Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेगन के खुलासे पर सेरेना-दोस्त रंगभेद मैंने भी सहा,हैरिस का सपोर्ट

मेगन के खुलासे पर सेरेना-दोस्त रंगभेद मैंने भी सहा,हैरिस का सपोर्ट

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी और लेखक मीना हैरिस ने भी मेगन मार्कल को लेकर ट्वीट किया है.

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Updated:
मेगन मार्कल ने ओपरा विनफ्रे के साथ इंटरव्यू में शाही परिवार को लेकर कई खुलासे किए
i
मेगन मार्कल ने ओपरा विनफ्रे के साथ इंटरव्यू में शाही परिवार को लेकर कई खुलासे किए
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी का ओपरा विनफ्रे के साथ इंटरव्यू आने के बाद से दोनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. इस इंटरव्यू में मेगन मार्कल ने ब्रिटेन के शाही परिवार को लेकर कई राज खोले हैं. मेगन ने बताया कि कैसे राजघराने से जुड़ने के बाद उनकी जिंदगी में परेशानियां आ गईं और वो खुद को अकेला महसूस करने लगीं. मेगन के खुलासे के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर सेलेब्स से लेकर यूजर्स का साथ मिला है.

टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने ट्वीट कर मेगन मार्कल को सपोर्ट किया है. सेरेना ने लिखा,

“मेगन, मेरी दोस्त ने अपनी जिंदगी कंपैशन के साथ जी है. वो मुझे रोज अच्छा इंसान बनने के लिए प्रेरित करती हैं. उनके शब्द बयां करते हैं कि उन्होंने कितना दर्द सहा है.”

खुद कई बार सेक्सिज्म और रेसिज्म का शिकार हो चुकीं सेरेना ने आगे कहा, “मैं चाहती हूं कि मेगन की बेटी, मेरी बेटी और आपकी बेटी ऐसे समाज में पलें, जहां सम्मान हो.”

मार्टिन लूथर किंग जूनियर की बेटी बर्निस किंग ने ट्विटर पर लिखा कि “रॉयल्टी रेसिज्म की तबाही से बचने के लिए एक ढाल नहीं है.”

अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी और लेखक मीना हैरिस ने भी मेगन मार्कल को लेकर ट्वीट किया है. एक ट्वीट में उन्होंने मार्कल के ही शब्द लिखे, “मेगन मार्कल: मैं अभी भी खड़ी हूं.”

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में अपनी कविता से दुनियाभर में छाने वालीं अमांडा गॉरमैन ने इस इंटरव्यू पर लिखा, “मेगन की ताकत निश्चित रूप से हर जगह परिवार को फिर से परिभाषित करेगी.”

‘जेन द वर्जिन’ स्टार एक्टर जस्टिन बल्डोनी ने भी लिखा, “मैं मेगन मार्कल के साथ हूं.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया यूजर्स ने की मेगन की तारीफ

सोशल मीडिया ट्विटर पर मेगन मार्कल और प्रिंस हैरी के इंटरव्यू को लेकर लाखों ट्वीट्स किए जा रहे हैं. ज्यादातर लोगों ने मेगन मार्कल का समर्थन किया है.

प्रिंस हैरी और मेगन मार्कल ने शाही परिवार से अलग होने के लिए पिछले साल जनवरी में औपचारिक समझौते पर साइन किए थे. इसके बाद से वो शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य नहीं रहे थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 Mar 2021,12:29 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT