advertisement
गुजरात टाइटंस आईपीएल सीजन 20-22 की विजेता बनी लेकिन हर बार की तरह इस बार भी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL ) कई नए प्लेयर्स को सामने लेकर आया है, जिनमें किसी दिग्गज खिलाड़ी की छवि दिखती है तो कोई खुद अपनी अनूठी पहचान लिए हुए है.
यहां पर कुछ ऐसे ही टॉप के उभरते खिलाड़ियों (emerging player of tata ipl 2022) की बात करेंगे जिन्होंने इस सीजन में नाम न होते हुए भी कुछ खास करते हुए सुर्खियां हासिल की हैं. ये छोटा पैकेट- बड़े धमाका करने वाले खिलाड़ी आगे चलकर क्रिकेट का सितारा बनने की काबिलियत रखते हैं. आइए एक नजर डालते हैं ऐसे कुछ प्रमुख प्लेयर्स पर...
उमरान मलिक ने IPL 2022 में अपने खेल से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. कुछ समय पहले तक लोग उमरान मलिक के नाम से अनजान थे लेकिन इस बार के आईपीएल में SRH की तरफ से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने अपनी तेज गेंदों से कुछ ऐसा जादू बिखेरा कि लोगों के बीच में इसने अपनी पहचान 'जम्मू एक्सप्रेस' नाम से बना ली. इतना ही नहीं India vs South Africa T20 Series में भी इस तेज गेंदबाज को पहली बार टीम इंडिया में जगह मिल गई है. पिछले साल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में टी नटराजन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उमरान को टीम में मौका मिला था.
पिछले सीजन में उमरान मलिक ने 3 मैचों में 2 विकेट ही चटकाए थे लेकिन इस बार इन्होंने 14 मैचों में 22 विकेट अपने नाम की है. इस आईपीएल सीजन में वह सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अनकैप्ड भारतीय गेंदबाज रहे हैं. उमरान मलिका का सर्वोच्च प्रदर्शन इस सीजन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 25 रन देकर पांच विकेट रहा. हार्दिक पंड्या को इन्होंने खासा परेशान किया था. उमरान को लेकर डेल स्टेन, ब्रेट ली, सौरव गांगुली समेत कई दिग्गजों ने सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दी हैं.
मुंबई इंडियन्स के तिलक वर्मा ने इस सीजन में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है. वे अपने बल्ले से लंबे शॉट खेलने की क्षमता रखते हैं. क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक तिलक वर्मा निकट भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं.
रोहित शर्मा, हरभजन सिंह और सुनील गवास्कर समेत कई दिग्गज क्रिकेटरों को तिलक वर्मा में भविष्य का सितारा दिखता है. रोहित और गवास्कर कह चुके हैं कि इस प्लेयर को टीम इंडिया के लिए खेलना चाहिए.
LSG लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी के लिए IPL का यह सीजन काफी बेहतरीन रहा. उन्होंने अपने पहले ही मैच में जिस अंदाज से फिफ्टी लगाई थी उसकी वजह से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. आयुष ने दिखाया कि मुश्किल वक्त में टीम के लिए कैसे परफॉर्म किया जाता है.
आईपीएल मेगा नीलामी में आयुष बदोनी को महज 20 लाख रुपये में खरीदा गया था. वह 2018 में U19 एशिया कप टूर्नामेंट में सुर्खियों में छाए थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 52 रन ठोक सुर्खियां बटोरी थी. उनका टी 20 डेब्यू मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 11 जनवरी 2021 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ था.
7 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी गेंद में लखनऊ को जीत दिलाने के बाद आयुष बडोनी ने विराट कोहली के अंदाज में जश्न मनाया था. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने आयुष के बारे में कहा है कि “वह (बदोनी) जब भी बल्लेबाजी करने उतरे हैं, उन्होंने दबाव की परिस्थितियों में सयंम दिखाया है. उसके लिए सबसे अहम व अच्छी सीख यह है कि वह कड़ी मेहनत करते रहें और विनम्र बना रहें.”
CSK चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मथीशा पथिराना ने इस सीजन में डेब्यू किया है. हालांकि उन्होंने दो मैच ही खेले हैं जिसमें उनके खाते में दो विकेट दर्ज हुई है. लेकिन अपने एक्शन और बॉलिंग की वजह से इन्होंने खूब नाम कमाया है.
सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने इस युवा प्लेयर के बारे में कहा है कि "ये आखिरी ओवरों के जोरदार गेंदबाज हैं. यह बहुत हद तक मलिंगा से मेल खाते हैं. इसके एक्शन में गलतियों की गुंजाइश बहुत कम है. इस एक्शन की वजह से बल्लेबाज आसानी से उनकी गेंद नहीं पढ़ सकेंगे. उनके पास गेंद को धीमी डालने की कला भी है. ऐसे में आपको उन्हें बहुत सावधानी से लगातार देखते रहना होगा. इसका मतलब है कि आपको कुछ अतिरिक्त सेकेंड उनकी गेंद देखने में लगाना होगा और वे तेज गति से गेंद डालते हैं तो उनकी गेंदों को लगातार हिट करना बहुत मुश्किल होगा.
LSG लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में मोहसिन खान को खरीदा था. इससे पहले मोहसिन मुंबई इंडियन्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. लेकिन तब उन्हें एक बार भी खेलने का मौका नहीं मिला था. 2018 में उन्हें मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल नीलामी में खरीदा था. इसके बाद 2020 में भी उन्हें मुंबई इंडियन्स ने दोबारा खरीदा था, लेकिन इन 4 सीजन के एक भी मैच में रोहित शर्मा ने उन्हें प्लेइंग XI में जगह नहीं दी थी. इस बार मोहसिन ने लखनऊ की ओर से डेब्यू करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है.
पंजाब किंग्स की ओर से डेब्यू करने वाले विकेटकीपर बैट्समैन जितेश शर्मा ने वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में 18 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जड़े थे. इस पारी को देखकर वीरेन्द्र सहवाग इस युवा प्लेयर के फैन हो गए थे. उन्होंने ये तक कहा कि 'जीतेश के एक स्ट्रोक ने मुझे वीवीएस लक्ष्मण के शॉट की याद दिला दी. लक्ष्मण ऐसा शॉट शेन वॉर्न के खिलाफ खेलते थे.'
इस खिलाड़ी को लेकर सहवाग का मानना है कि “जीतेश ने मुझे काफी प्रभावित किया. उनकी शैली निडर होकर बल्लेबाजी करने की है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी-20 विश्व कप के लिए जीतेश शर्मा को बैक-अप विकेटकीपर के तौर पर ले जाना चाहिए.”
चेन्नई सुपर किंग्स के युवा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी ने अपनी गेंदबाजी से IPL के इस सीजन में गहरी छाप छोड़ी है. चोट की वजह से दीपक चाहर के बाहर होने के बाद इन्होंने टीम के लिए बेहतरीन गेंदबाजी की और अपनी टीम को इस बाएं-हाथ के तेज गेंदबाज ने निराश नहीं किया. इस खिलाड़ी को टीम ने 20 लाख रुपये में खरीदा था.
इससे पहले मुकेश चौधरी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नेट बॉलर भी रह चुके हैं. उनकी गेंदबाजी से महेंद्र सिंह धोनी काफी ज्यादा प्रभावित हुए थे, जिसके बाद चेन्नई ने उन्हें इस सीजन में खरीदा था.
इस साल एक मैच के बाद धोनी ने मुकेश के बारे में कहा था कि 'मुकेश चौधरी ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की और मुझे लगता है कि इस तरह का खेल वास्तव में उन्हें मुश्किल परिस्थितियों के बावजूद खुद पर विश्वास करने में मदद करेगा. जब भी हम शुरुआत करते हैं तो हमें पॉजिटिव माइंडसेट रखने की जरूरत होती है और यही सबसे छोटे प्रारूप में जरूरी है.'
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में मुंबई इंडियन्स की ओर से डेब्यू करने वाले 19 वर्षीय डेवाल्ड ब्रेविस ने बेबी एबी के नाम से अपनी पहचान बनाई है. ब्रेविस 2022 आईसीसी अंडर19 क्रिकेट विश्व कप में छह पारियों में 506 रन के साथ शीर्ष स्कोरर थे. ये एबी डिबिलियर्स की तरह शॉट लगाते हैं इसलिए इन्हें बेबी एबी कहा जाता है.
ब्रेविस को 7 मैचों में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 23 के औसत व 143 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 161 रन बनाए. 7 पारियों में उनके बल्ले से तीन बार 30 से ज्यादा का स्कोर देखने को मिला.
माइकल वान और मार्क वा ने इस खिलाड़ी के बारे में तारीफों के पुल बांधे थे.
RCB रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रजत पाटीदार ने अपने प्रदर्शन से सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान खींचा है. आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी के टॉप बल्लेबाज ठीक ढंग से प्रदर्शन नहीं कर पाए तब रजत को मैदान पर भेजा गया और इन्होंने जोरदार पारी खेलते हुए रिकॉर्ड्स भी बना डाले.
क्वालिफायर मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पाटीदार ने 58 रनों की पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बनाया. पाटीदार अब आईपीएल के किसी सीजन में एलिमिनेटर एवं क्वालिफायर-2 मैच में 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले महज दूसरे खिलाड़ी हैं. रैना ने 2014 के आईपीएल में यह कारनामा किया था. तब मुंबई इंडियन्स के खिलाफ रैना ने सीएसके के लिए एलिमिनेटर मैच में नाबाद 54 रन बनाए थे. फिर क्वालिफायर-2 में किंग्स इलेवन पंजाब (वर्तमान में पजांब किंग्स) के खिलाफ 87 रनों की पारी खेली थी.
इस बार रजत वर्मा को IPL मेगा नीलामी में किसी नहीं खरीदा था लेकिन किस्मत उन्हें टीम में लेकर आई और उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग अलग ही अंदाज में दिखाई.
इस साल pushpa पुष्पा मूवी का झुकेगा नहीं साला... डायलॉग काफी हिट रहा है. राजस्थान रॉयल्स RR के युवा लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर ओबेद मकॉय ने एक मैच के दौरान पुष्पा वाला मूव करके खूब सुर्खियां बटोरी थीं. वेस्टइंडीज के इस यंग प्लेयर ने IPL 2022 में खुद को साबित किया है. फाइनल से पहले क्वलाफियर-2 मुकाबले में RCB के खिलाफ इन्होंने डेथ ओवर में सटीक गेंदबाजी करके RR के लिए फाइनल का रास्ता बनाने में अहम भूमिका निभाई थी.
सचिन तेंदुलकर ने RCB के खिलाफ क्वालीफायर 2 में शानदार गेंदबाजी के लिए राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और ओबेद मैकॉय की तारीफ करते हुए कहा है कि कृष्णा और मैकॉय ने कभी भी आरसीबी के बल्लेबाजों पर दबाव कम नहीं होने दिया. यही कारण है कि आरसीबी 20 ओवर में 157 रन ही बना सकी.
आरसीबी से हुए मैच के बाद कुमार संगकारा ने एक ट्वीट किया जिसमें बताया कि मैकॉय की मां काफी बीमार हैं लेकिन यह खिलाफी पूरा ध्यान खेल पर लगाया.
मैच खत्म होने के बाद हेड कोच संगाकारा ने लिखा, मैकॉय की मां वेस्टइंडीज में काफी बीमार हैं और उन्हें (मैकॉय) को इन सब चीजों से जूझना पड़ रहा था. लेकिन फिर भी उन्होंने अपना पूरा ध्यान मैच पर लगाया और आरसीबी के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। मैकॉय की मां अभी ठीक हो रही है.
इन दस खिलाड़ियों के अलावा कुछ नाम और भी हैं जो भविष्य में क्रिकेट का सितारा बनने की क्षमता रखते हैं. केकेआर के रिंकू सिंह, राजस्थान रॉयल्स के कुलदीप सेन, सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के ललित यादव जैसे नाम भी इस लिस्ट में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)