अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL 2022 के खिताबी मुकाबले का मंच सज चुका है. रविवार, 29 मई को हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के सामने संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स की चुनौती (Gujarat Titans vs Rajasthan Royals) होगी. ऐसे में फाइनल मैच से पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेटली ने विजेता टीम को लेकर अपनी भविष्यवाणी की है. क्विंट को दिए अपने एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ब्रेटली ने गुजरात टाइटंस को अपना फेवरेट बताया और कहा कि यह टीम कुछ खास टैलेंट पर निर्भर होने की जगह एक साथ मिलकर खेलती है, और वह उन्हें पसंद है.
ब्रेटली ने क्विंट से बातचीत करते हुए कहा कि राजस्थान रॉयल्स की टीम में भी कई ऐसे बड़े नाम हैं जो अकेले के दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं. लेकिन आखिर में ब्रेटली फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को ही फेवरेट बता रहे हैं.
गुजरात टाइटंस के लिए कौन सा फैक्टर काम कर गया?
एक बड़ा सवाल है कि पहली बार आईपीएल खेल रही गुजरात की यह टीम इतना आगे कैसे पहुंच गयी, जबकि दूसरी तरफ 5 बार की आईपीएल ट्रॉफी विजेता टीम मुंबई का प्रदर्शन इसबार निराशाजनक रहा और वह आखिरी पायदान पर रही.
इस सवाल पर ब्रेटली ने कहा कि जब कोई नयी टीम टूर्नामेंट में शामिल होती है तो उसके पास अपने इतिहास का और बीती बातों का कोई बोझ नहीं होता. ब्रेटली का मानना है कि गुजरात टाइटंस के एक नई फ्रेंचाइजी होने के बावजूद उनके खिलाड़ी अलग-अलग टीमों से आये हैं और उन्होंने अपने साथ लाये अनुभवों से नई टीम बनाई है.
ब्रेटली ने कहा कि गुजरात के लिए उसके कोच गैरी क्रस्टन और आशीष नेहरा ने शानदार काम किया है. गुजरात के प्लेयर्स पूरी स्वतंत्रता के साथ खुलकर खेल रहे हैं.
"शेन वार्न शुरू से आखिर तक राजस्थान के थे"
हाल ही में गुजरे महान फिरकी गेंदबाज शेन वार्न की अगुवाई में राजस्थान ने आईपीएल के पहले सीजन में खिताब जीता था. ऐसे में फाइनल मुकाबले के पहले ब्रेटली ने शेन वार्न को याद करते हुए कहा कि वार्न शुरू से आखिर तक राजस्थान के थे. उन्होंने कहा कि राजस्थान इस बार की ट्रॉफी जीतकर उसे शेन वार्न को समर्पित करना चाहेगी.
"हमने ना सिर्फ क्रिकेट के एक महान साथी को खो दिया है बल्कि साथ ही क्रिकेट के एक महान दिमाग को भी खो दिया है. शायद शेन वार्न भी ऊपर से राजस्थान का खेल देख रहे होंगे और चाहेंगे कि यह टीम फाइनल जीते"ब्रेटली
"विराट कोहली से इससे अधिक की उम्मीद थी लेकिन निराश किया"
ब्रेटली का कहना है कि जिस तरह का खेल जॉस बटलर ने दिखाया है, कोई भी दूसरा उनके आसपास नहीं है. उनके मुताबिक बटलर, केएल राहुल और उमरान मालिक तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन के दम पर लोहा मनवाया है.
ब्रेटली ने कहा कि उन्हें विराट कोहली ने निराश किया और जैसा उनका प्रदर्शन रहा उनसे उससे अधिक की उम्मीद थी. ब्रेटली के अनुसार विराट कोहली के पास अपने टीम को पहली ट्रॉफी जिताने का अच्छा मौका था.
"उमरान मालिक को देखकर लगता है जैसे युवा वकार युनुस हो"
भारत के उभरते सितारे और जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर हो रहे उमरान मालिक के बारे में ब्रेटली ने कहा कि उमरान मालिक को देखकर लगता है जैसे युवा वकार युनुस सामने हो. ब्रेटली ने इंटरव्यू में बताया कि उनकी पिछले हफ्ते ही वकार युनुस से उमरान के बारे में बात हुई थी और वकार युनुस भी उमरान की प्रतिभा से बहुत प्रभावित हैं.
"आप उमरान को क्या सलाह देना चाहेंगे?" इस सवाल पर ब्रेटली ने कहा कि उनकी सलाह होगी कि उमरान बिना दबाव के मजे से खेलें क्योंकि क्रिकेट ऐसा ही खेल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)