advertisement
मास्क नहीं पहनेंगे. बाहर घूमने भी जाएंगे. अब हाथ सैनिटाइज करने की जरूरत क्या है? कोरोना अब तो खत्म हो गया...
आप भी ऐसा सोचने वालों में से हैं तो आपको कोरोना अप्रैल फूल बना रहा है, मजाक वाला नहीं, सचमुच वाला. मूर्ख न बनिए और सारे कोविड प्रोटोकॉल का पालन कीजिए. 5 प्वाइंट में समझिए हालत कितनी खराब है देश में..और कुछ मामलों में तो पिछले साल से भी खराब.
भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आ चुकी है और संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 1 अप्रैल को 172 दिन बाद पहली बार रिकॉर्ड 72 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं. लगातार आठवें दिन 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस आए हैं.
दूसरी लहर के बावजूद डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स को राहत थी कि मौतों की संख्या और हॉस्पिटल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम दर्ज हो रही हैं. सरकार भी इसका हवाला दे रही थी. लेकिन 5 दिसंबर के बाद पहली बार एक दिन में 450 से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. रिकवरी दर में भी गिरावट आई है और ये घटकर 93.89% हो गई है.
बाजार जाते वक्त, ट्रेन, फ्लाइट में सफर के दौरान अगर आप कोरोना नियमों को हल्के में लेने लगे हैं तो सचेत हो जाएं क्योंकि पहली लहर की तुलना में इस बार संक्रामकता ज्यादा है.
अगर आप ये सोच रहे हैं कि कोरोना का प्रकोप कुछ राज्यों में ही सीमित है और इससे आप पर कोई असर नहीं पड़ सकता तो आपको दिल्ली के हालात को देखकर सोच बदलने की जरूरत है.
दिल्ली में आंकड़े फिलहाल बाकी राज्यों की तुलना में कम है. लेकिन हालात कब बदल जाएं, इसका अनुमान लगाना मुश्किल है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने 7 मार्च को कहा था कि-
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसपर आपत्ति जताते हुए कहा था- “मौजूदा स्टेज को महामारी के खात्मे या एंडेमिक कहना ठीक नहीं है. ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से म्यूटेशन वायरस का हमला अभी भी हमारे सिर पर मंडरा रहा है.”
दरअसल, एंडेमिक फेज- बीमारी का अंतिम स्तर नहीं हो सकता है- जो कि शून्य है- बल्कि ये अपेक्षित स्तर है.
फरवरी में दिल्ली में मामले कम होने के बाद 10 मार्च को दोबारा उनमें 140% की बढ़त दिखी और ये बढ़त जारी है.
20 दिन में इस तरह बढ़े मरीज
दिल्ली में इस वक्त कोरोना वायरस के केस ही नहीं, इससे मौत का ग्राफ भी तेजी से चढ़ रहा है. इस महीने में अब तक 102 लोगों की जान कोरोना वायरस ने ली है जो फरवरी से करीब दोगुनी है. अहम बात ये है कि इस महीने हुई कुल मौत में से 44% सिर्फ बीते एक हफ्ते में ही रिपोर्ट की गई हैं.
पिछले साल के व्यापक संक्रमण के बाद ये अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत के कुछ हिस्सों में हर्ड इम्युनिटी आ चुका है. लोगों को भी लग रहा था कि वैक्सीन लगवाने से पहले ही शायद हर्ड इम्युनिटी आ जाए और कोरोना वायरस से बचाव हो जाए.
अशोका यूनिवर्सिटी में त्रिवेदी स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज के डायरेक्टर, डॉ. शाहिद जमील जो एक वायरोलॉजिस्ट भी हैं- वो कहते हैं,
सितंबर में कोरोना के पीक पर, भारत में एक दिन में करीब 100000 नए संक्रमण के मामले दर्ज हो रहे थे. दिसंबर और जनवरी में किए गए एक राष्ट्रव्यापी सीरोप्रेवलेंस सर्वे से पता चला कि हर पांचवें भारतीय में एंटीबॉडी है, अन्य स्टडी से पता चला कि पुणे, बेंगलुरु जैसे मेट्रोपोलिज में एक्सपोजर कहीं अधिक था.
एक्सपर्ट्स चिंतित है कि तेजी हाई सीरोप्रिवलेंस वाले क्षेत्रों में हो रही है. यानी जहां अनुमान था कि हर्ड इम्युनिटी पाना आसान है, वो इलाके ज्यादा प्रभावित हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 01 Apr 2021,03:21 PM IST