  • केशपुर में बीजेपी नेता प्रीतीश रंजन कुअर के काफिले पर भी पथराव किया गया.

  • ZEE NEWS ने भी ये जानकारी दी थी कि केशपुर में उनके पत्रकारों पर हमला उस समय किया गया जब वे अपना काम कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष : मतलब साफ है कि वीडियो को संदेशखाली में हुई हालिया हिंसा से जोड़कर गलत दावे से शेयर किया जा रहा है. असल में ये घटना केशपुर की है .

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर 9540511818 , या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×