World Oral Health Day 2023: ओरल हेल्थ का सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. अगर मुंह की ढंग से सफाई न करें, तो हाई ब्लड प्रेशर, कैंसर, धमनियों में कड़ापन, खून के थक्के जमना जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं. अपने ओरल हेल्थ का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे अनदेखा करने से आपके मुंह और पुरे शरीर के स्वास्थ्य पर काफी हानिकारक प्रभाव पड़ सकते हैं. अक्सर कहते हैं न कि सारी बीमारी पेट से शुरू होती है, पर सोचने वाली बात यह है कि पेट तक का रास्ता मुंह से हो कर जाता है, तो अपने मुंह का विशेष ध्यान रखिए. फिट हिंदी ने ओरल हेल्थ को फिट रखने के लिए डॉ. सुमन यादव, जो गाजियाबाद के डेंट्ज डेंटल क्लिनिक में ओरल एंड मैक्सीलोफिविअल सर्जन और डायरेक्टर हैं से बात की.
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)