advertisement
Colon Cancer Symptoms: कोलन कैंसर (Colon Cancer), जिसे कोलोरेक्टल कैंसर भी कहते हैं,के बारे में अक्सर यह सोचा जाता है कि यह बुजुर्ग लोगों को प्रभावित करता है. मगर ऐसा नहीं है. अब ये बीमारी युवाओं में भी बढ़ रही है. ये बीमारी धीरे-धीरे पेट की आंत तक पहुंच जाती है. हालांकि अमेरिकन कैंसर सोसायटी के हाल ही में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार पांच मामलों में से एक मामला 55 वर्ष से कम उम्र के लोगों में देखा गया है.
कोलन कैंसर पर फिट हिंदी से बात करते हुए शालीमार बाग के फोर्टिस हॉस्पिटल में रेडिएशन ऑन्कोलॉजी की डायरेक्टर एंड हेड, डॉ. विनीता गोयल ने लक्षणों पर ध्यान देने को कहा और समय रहते इलाज को प्राथमिकता देने की बात कही. एक्सपर्ट के अनुसार, पेट के कैंसर के सामान्य लक्षणों में शामिल हैं यहां बताई गई बातें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)