advertisement
पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की कुर्सी को खतरा है. उनके खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि भले ही राजनीति सेटअप ने उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है लेकिन इसके पीछे सेना ही है. पाकिस्तान (Pakistan)और वहां की राजनीति में सेना (Military) का दखल आजादी के बाद से ही देखने को मिला है. आप पाकिस्तानी सेना प्रमुख की ताकत का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि वहां तीन बड़े सैन्य तख्तापलट (Military Intervention) देखने को मिले. पांच जनरलों ने देश की सत्ता चलाई. 1947 से अब तक यानी लगभग 75 वर्षों में से 35 साल तो सीधे तौर पर पाकिस्तान सेना के नियंत्रण में रहा. इसके अलावा जब भी वहां चुनी हुई सरकार बनी उसमें सेना की दखलंदाजी देखने को मिली. आइए विस्तार से जानते हैं पाकिस्तान में हुए अब तक के सबसे भयावह अंजाम वाले सैन्य तख्तापलट के बारे में जब सेना प्रमुख जनरल जिया उल हक ने ताज पहनाने वाले प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो को बदले में सजा-ए-मौत दी गई. उसके बाद जनरल जिया उल हक ने पाकिस्तान पर सबसे लंबे समय तक राज किया...
1973 में जुल्फिकार अली भुट्टो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने. एक बार जब वो मुल्तान की यात्रा पर थे तब जिया उल हक ने अपने नीचे काम करने वाले पूरे डिविजन को भुट्टो का स्वागत करने और उनकी कार पर फूल फेंकने के लिए सड़कों पर उतार दिया था. वहीं मुल्तान में देर रात भुट्टो जब अपने कमरे में कुछ काम कर रहे थे. तब उन्होंने देखा कि शीशे के बाहर एक परछाई सी दिखाई दे रही है. भुट्टो ने अपने एडीसी को ये देखने के लिए बाहर भेजा कि देखो वहां कौन खड़ा है? एडीसी देखकर आया और भुट्टो को बताया कि बाहर डिवीजनल कमांडर मोहम्मद जिया उल हक खड़े हुए हैं.
भुट्टो ने जिया उल को अंदर बुला कर उनके आने का कारण पूछा. तब जिया ने जवाब देते हुए कहा कि "मैंने यह तो सुन रखा है कि किस तरह हमारे राष्ट्रपति देश सेवा में लगे हुए हैं. लेकिन अब देख भी लिया. आज जब मैं इस भवन के सामने से गुजर रहा था तब मैंने इस कमरे में इतनी रात रोशनी देखी. ये देखकर मैं दंग रह गया कि हमारा राष्ट्रपति इतनी देर रात तक काम कर रहा है." जिया का यह तीर निशाने पर सटीक बैठ गया और भुट्टो जैसा व्यक्तित्व भी उनके जाल में फंस गया.
जिया के घर अगर कोई मेहमान आता था तो वो उसे बाहर तक उन्हें छोड़ने जाते थे और उसकी कार का दरवाजा तक खोलते थे. वो झुककर मेहमानों को विदा करते थे. लोग इसी से खुश और मुग्ध हो जाते थे, लेकिन जिया के दिमाग में क्या चल रहा होता था, इस बात का पता किसी को नहीं होता था. वे बड़ी ही चालाकी से अपनी भावनाओं को छिपा जाते थे. भुट्टो तक उनको पहचान नहीं पाए थे."
कभी भुट्टो के काफी खास व नजदीकी रहे गुलाम मुस्तफा खार ने बीबीसी के रेहान फजल को बताया था कि "मैंने भुट्टो को इस बारे में आगाह किया था कि जिया इस पद के लायक नहीं हैं. आप जिया को सेनाध्यक्ष बना कर अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल कर रहे हैं. तब भुट्टो ने मुझसे कहा था मैं तुमसे तीन सवाल पूछता हूं. उनका जवाब दो. क्या जिया बहुत प्रभावशाली शख्स है? मैंने कहा नहीं. फिर उन्होंने पूछा, क्या वो जमीन से जुड़ा शख्स है? फिर मैंने कहा बिल्कुल नहीं. फिर वो बोले, क्या वो अच्छी अंग्रेजी बोलता है? एक बार फिर मैंने कहा नहीं."
उसके बाद भुट्टो ने कहा था ''मुस्तफा एक बात याद रखना. पाकिस्तानी सेना उसी को स्वीकार करती है जो अच्छी अंग्रेजी बोलने वाला हो या जो सैंडहर्स्ट में पढ़ा हो या उसकी शख्सियत प्रभावी हो या वो जमीन से जुड़ा हो. जिया तो बाहर से आया हुआ आदमी है और बहुत ही बदरोब है. इससे ज्यादा मुझे और कौन सूट करेगा?
तब मुस्तफा ने कहा था अगर आपकी यही सोच है तो खुदा आपको सही साबित करे और मुझे गलत ठहराए. हालांकि मैं समझता हूं कि आप अपनी जिंदगी का सबसे गलत निर्णय ले रहे हैं."
जनरल बनने के बाद जिया उल हक ने भुट्टो को आर्म्ड कोर का कर्नल इन चीफ घोषित कर दिया था. जिया तो यह भी चाहते थे कि भुट्टो आर्म्ड कोर की वर्दी पहनें. लेकिन भुट्टो ने वर्दी नहीं पहनी. जब भुट्टो को इस पद से नवाजा गया था तब जिया ने एक बहुत बड़ा समारोह आयोजित किया था. भुट्टो की छाती चौड़ी करने के लिए जिया ने उनसे एक लक्ष्य पर निशाने लगाने का इंतजाम किया था. यहां भी जिया ने चापलूसी की कोई कसर नहीं छोड़ी थी. जिस टारगेट को भुट्टो को भेदना था उस पर निशाना जिया ने पहले से ही लगावा कर रख दिया था. भुट्टो को सिर्फ ट्रिगर दबाना था. इसके अलावा यदि भुट्टो का निशाना इसके बावजूद भी चूक भी जाता तो उन्होंने चारों तरफ सैनिक बैठाए हुए थे. ताकि वे टारगेट पर एक धमाका करें और भुट्टो को ऐसा लगे कि उन्होंने ही सही निशाना लगाया है.
एक बार जिया उल हक भुट्टो से मिलने गए. तब भुट्टो के पास जिया से मिलने के लिए समय नहीं था. लेकिन जिया वहीं बैठे रहे. लगभग तीन-चार घंटे के बाद भुट्टो ने उन्हें बुला कर पूछा कि आखिर बात क्या है? तब जिया ने कहा कि मैं आपको कुरान शरीफ भेंट करने आया हूं और इस क़ुरान पर हाथ रख कर मैं कहना चाहता हूं कि मैं आपके लिए हमेशा वफादार रहूंगा. तब भुट्टो को लगा कि अगर जिया मेरे सामने इस तरह गिरगिड़ा रहा है, तो भला मुझे इससे किसी तरह का कोई खतरा कैसे हो सकता है. भुट्टो ने जिया के पूरे परिवार को उनकी मानसिक रूप से चुनौती झेल रही लड़की का इलाज करवाने अमेरिका भेजा था. जिस दिन भुट्टो को नजरबंद किया गया था, उस दिन जिया का पूरा परिवार अमेरिका में ही था.
भुट्टो को गिरफ्तार किए जाने के बाद उन पर राजनीतिक प्रतिद्वंदी मोहम्मद अहमद खां कसूरी की हत्या करवाने का आरोप लगाया गया. सरकारी गवाह महमूद मसूद ने गवाही देते हुए कहा कि ज़ुल्फिकार अली भुट्टो नें उन्हें कसूरी की हत्या करने का आदेश दिया था. इस मामले में मौलवी मुश्ताक हुसैन ने मौत की सजा सुनाई थी. फरवरी 1979 में सुप्रीम कोर्ट ने भी हाईकोर्ट के फैसले पर मुहर लगा दी थी.
भुट्टो को माफी देने की अपील दुनिया भर के कई नेताओं ने की थी, जिनमें रूस के राष्ट्रपति ब्रेझनेव, चीन के हुआ ग्योफेंग और सऊदी अरब के शाह खालेद भी शामिल थे. भुट्टो ने इस फैसले के खिलाफ एक रिव्यू पीटीशन भी दायर की थी लेकिन उसे अस्वीकार कर दिया गया.
पूरी दुनिया ने भुट्टो की जान बख्शने ने की अपील कर रही थी, लेकिन जिया ने सबको अनसुना कर दिया था. क्योंकि उन्हें भुट्टो से अपनी जान का खतरा था. जिया को मालूम था कि अगर भुट्टो सत्ता में आते हैं तो वो उन्हें छोड़ेंगे नहीं. पाकिस्तान के संविधान में धारा-6 भुट्टो ने ही डलवाई थी जिसके अनुसार जो भी सत्ता को गैरकानूनी ढंग से बदलेगा उसके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा और उसकी सजा होगी मौत. जिया इस बारे में निश्चित थे कि भुट्टो इसका इस्तेमाल उनके खिलाफ करेंगे."
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट ने भुट्टो की पुनर्विचार याचिका को पांच मिनट से भी कम समय में खारिज कर दी गई थी और अदालत की कार्यवाही संपन्न हो गई थी. 1 अप्रैल 1979 की शाम जनरल जिया ने उस अपील पर लाल कलम से तीन शब्द लिखे 'पीटीशन इज रिजेक्टेड.' कहा जाता है कि जिया ने भुट्टो की दया याचिका को बिना पढ़े ही खारिज कर दिया था. 4 अप्रैल 1979 को ज़ुल्फिकार अली भुट्टो को फांसी दे दी गई.
जनरल जिया उल हक को लेकर कहा जाता है कि वे बेहद ही कट्टर विचारों वाले व्यक्ति थे. सेना में मिल रही सफलता के साथ-साथ उनकी कट्टरता में इजाफा होता चला गया. सैन्य तख्तापलट कर शासन संभालने वाले जिया उल हक ने संविधान की जगह पाकिस्तान में शरिया कानून लागू कर दिया. इस वजह से पाकिस्तान में धार्मिक कट्टरता बढ़ गई.
पाकिस्तान में लंबे समय तक राज करने वाले जनरल जिया उल हक को एक समय जब इस बात का अंदेशा हो गया था कि उनके जीवन को खतरा है. तब वे अपने साये से भी डरने लगे थे राष्ट्रपति और सेना प्रमुख के रूप में जो भी जिम्मेदारियां थीं वो घर से ही पूरी करते थे. इस बारे में एक घटना का जिक्र पीटीवी के पूर्व प्रबंध निदेशक अख्तर वकार अजीम ने अपनी किताब 'हम भी वहीं मौजूद थे' में किया है. जिया की मौत के कुछ दिन पहले की घटना के बारे में वे अपनी किताब में लिखते हैं कि जिया की मौत से तीन दिन पहले पाकिस्तान की आजादी का दिन यानी 14 अगस्त था. चूंकि जिया को अनहोनी की आशंकी थी इसलिए वे 14 अगस्त के दिन होने वाले कार्यक्रमों को आर्मी हाउस के परिसर में करना चाहते थे.
पीटीवी की एक टीम रिहर्सल के लिए 14 अगस्त से एक दिन पहले आर्मी हाउस पहुंची और जब कैमरामैन जांच कर रहे थे कि समारोह को किस एंगल से फिल्माया जाए तो जिया खुद चले आए और घूम-फिर कर अपने आप को कैमरे की नजर से देखने लगे. जिया आर्मी हाउस में लगे पेड़ों के पीछे खड़े होते और जिस स्थान से उन्हें झंडा फहराना था, उस पर वे पेड़ों के पीछे से घात लगाकर देख रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Mar 2022,06:08 PM IST