Home Fit Head and Neck Cancers: सिर और गर्दन के कैंसर के ये हैं शुरुआती लक्षण
Head and Neck Cancers: सिर और गर्दन के कैंसर के ये हैं शुरुआती लक्षण
World Head And Neck Cancer Day 2023: भारत में ओरल कैविटी कैंसर सबसे आम कैंसर है.
अश्लेषा ठाकुर
फिट
Published:
i
World Head And Neck Cancers Day: नेक एंड हेड कैंसर के प्रमुख लक्षण में शामिल है मुंह का अलसर.
(फोटो:iStock)
✕
advertisement
World Head And Neck Cancer Day 2023: हर साल 27 जुलाई को विश्व हेड एंड नेक कैंसर डे मनाया जाता है. सिर और गर्दन का कैंसर एक है व्यापक केटेगरी है, जिसमें ओरल कैविटी, वॉइस बॉक्स, हाइपोफरीनक्स, थायरॉयड, पैराथायराइड के कैंसर शामिल हैं. भारत में ओरल कैविटी कैंसर सबसे आम कैंसर है.
फिट हिंदी शालीमार बाग के फोर्टिस हॉस्पिटल में सर्जिकल ऑनकोलॉजी के डायरेक्टर एंड यूनिट हेड, डॉ. प्रतीक वार्ष्णेय से जाना नेक एंड हेड कैंसर के लक्षणों के बारे में. याद रखें यहां बताए गए लक्षण किसी दूसरे कारण से भी हो सकते हैं. लक्षण दिखने पर डॉक्टर से संपर्क करें.
हेड एंड नेक कैंसर के प्रमुख लक्षण में मुंह का अलसर शामिल है. मुंह के छाले यानी माउथ अल्सर (mouth ulcer) ऐसे तो1-2 हफ्ते में ठीक हो जाता है पर अगर ऐसा न हो और छाले बार-बार आएं तो डॉक्टर से संपर्क करें.
(फोटो:iStock)
हेड एंड नेक कैंसर का एक लक्षण गर्दन में लंप (lump) का होना भी है.
(फोटो:iStock)
खाते-पीते समय घोटने में परेशानी होना हेड एंड नेक कैंसर के मुख्य लक्षणों में से एक है.
(फोटो:iStock)
गर्दन और सिर के कैंसर की बीमारी में आवाज का बैठ जाना आम बात है.
(फोटो:iStock)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
लंबे समय तक गले में खसखसाहट रहना गर्दन और सिर के कैंसर के लक्षणों में से एक है.
(फोटो:iStock)
सिरदर्द रहना भी इसका एक लक्षण हो सकता है.
(फोटो:iStock)
कान में दर्द या सुनने में परेशानी होना हेड एंड नेक कैंसर के लक्षणों में से एक है.
(फोटो:iStock)
लगातार खांसी का बने रहना कभी-कभी हेड एंड नेक कैंसर के कारण हो सकता है.
(फोटो:iStock)
किसी भी दूसरे कैंसर की तरह हेड एंड नेक कैंसर होने पर बिना कारण वजन का कम होना देखा जाता है.