मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JN.1 Cases In India: कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को कैसे संभाल रहे हैं अलग-अलग राज्य?

JN.1 Cases In India: कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को कैसे संभाल रहे हैं अलग-अलग राज्य?

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक JN.1 सब-वेरिएंट के 109 मामले सामने आ चुके हैं.

फिट
फिट
Published:
<div class="paragraphs"><p>चिक्कमगलुरु: देश में कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के मामले सामने आने के बाद एक मेडिक ने जिला अस्पताल के एक कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर पर एक नोटिस लगाया.</p></div>
i

चिक्कमगलुरु: देश में कोविड-19 सब-वेरिएंट JN.1 के मामले सामने आने के बाद एक मेडिक ने जिला अस्पताल के एक कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर पर एक नोटिस लगाया.

(फोटो: PTI/फिट द्वारा ऑल्टर्ड)

advertisement

पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 412 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या अब 4,170 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक JN.1 सब-वेरिएंट के 109 मामले सामने आ चुके हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने JN.1 को "वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट" कहा है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया है कि इस सब-वेरिएंट से जोखिम "अभी भी कम है".

बढ़ते मामलों और चिंता के बीच, प्रभावित राज्य क्या कर रहे हैं? फिट हिंदी आपको यहां बता रहा है.

कर्नाटक: राज्य में मंगलवार को COVID-19 के कम से कम 34 नए मामले सामने आए हैं. 464 ऐक्टिव मामलों के साथ, सबसे अधिक मामले बेंगलुरु से सामने आ रहे हैं. 26 दिसंबर को बेंगलुरु में 57 नए मामले सामने आए.

राज्य में अब तक कोविड-19 से दो लोगों की मौत हो चुकी है. लगभग 7-8 ऐक्टिव मामले अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं.

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव के अनुसार, "स्थिति कंट्रोल में है".

उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने भी मीडिया से कहा कि जनता को घबराने की कोई बात नहीं है. हालांकि, राज्य ने जनता से इन सावधानियों को बरतने कहा है :

  • मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें

  • आप वरिष्ठ नागरिक हैं या आपको कोई दूसरी गंभीर बीमारी है, तो मास्क पहनना अनिवार्य है

  • आप संक्रमित हैं, तो घर पर सात दिन तक आइसोलेशन का पालन करें

  • आपका बच्चा संक्रमित है या लक्षण दिख रहे हैं, तो उसे स्कूल न भेजें

  • आप संक्रमित हैं, तो अपने प्राइमरी कांटेक्ट्स को टेस्ट कराने के लिए कहें

राव ने मीडिया को यह भी बताया कि राज्य 30,000 वैक्सीन खरीद रहा है और हेल्थकेयर वर्कर्स को एंटी-फ्लू शॉट देगा. अस्पतालों में मॉक ड्रिल भी कराई जाएगी.

इसके अलावा, एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि राज्य डेली बेसिस पर लगभग 5,000 COVID-19 स्क्रीनिंग टेस्ट करेगा. कामकाजी पेशेवर जो घर पर अलग-थलग हैं, वे भी "सात दिनों की छुट्टी के हकदार होंगे".

जहां राज्य में मामले बढ़ रहे हैं, वहीं राजनीतिक मोर्चे पर बीजेपी के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल ने भी दावा किया है कि बीएस येदियुरप्पा सरकार ने महामारी के दौरान जनता से 40,000 करोड़ रुपये लूटे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केरल: राज्य में बुधवार को नए सब-वेरिएंट के छह मामले सामने आए हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा है कि भले ही मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन "चिंता की कोई बात नहीं है".

हिमाचल प्रदेश: सरकार ने मंगलवार को राज्य के लिए एडवाइजरी जारी की है. मास्क पहनें अगर आपको फ्लू जैसे लक्षण या खांसी, गले में खराश, बुखार हो तो जांच कराएं.

ओडिशा: स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, खुर्दा जिले में एक और मामला सामने आने के साथ, मंगलवार को राज्य में इसकी संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

दिल्ली: स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मीडिया को बताया कि COVID-19 नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग की जा रही है.

महाराष्ट्र: अभी तक ऐक्टिव 168 मामलों का पता चला है. महाराष्ट्र सरकार ने COVID-19 के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए एक बार फिर से एक टास्क फोर्स बनाया है. इस नए बने 7 सदस्यीय टास्क फोर्स का नेतृत्व आईसीएमआर (ICMR) के पूर्व प्रमुख डॉ. रमन गंगाखेड़कर करेंगे.

दूसरे राज्यों में क्या है आंकड़ा?

गुजरात: 56 मामले

तमिलनाडु: 139 मामले

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT