Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jobs Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aviation सेक्टर में जॉब का सुनहरा मौका,Air India,Jet Airways में हो रही भर्तियां

Aviation सेक्टर में जॉब का सुनहरा मौका,Air India,Jet Airways में हो रही भर्तियां

Air India ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में भर्ती अभियान की शुरुआत की है.

क्विंट हिंदी
जॉब्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Aviation सेक्टर में जॉब का सुनहरा मौका-Air India समेत कई जगह हो रही हैं भर्तियां</p></div>
i

Aviation सेक्टर में जॉब का सुनहरा मौका-Air India समेत कई जगह हो रही हैं भर्तियां

(फोटो- आई-स्टॉक) 

advertisement

एविएशन सेक्टर (Aviation Sector) में जॉब पाने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए यह सुनहरा मौका है. मौजूदा वक्त में एयर इंडिया (Air India), जेट एयरवेज (Jet Airways) में भर्तियां चल रही हैं, जिसमें अप्लाई किया जा सकता है.

एयर इंडिया (Air India)

एयर इंडिया ने दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों में भर्ती अभियान की शुरुआत की है. इसके अलावा कंपनी ने बेंगलुरु में एक और भर्ती अभियान शुरू किया है. एयरलाइन ने शनिवार को एक ट्वीट के जरिए इस अभियान का ऐलान करते हुए कहा कि एयर इंडिया ka आपके उत्साह की तलाश में है. क्रू मेंबर्स के रूप में हमसे जुड़ें और #WingsOfChange के साथ उड़ान भरें.

रिपोर्ट्स के मुताबिक एयर इंडिया जल्द ही अपनी सेवाओं में विस्तार करने के लिए लगभग 300 फ्लाइट्स का ऑर्डर देगी. रिपोर्ट के मुताबिक यह तैयारी टाटा ग्रुप द्वारा एयर इंडिया, विस्तारा, एयर एशिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस को मर्ज करने को लेकर चल रही है.

एयर इंडिया द्वारा चलाई जा रही भर्ती अभियान का असर अन्य एयरलाइनों पर भी पड़ रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भर्तियों का आलम ये है कि शनिवार 2 जुलाई को इंडिगो के ढेर सारे स्टाफ सिक लीव पर चले गए. खबरें छपी हैं कि ये लोग दरअसल दूसरी कंपनियों में इंटरव्यू के लिए गए थे. लेकिन इस मास लीव के कारण उस दिन इंडिगो की 50 फीसदी से ज्यादा फ्लाइट लेट हो गईं.

जेट एयरवेज (Jet Airways)

जेट एयरवेज ने अपनी ऑपरेशनल हायरिंग शुरू की है. उसने अपने पूर्व केबिन क्रू मेंबर्स को भी एयरलाइन में फिर से शामिल होने के लिए कहा है.

पिछले दिनों जेट एयरवेज एयरलाइन के सीईओ संजीव कपूर ने अपने एक ट्वीट में कहा कि पूर्व जेट क्रू को कॉल आउट के साथ, हमारी ऑपरेशनल भर्ती शुरू हो गई है. आने वाले दिनों में पायलटों और इंजीनियरों के लिए भर्ती की शुरुआत करेंगे.

एयरलाइन में केबिन क्रू मेंबर्स के शुरुआती बैच में केवल पूर्व कर्मचारी शामिल होंगे.

जेट एयरवेज ने कहा है कि वो पूर्व केबिन क्रू को वापस आने और भारत की सबसे अच्छी एयरलाइन को फिर से शुरू करने में शामिल होने के लिए बुला रहा है. ''अभी के लिए हम केवल महिला क्रू को ही आमंत्रित कर रहे हैं, स्केल अप होने के बाद कुछ दिनों में पुरुष क्रू की भर्ती शुरू होगी.''

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक संजीव कपूर ने पिछले महीने कहा था कि जेट एयरवेज प्रीमियम और कम लागत वाली सेवाओं की वापसी करने की योजना बना रही है. उन्होंने कहा कि इसमें दो क्लास होगा, जहां बिजनेस क्लास के यात्रियों को मुफ्त भोजन सहित सेवाएं दी जाएंगी, जबकि इकनॉमी क्लास के यात्री भोजन और अन्य सेवाओं के लिए भुगतान करेंगे.

इसके अलावा अरबपति राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air के द्वारा भी इस महीने भर्ती अभियान शुरू किए जाने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT