advertisement
दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) के लिए एक नए CEO को खोज लिया है. 44 बिलियन डॉलर में एलन मस्क के हाथों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter के अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद नया CEO इसके मौजूदा CEO पराग अग्रवाल की जगह लेगा. यह रिपोर्ट न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने एक बेनाम सूत्र के हवाले से प्रकाशित की है.
रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क ने पिछले महीने ट्विटर के चेयरमैन ब्रेट टेलर से कहा था कि उन्हें सैन फ्रांसिस्को स्थित इस कंपनी के मैनेजमेंट पर भरोसा नहीं है. इसे सीधा-सीधा CEO पराग अग्रवाल पर एलन मस्क द्वारा भरोसे की कमी के रूप में देखा जा रहा है.
हालांकि न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार जिस सूत्र ने नए CEO खोजने के एलन मस्क की योजनाओं के बारे में बताया, उसने उसका नाम प्रकट करने से इनकार कर दिया.
रिसर्च फर्म इक्विलर के अनुसार अगर CEO बनने के 12 महीनों के भीतर पराग अग्रवाल को पद से हटाया जाता है तो उन्हें लगभग $42 मिलियन मिलेंगे.
रिपोर्ट के अनुसार पराग अग्रवाल को कंपनी बैठक के दौरान शुक्रवार को कर्मचारियों के गुस्से का सामना करना पड़ा. बैठक में कर्मचारियों ने इस सवाल का जवाब मांगा कि कैसे मौजूदा मैनेजमेंट उस स्थिति में क्या करेगा जब एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद उन्हें बड़ी संख्या में कंपनी से बाहर निकाला जायेगा.
ट्विटर के टाउन हॉल में हुई बैठक में अधिकारियों ने कहा कि कंपनी रोजाना कर्मचारियों की निगरानी करेगी, लेकिन यह बताना जल्दबाजी होगी कि मस्क के अधिग्रहण के बाद कंपनी के साथ कर्मचारियों का भविष्य कैसा रहेगा.
सीईओ अग्रवाल ने यहां जवाब दिया कि ट्विटर ने हमेशा अपने कर्मचारियों की परवाह की है और आगे भी करता रहेगा।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)