advertisement
पीएम नरेंद्र मोदी ने राजपथ पर चल रहे हुनर हाट में हिस्सा लिया और वहां कलाकारों की कला की सराहना की और कई चीजें अपने हाथ से परखकर देखीं. इस हुनर हाट में देशभर के कारीगर और आर्टिस्ट आए हैं, जो अपनी कला और संस्कृति को यहां दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने हाट में लिट्टी-चोखे का भी लुत्फ उठाया, जो बिहार का पसंदीदा व्यंजन है. जिसके बाद ट्विटर पर बिहार चुनावों की चर्चा शुरू हो गई है.
एक यूजर ने लिखा, ‘बिहार चुनाव कुछ महीनों में हैं और लोगों ने ये दिखाते हुए फोटो भी पोस्ट करनी शुरू कर दी है कि उन्हें लिट्टी-चोखा कितना पसंद है. अगले साल, केरल और पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा चुनाव हैं.’
एक यूजर ने दिल्ली चुनाव में हार पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘लोग कह रहे हैं कि पीएम लिट्टी-चोखा इसलिए खा रहे हैं क्योंकि बिहार चुनाव आ रहे हैं. तो सर, दिल्ली चुनाव से पहले चांदनी चौक के छोले-भटूरे क्यों नहीं खाए.’
राष्ट्रीय जनता दल ने भी पीएम की फोटो पर लिखा, ‘डियर पीएम, ये देखकर अच्छा लगा कि आपको लिट्टी-चोखा पसंद है. आपसे निवेदन है कि बिहार के विकास के लिए फंड्स भी दे दीजिए.’
बिहार में इस साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. एक के बाद एक राज्यों में मिलती हार के बाद बीजेपी बिहार में जरूर जीतना चाहेगी. हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों बीजेपी को 70 में से केवल 8 सीटें मिली हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)