ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीपीपी को बेनजीर की पुण्यतिथि पर रैली करने की अनुमति मिली

पीपीपी को बेनजीर की पुण्यतिथि पर रैली करने की अनुमति मिली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाहौर, 27 दिसम्बर (आईएएनएस)| लाहौर हाईकोर्ट (एलएचसी) ने पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 11वीं पुण्यतिथि के अवसर पर लियाकत बाग में एक रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी है। 2007 में बेनजीर की हत्या कर दी गई थी। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक, गुरुवार को यह अनुमति दी गई।

सोमवार को जारी एक अधिसूचना में, रावलपिंडी के उपायुक्त सैफुल्लाह डोगार ने कहा था कि पुलिस और विशेष शाखा ने मौजूदा सुरक्षा स्थिति के कारण कार्यक्रम स्थल पर एक सार्वजनिक सभा आयोजित नहीं करने की सिफारिश की थी।

रावलपिंडी पीठ ने इस फैसले को खारिज कर दिया और 27 दिसंबर को पीपीपी को सार्वजनिक रैली आयोजित करने की अनुमति दे दी।

गुरुवार के आदेश के पहले, पीपीपी ने बुधवार को जोर देकर कहा था कि वह शुक्रवार को लियाकत बाग में रैली आयोजित करेगा, चाहे पार्टी को अनुमति मिले या नहीं।

भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 को गोली मारकर उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह लियाकत बाग में एक चुनावी रैली को संबोधित कर रही थीं। गोली लगने के तुरंत बाद, एक आत्मघाती बम विस्फोट भी हुआ जिसमें 23 अन्य लोग मारे गए थे।

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×