मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना का कहर|जनता कर्फ्यू, लॉकडाउन: पहले केस से लेकर अब तक का सफर

कोरोना का कहर|जनता कर्फ्यू, लॉकडाउन: पहले केस से लेकर अब तक का सफर

भारत में कोविड-19 का पहला कंफर्म केस मिले 1 साल का वक्त गुजर चुका है, एक नजर बीते साल पर

देवीना बक्शी
फिट
Updated:
30 जनवरी 2020 को भारत के केरल में पहला COVID मरीज मिला था.
i
30 जनवरी 2020 को भारत के केरल में पहला COVID मरीज मिला था.
(फोटो: फिट हिंदी)

advertisement

(नोवल कोरोना वायरस SARS-CoV-2 ने हमारी दुनिया बदल दी, और जैसे-जैसे हम कोरोना से जूझते रहे हैं, फिट कोरोना के कारण लॉकडाउन के एक साल होने पर इस वीडियो को फिर पब्लिश कर रहा है.)

(वीडियो एडिटर- आशुतोष भारद्वाज)

भारत में पहले कोविड-19 मामले की पुष्टि हुए एक साल हो गया है. यहां उन हेल्थकेयर हीरोज और उनके बिताए पूरे एक साल पर एक नजर डालते हैं जिन्होंने हमारी सुरक्षा के लिए जोर लगा दी.

डॉ कामना कक्कड़ कहती हैं, '' साल की शुरुआत तबाही से हुई थी."

“मुझे तब तक नहीं लगा कि इसकी मार मुझपर पड़ी है और ये बात कितनी विनाशकारी और अभूतपूर्व है, जब तक मैं एक ऐसे मरीज के संपर्क में नहीं आया जो पॉजिटिव था और मैंने अपनी सुरक्षा के लिए पर्याप्त गियर नहीं पहना था.”  
निखिल धिमोले, जनरल सर्जरी रेजिडेंट, जेजे हॉस्पिटल- मुंबई  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

30 जनवरी 2020 को जब भारत के केरल में पहला COVID मरीज मिला तब हमें ऑफिशियली पता चला कि महामारी हमारे दहलीज के अंदर आ चुकी है.

रेजिडेंट डॉक्टर्स एक्शन में आ गए, अपने भारी-भरकम पीपीई किट और फेल होते अस्पताल के सिस्टम के बीच मामलों में भारी उछाल देखा.

“उन पीपीई को 6-6 घंटे, लंबे समय तक पहनना, जबकि हर ड्रेसिंग के लिए 30 मिनट लगते हैं. इससे डिहाइड्रेशन हो जाता था. हम 6-8 लंबे घंटों तक खाना नहीं खाते थे और हम पूरी तरह से थक जाते थे लेकिन हमारे पास किट बदलने का कोई विकल्प नहीं था और हम वॉशरूम का इस्तेमाल नहीं कर सकते थे क्योंकि हम पीपीई किट की भारी कमी का सामना कर रहे थे.”
डॉ हर्षिल शाह, रेजिडेंट डॉक्टर, ऑर्थोपेडिक्स डिपार्टमेंट- रुस्तम नरसी कूपर अस्पताल  

नई महामारी के शुरूआती झटके से लेकर PPE और उपकरणों के लिए अव्यवस्था का सामना करना- पूरा साल हेल्थकेयर हीरोज के लिए ट्रॉमा से कम नहीं रहा.

देखिए उनके पूरे साल का अनुभव जो वो हमारे साथ शेयर कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 30 Jan 2021,07:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT