Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Ipl t20  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IPL 2022 Final: डेविड मिलर, राशिद खान, गिल, तेवतिया...कौन हैं गुजरात के हीरो

IPL 2022 Final: डेविड मिलर, राशिद खान, गिल, तेवतिया...कौन हैं गुजरात के हीरो

IPL 2022 final : क्या अहमदाबाद में खत्म होगा राजस्थान रॉयल्स का 14 साल का वनवास या गुजरात टाइटन्स रचेगी इतिहास

अजय कुमार पटेल
IPL 2024
Updated:
<div class="paragraphs"><p>IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स&nbsp;</p></div>
i

IPL 2022 के फाइनल में गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स 

फोटो : अल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी

advertisement

IPL 2022 Final : IPL 2022 का फाइनल मुकाबला आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT VS RR) के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. गुजरात इस सीजन में डेब्यू करने वाली दो टीमों में से एक है. लेकिन उसने लीग में शुरुआत से ही सबको चौंकाते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है. आइए जानते हैं हार्दिक पंड्या hardik pandya की कप्तानी में फाइनल तक की यात्रा गुजरात टाइटन्स ने कैसे तय की है. गुजरात के इस ऐतिहासिक सफर में जीत के हीरो कौन रहे हैं...

पहले एक नजर गुजरात के फाइनल ट्रिप पर 

इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में गुजरात टाइटन्स ने टूर्नामेंट के चौथे मैच से अपनी यात्रा शुरु की थी. जीत की हैट्रिक लगाने के बाद टीम ने अपने इरादे दर्शा दिए थे कि वे कोई ऐसी वैसी टीम नहीं है. कुछ ऐसा रहा है GT का सफर...

  1. 28 मार्च को पहला मैच इस सीजन में डेब्यू करने वाली दूसरी टीम लखनऊ सुपर जायन्ट्स के साथ हुआ. नतीजा गुजरात के पक्ष के रहा टीम ने 2 गेंद शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की थी.

  2. 2 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से हराया.

  3. 8 अप्रैल को पंजाब किंग्स को 6 विकेट से धूल चटाई.

  4. 11 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 8 विकेट से करारी हार मिली.

  5. 14 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स को 37 रनों से हराया.

  6. 17 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से पछाड़ा.

  7. 23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 रनों से शिकस्त दी.

  8. 27 अप्रैल को सनराइजर्स हैदाबाद को पांच विकेट से हराया.

  9. 30 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया.

  10. 3 मई को पंजाब किंग्स ने 8 विकेट से मात दी.

  11. 6 मई को मुंबई इंडियन्स ने पांच रनों से परास्त किया.

  12. 10 मई को लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 62 रनों से हराया.

  13. 15 मई को चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी.

  14. 19 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 8 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से पटखनी दी.

लीग मुकाबले में खेले गए 14 मैचों में से गुजरात टाइटन्स ने 10 मैचों में जीत दर्ज करते हुए 20 अंक जुटाए थे और प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. इसके बाद 24 मई को प्लेऑफ का पहला क्वालिफायर मुकाबला खेला गया था. जिसमें गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराते हुए सीधे फाइनल का टिकट कटाया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फाइनल तक के सफर में कौन रहे हैं गुजरात की जीत के हीरो?

आईपीएल 2022 में लीग मैच से लेकर क्वालिफायर मुकाबले तक गुजरात टाइटन्स ने कुल 11 मैच जीते हैं. इनमें से 10 मैचों में मैन ऑफ द मैच GT के प्लेयर्स को मिला है. आइए उन्हीं मैन ऑफ मैच का अवॉर्ड पाने प्लेयर्स पर एक नजर डालते हैं...

  1. इस बार के टूर्नामेंट में GT की पहली जीत के हीरो मोहम्मद शमी रहे थे. इन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. जिसमें केएल राहुल, मनीष पांडे और क्विंटन डीकॉक का विकेट शामिल था.

  2. दूसरी जीत के नायक लॉकी फॉर्ग्युसन रहे थे, जिन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके थे. पृथ्वी शॉ, पंत, अक्षर पटेल और मंदीप सिंह को शिकार बनाया था.

  3. पंजाब किंग्स पर हासिल हुई जीत के हीरो शुभमन गिल थे, जिन्होंने 2 कैच लपकने के साथ-साथ 59 गेंदों में 96 रनों की अतिशी पारी खेली थी.

  4. राजस्थान रॉयल्स को पराजित करने में कप्तान हार्दिक पंड्या ने अहम योगदान निभाया था, लीग के 24वें मैच में हार्दिक ने एक रनआउट करने के साथ 18 रन देकर 1 विकेट चटकाया था. इसके अलावा बल्ले से 58 गेंदों में नाबाद 87 रन ठोके थे.

  5. IPL के 29वें मैच में चेन्नई के खिलाफ मिलर 'किलर' बन गए थे. इन्होंने 51 गेंदों में नाबाद 94 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

  6. 35वें मैच में केकेआर के खिलाफ राशिद खान ने मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था. इन्होंने 22 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.

  7. 43वें मैच में राहुल तेवटिया को मैन ऑफ द मैच दिया गया था. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए थे.

  8. 57वें मैच में 49 गेंदों में 63* रन बनाने वाले शुभमन गिल जीत के हीरो रहे थे.

  9. 62वें मैच में ऋद्धिमान साहा ने दो कैच पकड़े थे और 57 गेंदों में 67* रनों की पारी खेली थी. इस प्रदर्शन के बदौलत उन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया था.

  10. पहला क्वालिफायर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ था इस मैच के नायक डेविड मिलर रहे थे. इन्होंने 38 गेंदों में नाबाद 68 रन बनाए थे.

IPL 2022 के 40वें लीग मैच में भले ही गुजरात ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था लेकिन मैन ऑफ द मैच उमरान मलिक को दिया गया था. क्योंकि इन्होंने 25 रन देकर गुजरात के 5 विकेट चटकाए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 May 2022,02:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT