ADVERTISEMENTREMOVE AD

KKRvsGT: रिंकू सिंह के 6 छक्कों ने पलटी बाजी,गुजरात की झोली से छिना मैच

राशिद खान ने दूसरी पारी के 17वें ओवर में 3 बॉल पर तीन विकेट झटके और मैच का रूख ही बदल दिया.

Published
IPL 2024
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई और दिल्ली पर जीत के बाद गुजरात अपनी तीसरी जीत की दहलीज पर खड़ा था, लेकिन उसकी झोली से रिंकू सिंह ने मैच छिनकर KKR की झोली में डाल दिया. अंतिम ओवर से ठीक पहले यानी 19 ओवर में रिंकू ने एक छक्का और एक चौका लगाया. फिर भी आखिरी ओवर में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत के लिए 29 रन बनाने थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस ओवर की पहली गेंद पर उमेश यादव ने एक रन लिया. अब पांच गेंदों पर 28 रन बनाने थे. गेंद यश दयाल के हाथों में थी, सामने रिंकू सिंह बैटिंग कर रहे थे.

पहली गेंद को उन्होंने लॉन्ग ऑफ पर छक्का लगाया.

दूसरा छक्का स्क्वायर लेग पर बाउंड्री के बाहर भेजा.

तीसरा छक्का लॉन्ग ऑफ के बाहर.

चौथा छक्का लॉन्ग ऑन पर मारा और

आखिरी गेंद को फिर लॉन्ग ऑन के बाहर छक्के के लिए भेज कर कोलकाता को एक रोमांचक यादगार जीत दिला दी.

राशिद खान की हैट्रिक

इससे पहले कोलकाता अपनी ठीक ठाक स्थिति में चल रहा था और धीरे-धीरे ही सही जीत की तरफ बढ़ रहा था. लेकिन, मैच में एक टर्निंग पॉइंट आया जहां गुजरात ने इस मैच पर पूरी तरह अपना नियंत्रण बना लिया.

मैच का 17वां और अपना आखिरी ओवर करने कप्तान राशिद खान आए.

उन्होंने पहली ही गेंद पर आंद्रे रसेल को आउट किया.

दूसरी गेंद पर वो सुनील नरेन को पवेलियन लौटा दिए.

तीसरी गेंद पर पिछले मैच के प्लेयर ऑफ़ द मैच शार्दुल ठाकुर सामने थे लेकिन वो भी राशिद खान की गेंद को नहीं समझ सके और आउट हो गए.

ऐसे समय में जब कोलकाता के सात खिलाड़ी पवेलियन लौट गए और आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन चाहिए थे. तब ये लग नहीं रहा था कि कोलकाता यह मैच जीत सकेगा. लेकिन, रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता को जीत दिला दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×