ADVERTISEMENTREMOVE AD

तापसी पन्नू को मीडिया पर आया गुस्सा, पूछा- ये कैसी रिपोर्टिंग है?

कुछ टीवी चैनल खबर के नाम पर लोगों के सामने कुछ भी दिखा रहे हैं. जिससे लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं. 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने मीडिया पर अपना गुस्सा उतारा है. पिछले कुछ दिनों से भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे हालातों पर कुछ मीडिया संस्थान जिस तरह से रिपोर्टिंग कर कर रहे हैं, उसको लेकर तापसी ने नाराजगी जताई है. तापसी ने ट्विटर पर लिखा है ये किस तरह की रिपोर्टिंग है, क्या हम इतने भ्रमित हैं, यहां जबरदस्ती ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि भ्रमित हो जाएं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
पहले पुलवामा हमला, उसके बाद भारतीय वायुसेना का एयर स्ट्राइक और अब अभिनंदन वर्तमान को लेकर जिस तरह से मीडिया में खबरें चलाई जा रही हैं, उसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में भी गुस्सा है. कुछ टीवी चैनल खबर के नाम पर लोगों के सामने कुछ भी दिखा रहे हैं. जिससे लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं. 

आनंद महिंद्रा ने भी जाहिर किया था गुस्सा

तापसी पन्नू ही नहीं इससे पहले आनंद महिंद्रा ने भी न्यूज चैनलों पर गुस्सा जाहिर किया था. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के अभिनंदन वर्तमान को छोड़ने के ऐलान के तुरंत बाद चैनलों ने चिल्लाना शुरू कर दिया था कि दबाव में झुक गया पाकिस्तान, अभिनंदन को छोड़ने को मजबूर हुआ पाकिस्तान.

जिसके बाद आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, ''अभी वायुसेना का जांबाज सुरक्षित भारत नहीं पहुंचा और सबका मुख्य लक्ष्य होना चाहिए कि अपने वीर सैनिक को सुकुशल देश पहुंचने दें. अभी सेलिब्रेशन का वक्त नहीं आया है. अरनब प्लीज हमें हर हालत में संयम रखना चाहिए.''

ये भी पढ़ें-

आनंद महिंद्रा ने गैर जिम्‍मेदार न्यूज चैनलों से कहा-शर्म करो

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव है और दूसरी तरफ कुछ न्यूज चैनल लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं. चैलनों में बैठे गेस्ट बार-बार युद्ध की बात करते हैं. यही नहीं भारत के जांबाज पायलट अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के कब्जे में रहते हुए भी अपना नाम बताने के अलावा कोई जानकारी नहीं दी, लेकिन भारत के न्यूज चैनलों ने उनकी और उनके परिवार की पूरी जानकारी खोल दी. लेकिन इन चैनलों को कौन समझाए. मीडिया की हरकतों पर सोशल मीडिया में खासतौर पर रह रहकर गुस्सा बताया जा रहा है.

फाइटर पायलट का ‘अभिनंदन’, बॉर्डर पर तिरंगा लेकर पहुंचे लोग

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×