Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Khullam khulla  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Socialbaazi Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वीडियोः जब ग्रेजुएट मजदूर ने इंग्लिश बोलकर रिपोर्टर को चौंका दिया

वीडियोः जब ग्रेजुएट मजदूर ने इंग्लिश बोलकर रिपोर्टर को चौंका दिया

मजदूर ने बताया कि उसने बिहार के भागलपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है

क्विंट हिंदी
सोशलबाजी
Published:
मजदूर ने बताया कि इसने बिहार के भागलपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है
i
मजदूर ने बताया कि इसने बिहार के भागलपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है
(फोटो: Screenshot)

advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक रिपोर्टर मजदूरों से रोजगार और उनकी समस्याओं को लेकर सवाल कर रहा है. तभी भीड़ में खड़ा एक मजदूर इंग्लिश में सवालों के जवाब देकर रिपोर्टर के साथ-साथ वहां मौजूद तमाम लोगों को हैरान कर देता है. मजदूर ने बताया कि उसने बिहार की भागलपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.

ये वीडियो दी लल्लनटॉप का है जो 2019 लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए चुनावी कवरेज कर रहा था. इस दौरान लल्लनटॉप के रिपोर्टर को ये मजदूर मिला. इस मजदूर ने इंग्लिश में जो कहा, वो हम आपको हिंदी में बताते हैं.

मजदूर ने कहा, ‘‘मैं काम करना चाहता हूं. मैं मोदी को कहना चाहता हूं कि हमें काम करने दें.’’

नरेंद्र मोदी सरकार के कामों की चर्चा करते हुए इस मजदूर ने कहा कि सरकार ने रोजगार पैदा करने के लिए कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में काम ढूंढने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

मजदूर ने इंग्लिश में और क्या कहा पढ़िए-

‘‘मुझे रोज काम नहीं मिलता. लोग बिना खाना खाए सोते हैं. मोदी सरकार रोजगार पैदा करने के लिए क्या कर रही है?’’

वीडियो देखें:

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘‘इंदिरा के टाइम पर रोजगार अच्छा था’’-मजदूर

मजदूर ने कहा, इंदिरा के टाइम पर रोजगार अच्छा था. जगह, काम, पोजीशन सब अच्छा था लेकिन अब वैसा नहीं है. लेकिन मजदूर ने ये भी कहा कि मोदी जी आज के टाइम में सही हैं और इंदिरा पुराने टाइम में सही थीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT