मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PMO समेत अन्य सरकारी अकाउंट्स का ब्लू टिक हुआ ग्रे, ट्विटर में क्या-क्या बदला?

PMO समेत अन्य सरकारी अकाउंट्स का ब्लू टिक हुआ ग्रे, ट्विटर में क्या-क्या बदला?

इन वेरिफाइड टिक के अलग-अलग रंगों का मतलब आइए आपको विस्तार से बताते हैं.

क्विंट हिंदी
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>PMO समेत अन्य सरकारी एकाउंट्स का ब्लू टिक हुआ ग्रे, ट्विटर में क्या-क्या बदला?</p></div>
i

PMO समेत अन्य सरकारी एकाउंट्स का ब्लू टिक हुआ ग्रे, ट्विटर में क्या-क्या बदला?

(फोटो- क्विंट हिंदी) 

advertisement

ट्विटर ने ब्लू-टिक (Twitter Blue Tick) को लेकर जिस बदलाव का ऐलान किया था अब वह दिखने लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अकॉउंट समेत, न्यूज एजेंसी, बिजनेस अकाउंट्स में वह बदलाव दिख रहे हैं. ट्विटर अकाउंट्स के टिक का रंग ब्लू से प्रोफाइल की केटेगरी के मुताबिक बदलने लगा है. प्रोफाइल फोटो के आकार में भी बदलाव आया है.

पीएम नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट का रंग ब्लू से बदलकर ग्रे  हो गया है.

(फोटो- ट्विटर) 

ट्विटर अकाउंट्स में अब यूजरनेम या सोशल मीडिया हैंडल के सामने एक ब्लू टिक, एक गोल्ड टिक या एक ग्रे टिक दिखाई दे रहा है. पीएम मोदी, जो बाइडन समेत दुनिया के टॉप लीडर्स के ट्विटर अकाउंट पर अब ब्लू की जगह ग्रे टिक नजर आ रहा है. क्या है इन वेरिफाइड टिक के अलग-अलग रंगों का मतलब?

8 डॉलर भुगतान करने पर ही मिलेगा ब्लू टिक  

नया ट्विटर ब्लू टिक लोगों को अपने अकाउंट्स को वेरीफाई करने के लिए $8 का भुगतान करने और उनके अकाउंट्स के नाम के सामने एक नीला चेकमार्क दिखाने की अनुमति देता है. एलन मस्क ने ट्विटर खरीदने के बाद, $8 प्रति माह के लिए 'ट्विटर ब्लू' सदस्यता सेवा शुरू की. इससे पहले, आपको ब्लू टिक मार्क मुफ्त में मिल सकता था.

क्या है ब्लू टिक, गोल्ड टिक और ग्रे टिक के बीच फर्क?

ब्लू टिक

ट्विटर ब्लू एक सदस्यता सेवा है जो उपयोगकर्ताओं को वेब और Android उपयोगकर्ताओं के लिए $8 के मासिक शुल्क और iOS उपयोगकर्ताओं के लिए $11 प्रति माह के शुल्क पर सत्यापन का ब्लू टिक देती है. ट्विटर ब्लू के सदस्यों को पोस्ट करने के बाद ट्वीट्स को संपादित करने की क्षमता सहित नियमित उपयोगकर्ताओं के लिए अनुपलब्ध सुविधाओं की एक श्रृंखला की पेशकश की जाती है.

ट्विटर ने यह भी कहा कि ब्लू-टिक सब्सक्राइबर कम विज्ञापन देखेंगे और लंबे और बेहतर गुणवत्ता वाले वीडियो पोस्ट और देख सकेंगे.

फिलहाल ट्विटर ब्लू अमेरिका, कनाडा, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम में उपलब्ध है.

गोल्ड टिक

ट्विटर वेरीफाई बिजनेस अकाउंट्स पर गोल्ड टिक के साथ 'आधिकारिक' लेबल भी बदल रहा है. तमाम बिजनेस अकाउंट्स को गोल्ड टिक मिलना शुरू हो गया है.फिलहाल इस गोल्ड टिक की कीमतों के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

ग्रे टिक

जबकि ब्लू टिक पर्सनल यूजर्स के लिए है और गोल्ड टिक बिजनेस अकाउंट्स के लिए है, ग्रे टिक सरकारी अकाउंट्स के लिए होगा. इसका मतलब यह है कि इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय और पीएमओ इंडिया जैसे सरकारी निकायों के अकाउंट्स के हैंडल में ब्लू टिक के बजाय इसलिए आपको अब ग्रे टिक नजर आ रहा है.

(फोटो- ट्विटर) 

न्यूज एजेंसी, ब्रांड्स और कंपनियों के ट्विटर अकाउंट्स की यूजर प्रोफाइल भी अब गोल आकार की जगह स्क्वायर में नजर आ रही है. जैसा कि आप नीचे तस्वीरों में देख सकते हैं ग्रे लोगो के साथ इन संस्थानों के ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो भी गोल की जगह स्क्वायर नजर आने लगी है.

न्यूज एजेंसियों के ट्विटर टिक का रंग भी होगा ग्रे

(फोटो- ट्विटर)

गोल की जगह स्क्वायर प्रोफाइल फोटो

(फोटो- ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

किस टैग का क्या मतलब?

प्रोफाइल लेबल और बैज

ट्विटर ज्यादा संदर्भ प्रदान करने के लिए अकाउंट प्रोफाइल पर लेबल और बैज के माध्यम से विज़ुअल पहचान लागू कर रहा है. इनमें से कुछ लेबल ट्विटर द्वारा लागू किए जाते हैं जबकि कुछ यूजर्स की कार्रवाई के मुताबिक ट्रिगर किए जाते हैं.

राज्य से संबद्ध मीडिया (पोडियम आइकन)

ट्विटर इस लेबल को उन मीडिया हाउसों पर लागू करता है जिनके पास संपादकीय स्वतंत्रता नहीं है और कुछ राज्य-संबद्ध मीडिया संस्थाओं द्वारा नियंत्रित है या चलाए जाते हैं.

कैंडिडेट लेबल

यह लेबल बताता है कि खाता उस व्यक्ति का है जो चुनाव में हिस्सा ले रहा है या किसी प्रतिनिधि सभा का सदस्य है. लेबल में कार्यालय के उम्मीदवार के बारे में और कार्यालय के स्थान के बारे में जानकारी होगी.

ऑटोमेटेड लेबल अकाउंट

यह स्वचालित लेबल आपको यह पहचानने में मदद करते हैं कि कोई अकाउंट बॉट है या नहीं. अगर अकाउंट एक 'स्वचालित' लेबल प्रदर्शित कर रहा है, तो इसका मतलब है कि ऑटोमेटेड कंटेंट उत्पन्न कर रहा है, जो मनुष्यों द्वारा निर्मित नहीं है.

प्रोफेशनल कैटेगरी लेबल

यह लेबल यूजर द्वारा तब चुना जाता है जब वे किसी पेशेवर खाते में स्विच करते हैं. ट्विटर इस लेबल को किसी को भी असाइन नहीं करता है, इसके बजाय, यूजर्स इसे अपने प्रोफाइल पर दिखाना चुन सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT