advertisement
IPL 2023 के 13वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ तूफानी पारी. रिंकू ने आखिरी ओवर में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के जड़कर गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. IPL इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ, जब कोई टीम आखिरी 5 बॉल पर 5 छक्के जमाकर जीती है. KKR की इस जीत के बाद से रिंकू सिंह के बल्लेबाजी की खूब तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. खुद शाहरुख खान ने रिंकू सिंह की तारीफ की है.
रिंकू सिंह की धाकड़ बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए सुपरस्टार शाहरुख खान ने 'पठान' लुक में उनका एक मॉर्फ्ड फोटो ट्वीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, "झूमे जो रिंकू !!! मेरे प्यारे बच्चों रिंकू सिंह, नितिश राणा और वेंकटेश अय्यर आप शानदार हो. बस खुद पर भरोसा रखो. KKR को बधाई!" शाहरुख का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
रणवीर सिंह ने रिंकू के पांच छक्कों पर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया और ट्विटर पर लिखा- रिंकू!!!!!!!!! रिंकू!!!!!! रिंकू!!!!!! रिंकू!!!!!!!!!!!!!!! ये क्या था!?!?!?!
यहां तक कि आर्यन खान भी इस मैच के बाद रिंकू की तारीफ करते दिखे. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्हें 'बीस्ट' कहा.
शाहरुख की बेटी सुहाना खान ने उनकी तारीफ में स्टोरी पोस्ट की और लिखा- 'अनरियल'.
एक्टर अर्जुन रामपाल ने ट्वीट किया, "ओ माय गॉड, केकेआर #RikuSingh लगातार 5 छक्के. क्या अविश्वसनीय पारी है, ऐसा कुछ भी कभी नहीं देखा. बधाई केकेआर, हैट्रिक, आईपीएल 2023, पागलपन, चेस 200 प्लस."
बॉलीवुड स्टार्स के साथ ही क्रिकेट के दिग्गजों ने भी रिंकू सिंह की बल्लेबाजी की तारीफ की है. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए ट्वीट किया, "रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी बेहद खास थी."
तो वहीं वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, "रिंकू सिंह की जय हो. लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के. इस तरह की बल्लेबाजी अपने बहुत कम ही देखा होगा."
इरफान पठान ने कमेंट्री बॉक्स का एक रिएक्शन वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "क्या जबरदस्त मैच रहा. रिंकू सिंह क्या स्टार है."
बता दें कि गुजरात के खिलाफ कोलकाता को आखिरी ओवर में 29 रन बनाने थे. 20वें ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया. इसके बाद रिंकू सिंह ने लगातार 5 छक्के जड़े. गेंदबाज यश दयाल थे. इस तरह कोलकाता ने आखिरी ओवर में 31 रन बनाकर मैच जीत लिया. रिंकू ने 21 गेंदों पर 48 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)