advertisement
किसी भी पार्टी के सरकार न बना पाने के बाद अब महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की थी, जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूरी दे दी है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी को बहुमत न मिलने के कारण अभी तक सरकार नहीं बन पाई, और अब राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया है. कई यूजर्स ने पार्टियों की स्थिति पर भी तंज कसा है.
एक यूजर ने लिखा, ‘महाराष्ट्र में सरकार का मुद्दा टीम इंडिया के नंबर 4 प्लेयर जैसी है. कई ऑप्शन हैं, लेकिन भरोसे लायक कोई नहीं.’
एक ने लिखा, ‘महाराष्ट्र में नो सीएम नवंबर.’
वहीं कई यूजर्स ने अनिल कपूर को भी ऑप्शन बताया. याद हो तो 2001 में आई फिल्म ‘नायक’ में अनिल कपूर महाराष्ट्र के सीएम बनते हैं. कई यूजर्स ने अनिल कपूर को भी मुख्यमंत्री पद के लिए खड़ा करने का ऑप्शन दे डाला.
राज्यपाल ने पहली बीजेपी और फिर शिवसेना को सरकार बनाने का न्योता दिया था. आखिर में कल रात राज्यपाल ने एनसीपी को आज रात 8.30 बजे तक का समय दिया था लेकिन ये समय सीमा पूरी होने से पहले से राज्यपाल ने राष्ट्रपति शासन की सिफारिश कर दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)