advertisement
यूपी की आईएएस अफसर बी. चंद्रकला ने अपने लिंक्ड-इन अकाउंट पर एक कविता लिखी है. इस कविता के जरिए चंद्रकला ने अपने खिलाफ हुए छापेमारी पर तंज कसा है. कविता की आखिरी लाइन में उन्होंने लिखा कि ‘छुओ ना मेरी हस्ती को, फूंक दूंगी तेरी बस्ती को.’
सीबीआई ने नए साल के पहले हफ्ते में यूपी कैडर की 2008 बैच की सबसे चर्चित महिला आईएएस अफसर बी. चंद्रकला के लखनऊ वाले घर पर छापा मारा था. चंद्रकला अपने फैंस के बीच दबंग अफसर के तौर पर मशहूर हैं, इसके चलते उनके ऊपर मारे गए छापे वायरल हो गए.
सीबीआई ने छापे में घर की तलाशी के साथ-साथ सोफे, बेड और छतों की सीलिंग खोल कर तलाशी ले डाली. एजेंसी का दावा था कि टीम ने घर से कअहम दस्तावेज भी जब्त किए हैं. चंद्रकला पर हमीरपुर में कलेक्टर रहते हुए अवैध खनन और अपने चहेतों को खनन पट्टे देने का आरोप है.
आरोपों के मुताबिक, IAS अफसर चंद्रकला ने तमाम नियमों की अनदेखी करते हुए जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग के खनन के पट्टे दिए थे, जबकि ये ई-टेंडर के जरिए दिए जाने चाहिए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)