मेंबर्स के लिए
lock close icon

Diwali 2022: स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली मनाने के टिप्स

Diwali के मौके पर पटाखों से दूरी बनाए रखने की कोशिश करें.

क्विंट हिंदी
Health News
Published:
<div class="paragraphs"><p>Diwali 2022: इन टिप्स को अपना कर मनाएं स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली </p></div>
i

Diwali 2022: इन टिप्स को अपना कर मनाएं स्वस्थ और सुरक्षित दिवाली

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

दिवाली (Diwali) में कुछ ही दिन बचे हैं. लोग बेसब्री से इस त्योहार का इंंतजार कर रहे हैं. दिवाली को दीपों का त्योहार कहा जाता है, क्योंकि इस दिन लोग अपने घरों को दीयों और मोमबत्तियों से रोशन करते हैं.

इस त्योहार पर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के घर जाते हैं, एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं और गिफ्ट देते हैं. इस मौके पर कई लोग पटाखों का भी इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इन सबके बीच अपनी सेहत और सुरक्षा का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानते हैं इस दिवाली को स्वस्थ और सुरक्षित कैसे बनाएं.

दीयों और कैंडल की जगह का रखे ध्यान

दीवाली के दिन लोग अपने घरों को दीयों और मोमबत्तियों से सजाते है. लेकिन इस दौरान हमें ध्यान रखने की जरूरत है कि दीये को पर्दे और दूसरी जलनशील चीजों से दूर रखा जाए. क्योंकि कई बार हल्की सी लापरवाही बड़े हादसे का रूप ले लेती है.

पटाखों के इस्तेमाल से बचें

आज भारत के ज्यादातर शहर वायु प्रदूषण के चपेट में है, ऐसे में हमें पटाखों के इस्तेमाल से बचना चाहिए. पटाखों से न सिर्फ प्रदूषण का स्तर बढ़ता है बल्कि कई तरह के दुर्घटनाओं का भी अंदेशा रहता हैं.

सही कपड़ों का करें चुनाव

दीवाली के मौके पर हर कोई अच्छे कपड़ों में पूजा-पाठ और त्योहार में शामिल होना चाहता हैं. ऐसे मौके पर शिफॉन, जॉर्जेट, और रेशमी जैसे कपड़ों के चुनाव से बचे, क्योंकि इस तरह के कपड़ो में आग काफी तेजी से फैलती है. दीवाली के मौके पर सूती या जूट के कपड़े पहनने की कोशिश करें.

सेहत का रखे ध्यान

त्योहार के दौरान लोग अक्सर अपने सेहत को नजरंदाज कर देते हैं, लेकिन कोशिश करें की आपने साथ ऐसा बिलकुल न हो. अपने दवाओं का विशेष ध्यान रखे और समय पर लेते रहे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्वस्थ खाना खाएं

दिवाली जैसे त्योहारों में सभी के घरों में मिठाई और नमकीन का ज्यादा सेवन किया जाता है. जिससे पेट में गैस और जलन जैसी समस्या हो सकती है. साथ ही ज्यादा मिठाई खाने से शुगर के मरीजों की परेशानी बढ़ सकती है. इसके लिए अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT