advertisement
आईपीएल 21 (IPL 21) के दूसरे क्वालीफायर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स (KKR vs DC) को 3 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136 रनों का लक्ष्य दिल्ली के सामने रखा था. डेथ में शानदार गेंदबाजी के दम पर दिल्ली यह लक्ष्य बचाने के काफी करीब पहुंच भी गई थी, लेकिन आखिरी ओवर में राहुल त्रिपाठी के 1 छक्के ने दिल्ली के सपनों को बिखेर दिया.
मैच के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि मेरे पास इस वक्त कोई शब्द नहीं है. दिल्ली की हार से निराश ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के भी आंसू छलक उठे.
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत हार के बाद बेहद निराश दिखे. आंखों में आंसू, झुकी हुई नजरें और भारी आवाज पंत की हालत को बयां कर रहे थे. ऋषभ पंत ने कहा,
इसके बाद पंत ने फैंस से वादा किया कि दिल्ली कैपिटल्स अगले साल जोरदार वापसी करेगी.
दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हार के बाद बुरी तरह टूट गए. अश्विन की गेंद पर राहुल त्रिपाठी के छक्का मारते ही पृथ्वी शॉ अपने आंसुओं को न रोक सके. पृथ्वी मैदान पर जहां खड़े थे वहीं लेट गए और भावुक हो गए.
इसके बाद उनके साथ ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आकर उनका हौसला बढ़ाया और मैदान से ड्रेसिंग रूम की तरफ ले गए.
केकेआर ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. दिल्ली ने 32 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया. पृथ्वी अंत में भावुक जरूर हुए, लेकिन मौका रहते हैं उनके बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा और 12 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद शिखर धवन ने बेहद ही धीमी गति से बल्लेबाजी की. उनके बल्ले से 39 गेंदों में सिर्फ 36 रन निकले. दिल्ली कैपिटल्स की अगली गलती यह रही कि तीन नम्बर पर श्रेयस अय्यर की जगह मार्कस स्टोइनिस को भेज दिया गया. स्टोइनिस भी कछुए की चाल से रन बना रहे थे.
बारी गेंदबाजी की आई तो दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों ने 135 रन के छोटे से टोटल को डिफेंड करने में पूरा जोर लगाया. इस जोर के बावजूद कोलकाता का पहला विकेट 96 रन पर जाकर गिरा.
हालांकि एक स्थिति में बेहद मजबूत लग रही कोलकाता को दिल्ली ने डेथ ओवरों में चिंता में डाल दिया. 17, 18 और 19 में ओवर में दिल्ली ने कुल मिलाकर सिर्फ 6 रन दिए और आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की दरकार छोड़ी.
आखिरी ओवर डालने आए अश्विन ने दो लगातार विकेट लेकर दिल्ली की जीत के सपने जिंदा कर दिए लेकिन अगली ही गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने छक्का लगाकर उन सभी सपनों को एक कड़वे हकीकत से सामना करा दिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)