advertisement
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने खुलासा किया कि वह ओनोमैटोमेनिया (Onomatomania) से पीड़ित हैं. यह एक ऐसी ‘कंडीशन’ है, जिसमें व्यक्ति लगातार किसी शब्द, वाक्यांश या वाक्य को बिना किसी कारण, सिवाय इसके कि उन्हें यह सुनने में आनंद आता है, दोहराता रहता है.
इस दिग्गज अभिनेता ने यूट्यूब पर एक इंटरव्यू के दौरान अपनी "बीमारी" के बारे में बात की.
ओनोमैटोमेनिया, एक ऐसी स्थिति है, जहां व्यक्ति किसी विशेष शब्द, वाक्य या किसी प्वाइंट के बारे में ही सोचता रहता है और बातचीत में बार-बार उसी का उपयोग करता है और ऐसा केवल इसलिए कि यह दोहराने वाले को सुनने में अच्छा लगता है.
उदाहरण के लिए, हो सकता किसी फिल्म का डायलॉग हो, जिसे आप खुद में दोहराना पसंद करते हैं. या किसी गाने की एक लाइन, जिसे आप गाना बंद नहीं कर पाते. अगर ऐसा है, तब हो सकता है कि आपको ओनोमैटोमेनिया हों.
"हम सिर्फ एक चीज के आधार पर बीमारी को डाययग्नोसिस नहीं करते हैं" ये कहना है डॉ कामना का.
ओनोमैटोमेनिया अपने में कोई बीमारी या मनोवैज्ञानिक स्थिति नहीं है. हालांकि इस स्थिति के कारण कुछ लोग परेशान हो सकते हैं. अगर इस परेशानी के कारण उनकी सोशल, प्रोफेशनल लाइफ या दिनचर्या में कोई दिक्कत आ रही है, तब डॉक्टर देखते हैं कि ये दिक्कत किस हद्द तक आ रही है और इसे कैसे दूर किया जाए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined